हरियाणा में JE-लाइनमैन के पीछे डंडा लेकर दौड़ी महिला:बोली- यहां से चला जा;बकाया बिजली बिल की जांच करने पहुंची थी टीम

हरियाणा में JE-लाइनमैन के पीछे डंडा लेकर दौड़ी महिला:बोली- यहां से चला जा;बकाया बिजली बिल की जांच करने पहुंची थी टीम

हरियाणा के चरखी दादरी में बिजली चोरी की जांच के लिए गई बिजली विभाग की टीम पर एक महिला और उसके बेटे ने हमला कर दिया। घटना में जूनियर इंजीनियर (JE) घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला बिजली विभाग के अधिकारियों की ओर डंडा लेकर भागती दिखाई दे रही है। वीडियो में महिला अधिकारियों को धमकाते हुए कह रही है “तू चला जा यहां से”। टीम के कर्मचारियों को अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा। झोझू कलां थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वे अपना कर्तव्य निभा रहे थे और ऐसी घटनाएं कानून व्यवस्था के लिए चुनौती हैं। बकाया बिजली बिल की जांच का कार्य सौंपा था
जेई मिनय कुमार ने बताया कि निगम द्वारा उन्हें गांव मौड़ी, बलकरा, घसौला और रामनगर में मीटर फॉल्ट व बकाया बिजली बिल की जांच का कार्य सौंपा गया था। टीम जब गांव मौड़ी में डोर-टू-डोर जांच कर रही थी, तब बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया। जैसे ही टीम ने चोरी का वीडियो बनाना शुरू किया, एक महिला और उसके बेटे ने डंडों से हमला कर दिया। पुलिस कार्रवाई झोझू कलां थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि पीड़ित जेई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी महिला और उसके बेटे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वीडियो में हुई बातचीत: महिला: (गुस्से में) “तू यहां से चला जा!” अधिकारी: “इस महिला ने मुझ पर डंडे से हमला किया है। इनका मीटर उखड़ा हुआ है, बाहर से डोरी लगा रखी थी।” महिला: (वीडियो रिकॉर्डिंग देखकर) “रिकॉर्डिंग बना मेरी… रिकॉर्डिंग बना मेरी!” अधिकारी: (पीछे हटते हुए) “आपने मुझे डंडे मारे हैं।” महिला: “तू खुद भाग रहा है। मैंने कुछ नहीं किया।” अधिकारी: “आपने मुझे डंडे मारे हैं।” महिला: “हां, मैंने तुझे डंडा मारा है। करा तेरे अधिकारियों से बात, करा!” (फिर से डंडा उठाते हुए) “तू चला जा यहां से… मेरे हाथ से और पिटेगा!” इस दौरान अधिकारी अपनी जान बचाने के लिए मौके से भाग जाते हैं। हरियाणा के चरखी दादरी में बिजली चोरी की जांच के लिए गई बिजली विभाग की टीम पर एक महिला और उसके बेटे ने हमला कर दिया। घटना में जूनियर इंजीनियर (JE) घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला बिजली विभाग के अधिकारियों की ओर डंडा लेकर भागती दिखाई दे रही है। वीडियो में महिला अधिकारियों को धमकाते हुए कह रही है “तू चला जा यहां से”। टीम के कर्मचारियों को अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा। झोझू कलां थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वे अपना कर्तव्य निभा रहे थे और ऐसी घटनाएं कानून व्यवस्था के लिए चुनौती हैं। बकाया बिजली बिल की जांच का कार्य सौंपा था
जेई मिनय कुमार ने बताया कि निगम द्वारा उन्हें गांव मौड़ी, बलकरा, घसौला और रामनगर में मीटर फॉल्ट व बकाया बिजली बिल की जांच का कार्य सौंपा गया था। टीम जब गांव मौड़ी में डोर-टू-डोर जांच कर रही थी, तब बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया। जैसे ही टीम ने चोरी का वीडियो बनाना शुरू किया, एक महिला और उसके बेटे ने डंडों से हमला कर दिया। पुलिस कार्रवाई झोझू कलां थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि पीड़ित जेई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी महिला और उसके बेटे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वीडियो में हुई बातचीत: महिला: (गुस्से में) “तू यहां से चला जा!” अधिकारी: “इस महिला ने मुझ पर डंडे से हमला किया है। इनका मीटर उखड़ा हुआ है, बाहर से डोरी लगा रखी थी।” महिला: (वीडियो रिकॉर्डिंग देखकर) “रिकॉर्डिंग बना मेरी… रिकॉर्डिंग बना मेरी!” अधिकारी: (पीछे हटते हुए) “आपने मुझे डंडे मारे हैं।” महिला: “तू खुद भाग रहा है। मैंने कुछ नहीं किया।” अधिकारी: “आपने मुझे डंडे मारे हैं।” महिला: “हां, मैंने तुझे डंडा मारा है। करा तेरे अधिकारियों से बात, करा!” (फिर से डंडा उठाते हुए) “तू चला जा यहां से… मेरे हाथ से और पिटेगा!” इस दौरान अधिकारी अपनी जान बचाने के लिए मौके से भाग जाते हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर