<p style=”text-align: justify;”><strong>Illegal Liquor Supply in Delhi:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव की अधिसूचना वे बाद, जहां राजनीतिक दलों में सरगर्मियां बढ़ गयी हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अवैध शराब के कारोबारी भी इस लोकतंत्र के महापर्व को एक मौके के रूप में देखते हुए चुनावों में खपाने के लिए हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी कर दिल्ली लेकर आ रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस भी मुस्तैदी से शराब तस्करों पर पैनी निगाह रख कर उनकी धर-पकड़ कर रही है. इसी कड़ी में पश्चिमी जिला के ख्याला थाना की पुलिस टीम ने अवैध शराब के दो तस्करों को गिरफ्तार करने में कमायाबी पाई, जो हरियाणा से अवैध शराब की भारी खेप लेकर दिल्ली पहुंचे थे.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>80 Cartons, containing 4000 quarters of illegal liquor, recovered by PS Khyala, West district <br /><br />👉🏻 *_Two suppliers of illegal liquor, namely Vishal @ Banka and Vipin arrested_* <br />👉🏻 *_One Eeco car (Used for transportation of liquor) seized_* <a href=”https://t.co/XrNejAS2UG”>pic.twitter.com/XrNejAS2UG</a></p>
— DCP West Delhi (@DCPWestDelhi) <a href=”https://twitter.com/DCPWestDelhi/status/1877895249378353652?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 11, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’थाना स्तर पर टीमों का किया गया है गठन'</strong><br />डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि, हाल के दिनों में अवैध शराब तस्करी के मामलों और चुनाव के मद्देनजर जिले की पुलिस को तस्करी समेत संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिए निर्देशित किया गया था. जिसके लिए थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया है. इसी कड़ी में एसीपी तिलक नगर सुरेंद्र कुमार की देखरेख और एसएचओ ख्याला विनोद कुमार के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप और कॉन्स्टेबल प्रकाश एवं अन्य की टीम का गठन किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध ईको वैन को पीछा कर दबोचा</strong><br />टीम खास तौर पर रात के समय गश्ती कर संदिग्धों पर पैनी निगाह रखने के साथ अपराधियों के बारे में जानकारियों को विकसित कर उनकी धर-पकड़ के लिए लगी हुई थी. इसी क्रम में हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप और कॉन्स्टेबल प्रकाश की टीम की नजर नाईट पेट्रोलिंग के दौरान एक संदिग्ध ईको वैन पर पड़ी, जो तेज रफ्तार में आ रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>टीम ने ईको वैन को रुकने का इशारा दिया, लेकिन वैन ड्राइवर गाड़ी को रोकने की बजाय उसकी स्पीड को बढ़ा कर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस टीम ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए उनका पीछा कर दबोच लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>4 हजार क्वार्टर अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार</strong><br />ईको वैन में दो लोग सवार थे, जिनकी पहचान, झज्जर हरियाणा के विशाल उर्फ बंका और मंगोलपुरी, दिल्ली के विपिन के रूप में हुई. गाड़ी की तलाशी में कुल 80 कार्टन बरामद किए गए जिनमें अवैध विदेशी और देशी शराब के कुल 4 हजार क्वार्टर बरामद हुए. जिसे गाड़ी समेत जब्त कर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. इस मामले में पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों के सिंडिकेट का मामला, पुलिस ने AAP विधायक महेंद्र गोयल को भेजा नोटिस” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-police-issues-notice-to-aap-mla-mohinder-goyal-syndicate-of-illegal-bangladeshi-case-2860834″ target=”_self”>दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों के सिंडिकेट का मामला, पुलिस ने AAP विधायक महेंद्र गोयल को भेजा नोटिस</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Illegal Liquor Supply in Delhi:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव की अधिसूचना वे बाद, जहां राजनीतिक दलों में सरगर्मियां बढ़ गयी हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अवैध शराब के कारोबारी भी इस लोकतंत्र के महापर्व को एक मौके के रूप में देखते हुए चुनावों में खपाने के लिए हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी कर दिल्ली लेकर आ रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस भी मुस्तैदी से शराब तस्करों पर पैनी निगाह रख कर उनकी धर-पकड़ कर रही है. इसी कड़ी में पश्चिमी जिला के ख्याला थाना की पुलिस टीम ने अवैध शराब के दो तस्करों को गिरफ्तार करने में कमायाबी पाई, जो हरियाणा से अवैध शराब की भारी खेप लेकर दिल्ली पहुंचे थे.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>80 Cartons, containing 4000 quarters of illegal liquor, recovered by PS Khyala, West district <br /><br />👉🏻 *_Two suppliers of illegal liquor, namely Vishal @ Banka and Vipin arrested_* <br />👉🏻 *_One Eeco car (Used for transportation of liquor) seized_* <a href=”https://t.co/XrNejAS2UG”>pic.twitter.com/XrNejAS2UG</a></p>
— DCP West Delhi (@DCPWestDelhi) <a href=”https://twitter.com/DCPWestDelhi/status/1877895249378353652?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 11, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’थाना स्तर पर टीमों का किया गया है गठन'</strong><br />डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि, हाल के दिनों में अवैध शराब तस्करी के मामलों और चुनाव के मद्देनजर जिले की पुलिस को तस्करी समेत संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिए निर्देशित किया गया था. जिसके लिए थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया है. इसी कड़ी में एसीपी तिलक नगर सुरेंद्र कुमार की देखरेख और एसएचओ ख्याला विनोद कुमार के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप और कॉन्स्टेबल प्रकाश एवं अन्य की टीम का गठन किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध ईको वैन को पीछा कर दबोचा</strong><br />टीम खास तौर पर रात के समय गश्ती कर संदिग्धों पर पैनी निगाह रखने के साथ अपराधियों के बारे में जानकारियों को विकसित कर उनकी धर-पकड़ के लिए लगी हुई थी. इसी क्रम में हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप और कॉन्स्टेबल प्रकाश की टीम की नजर नाईट पेट्रोलिंग के दौरान एक संदिग्ध ईको वैन पर पड़ी, जो तेज रफ्तार में आ रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>टीम ने ईको वैन को रुकने का इशारा दिया, लेकिन वैन ड्राइवर गाड़ी को रोकने की बजाय उसकी स्पीड को बढ़ा कर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस टीम ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए उनका पीछा कर दबोच लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>4 हजार क्वार्टर अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार</strong><br />ईको वैन में दो लोग सवार थे, जिनकी पहचान, झज्जर हरियाणा के विशाल उर्फ बंका और मंगोलपुरी, दिल्ली के विपिन के रूप में हुई. गाड़ी की तलाशी में कुल 80 कार्टन बरामद किए गए जिनमें अवैध विदेशी और देशी शराब के कुल 4 हजार क्वार्टर बरामद हुए. जिसे गाड़ी समेत जब्त कर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. इस मामले में पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों के सिंडिकेट का मामला, पुलिस ने AAP विधायक महेंद्र गोयल को भेजा नोटिस” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-police-issues-notice-to-aap-mla-mohinder-goyal-syndicate-of-illegal-bangladeshi-case-2860834″ target=”_self”>दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों के सिंडिकेट का मामला, पुलिस ने AAP विधायक महेंद्र गोयल को भेजा नोटिस</a></strong></p> दिल्ली NCR Bihar Sports University: बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर को UGC से मिली मान्यता, प्रस्तावित पाठ्यक्रम के बारे जानिए