हरियाणा में 2.84 लाख ने दी 10वीं की बोर्ड परीक्षा:सोनीपत में टीचरों ने दूध के साथ पहुंचाई पर्चियां; सेंटर के पास थी इको वैन

हरियाणा में 2.84 लाख ने दी 10वीं की बोर्ड परीक्षा:सोनीपत में टीचरों ने दूध के साथ पहुंचाई पर्चियां; सेंटर के पास थी इको वैन

हरियाणा में सोमवार को यानि आज 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का सामाजिक विज्ञान का पेपर हुआ। जिसमें करीब 2.84 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए। वहीं अभी तक हुई बोर्ड परीक्षाओं में 481 नकलची पकड़े जा चुके हैं। नकल को रोकने के लिए सख्त कदम भी उठाए गए हैं। इस सोनीपत में फिर से नकल का खेल उजागर हुआ। यहां टीचर ही दूध की थैली के साथ नकल की पर्चियां पहुंचाते दिखाई दिए। सोनीपत में 10वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान गांव खेड़ी गुर्जर के स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पर सरेआम नकल पहुंचाई गई। राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एग्जाम सेंटर के नजदीक एक इक्को वैन में बैठे टीचरों द्वारा नकल की पर्चियां तैयार की गई। वैन में कुछ युवक भी मौजूद थे। यहां तैयार की गई नकल की पर्चियों को दूध की थैली के साथ गेट से कमरों में परीक्षा दे रहे बच्चों तक पहुंचाया गया। ऑडियो वीडियो सामने आया इस दौरान सामने आया कि नकल करवाने वाला मास्टर मोबाइल पर एग्जाम सेंटर के अंदर संपर्क साध रहे थे। उसका एक ऑडियो वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहा हैं कि कभी नकल निकाल कर फेंक दें और अकेले ही दूध की थैली लेकर चला जाए। नक़ल कराने वाले गिरोह को रोकने के लिए पुलिस की ओर से यहां कोई सख्ती नहीं की गई। ड्यूटी में कोताही बरतने पर 51 पर्यवेक्षक रिलीव हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में अब तक करवाई गई सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाओं में कुल 481 नकलची पकड़े जा चुके हैं। ड्यूटी में कोताही बरतने पर 51 पर्यवेक्षक, 2 लिपिक व एक प्रमुख केंद्र अधीक्षक को रिलीव किया गया है। नकल को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर तैनात स्टाफ को सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सेंटरों के बाहर पुलिस का पहरा भी लगाया गया है। 3 जिलों के नोडल अधिकारी बदले हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने तीन जिलों के नोडल अधिकारी बदले हैं। नकल की रोकथाम के लिए प्रदेश के सभी 22 जिलों में बोर्ड से उच्च अधिकारियों को नियुक्त किया गया था। लेकिन अब सोनपत, पलवल व यमुनानगर जिले के नोडल अधिकारी को बदल दिया गया है। बोर्ड प्रशासन इस तबादले के पीछे प्रशासनिक कारण बता रहा है। 10वीं की 19 व 12वीं की 29 मार्च तक चलेगी परीक्षा बता दें कि, हरियाणा में कक्षा 12 की परीक्षाएं 27 फरवरी और कक्षा 10 की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू हुई थीं। कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा 19 मार्च और कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा 29 मार्च को होगी। परीक्षाएं केंद्रों पर दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम साढ़े 3 बजे तक आयोजित की जाती हैं। 5.16 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त स्कूल ) की वार्षिक परीक्षाओं में प्रदेशभर से कुल 5 लाख 16 हजार 787 (रेगुलर के 475620 व डिस्टेंड के 41167) परीक्षार्थी शामिल हैं। जिसमें से 2 लाख 72 हजार 421 लड़के व 2 लाख 44 हजार 366 लड़कियां हैं। शैक्षणिक में 10वीं कक्षा के 277460 तथा 12वीं के 198160 परीक्षार्थी शामिल हैं। वहीं मुक्त स्कूल परीक्षा में 10वीं के 15935 तथा 12वीं के 25232 परीक्षार्थी शामिल हैं। हरियाणा में सोमवार को यानि आज 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का सामाजिक विज्ञान का पेपर हुआ। जिसमें करीब 2.84 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए। वहीं अभी तक हुई बोर्ड परीक्षाओं में 481 नकलची पकड़े जा चुके हैं। नकल को रोकने के लिए सख्त कदम भी उठाए गए हैं। इस सोनीपत में फिर से नकल का खेल उजागर हुआ। यहां टीचर ही दूध की थैली के साथ नकल की पर्चियां पहुंचाते दिखाई दिए। सोनीपत में 10वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान गांव खेड़ी गुर्जर के स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पर सरेआम नकल पहुंचाई गई। राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एग्जाम सेंटर के नजदीक एक इक्को वैन में बैठे टीचरों द्वारा नकल की पर्चियां तैयार की गई। वैन में कुछ युवक भी मौजूद थे। यहां तैयार की गई नकल की पर्चियों को दूध की थैली के साथ गेट से कमरों में परीक्षा दे रहे बच्चों तक पहुंचाया गया। ऑडियो वीडियो सामने आया इस दौरान सामने आया कि नकल करवाने वाला मास्टर मोबाइल पर एग्जाम सेंटर के अंदर संपर्क साध रहे थे। उसका एक ऑडियो वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहा हैं कि कभी नकल निकाल कर फेंक दें और अकेले ही दूध की थैली लेकर चला जाए। नक़ल कराने वाले गिरोह को रोकने के लिए पुलिस की ओर से यहां कोई सख्ती नहीं की गई। ड्यूटी में कोताही बरतने पर 51 पर्यवेक्षक रिलीव हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में अब तक करवाई गई सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाओं में कुल 481 नकलची पकड़े जा चुके हैं। ड्यूटी में कोताही बरतने पर 51 पर्यवेक्षक, 2 लिपिक व एक प्रमुख केंद्र अधीक्षक को रिलीव किया गया है। नकल को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर तैनात स्टाफ को सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सेंटरों के बाहर पुलिस का पहरा भी लगाया गया है। 3 जिलों के नोडल अधिकारी बदले हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने तीन जिलों के नोडल अधिकारी बदले हैं। नकल की रोकथाम के लिए प्रदेश के सभी 22 जिलों में बोर्ड से उच्च अधिकारियों को नियुक्त किया गया था। लेकिन अब सोनपत, पलवल व यमुनानगर जिले के नोडल अधिकारी को बदल दिया गया है। बोर्ड प्रशासन इस तबादले के पीछे प्रशासनिक कारण बता रहा है। 10वीं की 19 व 12वीं की 29 मार्च तक चलेगी परीक्षा बता दें कि, हरियाणा में कक्षा 12 की परीक्षाएं 27 फरवरी और कक्षा 10 की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू हुई थीं। कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा 19 मार्च और कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा 29 मार्च को होगी। परीक्षाएं केंद्रों पर दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम साढ़े 3 बजे तक आयोजित की जाती हैं। 5.16 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त स्कूल ) की वार्षिक परीक्षाओं में प्रदेशभर से कुल 5 लाख 16 हजार 787 (रेगुलर के 475620 व डिस्टेंड के 41167) परीक्षार्थी शामिल हैं। जिसमें से 2 लाख 72 हजार 421 लड़के व 2 लाख 44 हजार 366 लड़कियां हैं। शैक्षणिक में 10वीं कक्षा के 277460 तथा 12वीं के 198160 परीक्षार्थी शामिल हैं। वहीं मुक्त स्कूल परीक्षा में 10वीं के 15935 तथा 12वीं के 25232 परीक्षार्थी शामिल हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर