हरियाणा में UG में दाखिले के लिए फिर खुला पोर्टल:14 अगस्त तक ओपन फिजिकल काउंसिलिंग से एडमिशन; कॉलेजों ने भेजी थी डिमांड

हरियाणा में UG में दाखिले के लिए फिर खुला पोर्टल:14 अगस्त तक ओपन फिजिकल काउंसिलिंग से एडमिशन; कॉलेजों ने भेजी थी डिमांड

हरियाणा के विभिन्न कालेजों में अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए हायर एजुकेशन विभाग द्वारा दोबारा से दाखिला पोर्टल खोला है। 14 अगस्त तक अब ओपन फिजिकल काउंसिलिंग के जरिये सीटें भरी जाएंगी। इससे अभी तक दाखिले से वंचित विद्यार्थियों के लिए दाखिला लेने का यह अंतिम मौका है। जून माह में प्रदेश भर के 345 सरकारी और प्राइवेट कालेजों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए थे। इसके बाद दो मेरिट लिस्ट लगी और बाद में ओपन फिजिकल काउंसिलिंग चली। इसके बावजूद भी कालेजों में 20 प्रतिशत के करीब सीटें खाली बच गई। 30 जुलाई को दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो गई और रेगुलर कक्षाएं शुरू हो गई। लेकिन कुछ कालेजों द्वारा दोबारा से दाखिला पोर्टल खोलने की डिमांड भेजी गई। इस पर हायर एजुकेशन विभाग द्वारा दोबारा से पोर्टल खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। अब 14 अगस्त तक प्रतिदिन कालेज स्तर पर ओपन फिजिकल काउंसिलिंग होगी और सीट भरी जाएंगी। जींद के राजकीय कालेज में खाली बची सीटें सफीदों राजकीय कालेज में खाली सीट जीन्द के राजकीय कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर सत्यवान मालिक ने कहा कि कुछ कालेजों द्वारा दोबारा से दाखिला पोर्टल खोलने की डिमांड भेजी गई थी, जिसके बाद अब दोबारा से पोर्टल खोला गया है। जो भी विद्यार्थी अभी तक दाखिला नहीं ले पाया है, वह समय रहते अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं। हरियाणा के विभिन्न कालेजों में अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए हायर एजुकेशन विभाग द्वारा दोबारा से दाखिला पोर्टल खोला है। 14 अगस्त तक अब ओपन फिजिकल काउंसिलिंग के जरिये सीटें भरी जाएंगी। इससे अभी तक दाखिले से वंचित विद्यार्थियों के लिए दाखिला लेने का यह अंतिम मौका है। जून माह में प्रदेश भर के 345 सरकारी और प्राइवेट कालेजों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए थे। इसके बाद दो मेरिट लिस्ट लगी और बाद में ओपन फिजिकल काउंसिलिंग चली। इसके बावजूद भी कालेजों में 20 प्रतिशत के करीब सीटें खाली बच गई। 30 जुलाई को दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो गई और रेगुलर कक्षाएं शुरू हो गई। लेकिन कुछ कालेजों द्वारा दोबारा से दाखिला पोर्टल खोलने की डिमांड भेजी गई। इस पर हायर एजुकेशन विभाग द्वारा दोबारा से पोर्टल खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। अब 14 अगस्त तक प्रतिदिन कालेज स्तर पर ओपन फिजिकल काउंसिलिंग होगी और सीट भरी जाएंगी। जींद के राजकीय कालेज में खाली बची सीटें सफीदों राजकीय कालेज में खाली सीट जीन्द के राजकीय कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर सत्यवान मालिक ने कहा कि कुछ कालेजों द्वारा दोबारा से दाखिला पोर्टल खोलने की डिमांड भेजी गई थी, जिसके बाद अब दोबारा से पोर्टल खोला गया है। जो भी विद्यार्थी अभी तक दाखिला नहीं ले पाया है, वह समय रहते अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर