हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है। चुनाव के लिए 5 सितंबर से नामांकन शुरू होंगे। जिसे देखते हुए भाजपा और कांग्रेस समेत बाकी दलों ने उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करनी शुरू कर दी है। इसके अलावा भाजपा से सीएम नायब सैनी और कांग्रेस से भूपेंद्र हुड्डा एवं कुमारी सैलजा लगातार रैलियां कर रहे हैं। भाजपा ने टिकट फाइनल करने के लिए 23-24 अगस्त को गुरुग्राम में प्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग बुला ली है। 2 दिन की मीटिंग में सभी 90 सीटों पर भाजपा के टिकट फाइनल किए जाएंगे। हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है। चुनाव के लिए 5 सितंबर से नामांकन शुरू होंगे। जिसे देखते हुए भाजपा और कांग्रेस समेत बाकी दलों ने उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करनी शुरू कर दी है। इसके अलावा भाजपा से सीएम नायब सैनी और कांग्रेस से भूपेंद्र हुड्डा एवं कुमारी सैलजा लगातार रैलियां कर रहे हैं। भाजपा ने टिकट फाइनल करने के लिए 23-24 अगस्त को गुरुग्राम में प्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग बुला ली है। 2 दिन की मीटिंग में सभी 90 सीटों पर भाजपा के टिकट फाइनल किए जाएंगे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा पेंशन घोटाले में पुलिस की लापरवाही:सीबीआई ने हाईकोर्ट में दायर की रिपोर्ट, आर्थिक अपराध शाखा की ली जाए मदद
हरियाणा पेंशन घोटाले में पुलिस की लापरवाही:सीबीआई ने हाईकोर्ट में दायर की रिपोर्ट, आर्थिक अपराध शाखा की ली जाए मदद हरियाणा में पेंशन घोटाले को लेकर सीबीआई ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश करते हुए हरियाणा पुलिस की जांच पर गंभीर सवाल उठाए हैं। रिपोर्ट में इसे बेपरवाही और अपर्याप्त जांच करार देते हुए कहा गया है कि इस घोटाले में राज्य के कई उच्चाधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों रुपए का गबन हुआ है। 2017 में याची राकेश बैंस और सुखविंद्र सिंह ने वकील प्रदीप रापड़िया के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि मृत लोगों के नाम पर पेंशन बांटी जा रही है, जिसमें म्युनिसिपल कमेटी के प्रधान, पार्षद, सेक्रेटरी और जिला समाज कल्याण अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है। सीबीआई की जांच में पता चला कि घोटाले में शामिल अफसरों ने मृत लाभार्थियों के नाम पर पेंशन जारी की और रिकवरी का दावा भी किया, लेकिन जब सीबीआई ने लाभार्थियों के परिजनों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उन्हें न तो पेंशन मिली और न ही कोई पैसा जमा करवाया। 50312 लाभार्थियों की हो चुकी मौत रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि 17094 पेंशन लाभार्थी गायब हैं और 50312 लाभार्थियों की मृत्यु हो चुकी है। सीबीआई ने सुझाव दिया कि इस मामले में हर जिले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और घोटाले में लिप्त अफसरों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाया जाना चाहिए। सीबीआई ने सिफारिश की है कि जांच में एसीबी और आर्थिक अपराध शाखा की मदद ली जाए और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ विभागीय एवं आपराधिक कार्रवाई हो।
फ़रीदाबाद NHM कर्मचारियों हड़ताल जारी:आदेशों की जलाई प्रतियां, मांग पूरी नहीं होने पर सरकार के विरुद्ध वोट की ली शपथ
फ़रीदाबाद NHM कर्मचारियों हड़ताल जारी:आदेशों की जलाई प्रतियां, मांग पूरी नहीं होने पर सरकार के विरुद्ध वोट की ली शपथ हरियाणा के फरीदाबाद जिले में नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों की हड़ताल आज छठे दिन भी जारी रही। जहां एक तरफ सरकार से कर्मचारियों को कोई आश्वासन नहीं मिल रहा। वहीं कर्मचारी भी दृढ़ता के साथ एकजुट होकर हड़ताल जारी रखे हुए हैं। इन कर्मचारियों की मुख्य मांग उन्हें नियमित करने की है। इसके अलावा वह कोई समझौता नहीं करना चाहते। जिसके चलते आज उन्होंने 2017 सर्विस रूल के आदेशों की प्रतियों को जलाया वहीं उन्होंने सामूहिक रूप से शपथ भी ली। सरकार के विरूद्ध वोट डालने की ली शपथ हड़ताल पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों ने कहा यदि सरकार ने उन्हें नियमित नहीं किया तो आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने परिवार और रिश्तेदारों समेत 10 लाख का वोट बैंक रखने वाले 18000 कर्मचारी सरकार के विरुद्ध वोट करेंगे। वहीं उन्होंने अपनी शपथ में यह भी कहा कि यदि सरकार उन्हें नियमित करने की मांग मान लेती है तो वह सरकार को तीसरी बार वापस लाने के लिए जी जान से मेहनत करेंगे। सभी NHM पिछले 3 साल से अपनी मांगों को लेकर के सीएमओ दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उनकी तरफ से कोई संतुष्टि वाला जवाब नहीं मिला। जब तक सरकार हमारी मांगों को लिखित में पूरा करने की बात नही कहती तब तक हड़ताल खत्म नहीं होगा। क्योंकि पिछले 3 साल से NHM कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा था।
करनाल में कांग्रेस की संदेश पदयात्रा आज:कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला व बिजेंद्र सिंह होंगे शामिल, 14 जगह होगा स्वागत
करनाल में कांग्रेस की संदेश पदयात्रा आज:कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला व बिजेंद्र सिंह होंगे शामिल, 14 जगह होगा स्वागत हरियाणा के करनाल में आज कांग्रेस की संदेश यात्रा पहुंचेगी। इस यात्रा में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रणदीप सूरजेवाला, लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा, और पूर्व सांसद बिजेंद्र सिंह शामिल होंगे।
यात्रा का करनाल में भव्य स्वागत करने की तैयारियां जोरों पर हैं, और स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। 14 जगहों पर होगा स्वागत
हरियाणा महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव और हरियाणा लोकसभा एवं विधानसभा मेनिफेस्टो कमेटी की सदस्य निशा जोगिंद्र नली ने बताया कि यात्रा के स्वागत के लिए करनाल में 14 प्रमुख स्थलों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
यात्रा का प्रारंभ राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पार्पण से होगा, जिसमें कुमारी सैलजा, रणदीप सूरजेवाला और बिजेंद्र सिंह शामिल होंगे। इसके बाद यात्रा का काफिला बाइकों के साथ कंबोज धर्मशाला से शुरू होगा।
यात्रा का मार्ग घंटाघर, सब्जी मंडी, हॉस्पिटल चौक, और कुंजपुरा रोड होते हुए शहीद मदन लाल ढींगडा जी स्मारक स्थल पर समाप्त होगा। निशा जोगिंद्र नली ने बताया कि इस स्थल पर यात्रा का समापन भव्य स्वागत के साथ होगा। भाजपा पर कसा तंज
निशा जोगिंद्र नली ने कहा कि इस पदयात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में बीजेपी ने हरियाणा को पीछे धकेला है और तानाशाही को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कांग्रेस की ओर से भरोसा जताया कि पार्टी आगामी चुनावों में 75 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी और आम आदमी की आवाज को मजबूती से उठाएगी।