हरियाणा CET परीक्षा में होगी देरी:निगम चुनाव और बोर्ड परीक्षा समेत 4 कारण; डेट फाइनल होने के बाद ही सेंटरों पर फैसला होगा

हरियाणा CET परीक्षा में होगी देरी:निगम चुनाव और बोर्ड परीक्षा समेत 4 कारण; डेट फाइनल होने के बाद ही सेंटरों पर फैसला होगा

हरियाणा सरकार के ग्रुप सी और डी पदों पर भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का इंतजार प्रदेश के लाखों युवा कर रहे हैं, लेकिन अभी तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) इसकी तिथि तय नहीं कर पाया है। हालांकि, राज्य सरकार ने सीईटी में जरूरी संशोधन कर दिए हैं और उसके बाद सीईटी कराने की प्रक्रिया शुरू होनी थी। तिथि फाइनल न होने के कारण अभी तक परीक्षा केंद्र को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है। हालांकि आयोग के अधिकारियों का कहना है कि सीईटी को लेकर बैठकों का दौर जारी है। इस सप्ताह तक सीईटी को लेकर कोई बड़ा आउटपुट मिल सकता है। ये 4 वजह बन रही हैं देरी का कारण 1. वन टाइम रजिस्ट्रेशन हाल ही में आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह ऐलान किया था कि CET के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था होगी। यदि किसी युवा ने 10वीं की परीक्षा पास की है, तो वह CET के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा। इसके बाद जब वह 12वीं पास करेगा, तो सिर्फ उसे अपनी मार्कशीट अपडेट करनी होगी। रजिस्ट्रेशन की कोई जरूरत नहीं होगी। इस पूरी प्रक्रिया में करीब डेढ़ महीना लग सकता है, आयोग इस अवधि को कम भी कर सकता है। हालांकि अभी जनवरी आधी गुजर चुकी है, ऐसे में संभावना है कि सीईटी एग्जाम में देरी हो सकती है। 2. फरवरी-मार्च में बोर्ड एग्जाम हरियाणा में फरवरी-मार्च में सालाना परीक्षाएं होनी हैं। इस समय एग्जाम सेंटर सामान्य तौर पर उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। इसलिए अगर सीईटी का आयोजन जल्द से जल्द भी कराने का फैसला आयोग के द्वारा यदि लिया जाता है तो भी मार्च के अंत या अप्रैल के शुरू में ही परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता होने की संभावना है। बिना एग्जाम सेंटर के एग्जाम में देरी होना भी बड़ी वजह है। 3. निकाय चुनाव भी होने हैं हरियाणा में इस साल निकाय चुनाव भी होने हैं। बार्ड बंदी और दिल्ली चुनाव के कारण निकाय चुनाव में भी देरी हो रही है। संभावना है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में चुनाव का शेड्यूल जारी किया जाएगा। ऐसे में फरवरी लास्ट या मार्च के फर्स्ट वीक में चुनाव होंगे। चुनाव के कारण सीईटी एग्जाम में देरी बड़ा कारण बन सकते हैं। 4. एजेंसी भी अभी तय नहीं पिछली बार सीईटी का आयोजन में प्रदेश सरकार और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने मिलकर काम किया था। तब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीईटी का आयोजन कराया था। इसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के प्रधान सचिव ने एनटीए का चयन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसलिए इस बार भी प्रदेश सरकार और आयोग ने सीईटी आयोजन के लिए एजेंसी का फैसला करना है। 31 दिसंबर से पहले कराने की थी योजना पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सरकार ने कहा था कि 31 दिसंबर तक सीईटी का आयोजन करा लिया जाएगा। तब आयोग ने सरकार से अनुमति मांगने पर प्रदेश सरकार ने 31 दिसंबर, 2024 तक सीईटी का आयोजन कराने की अनुमति दी थी। मगर सीईटी पॉलिसी में संशोधन नहीं होने के कारण सीईटी का आयोजन नहीं हो सका। जब आयोग ने अनुमति मांगी थी तब आयोग ने फोल्ड से परीक्षा केंद्रों को जानकारी भी जुटाई थी। चूंकि तब सीईटी नहीं हो पाया था इसलिए उस समय परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता का इस्तेमाल नाहीं किया जा सका था। अभी तक सीईटी की तारीख तय नहीं हुई है इसलिए किला उपायुक्तों के जरिए फील्ड से परीक्षा केंद्रों की जानकारी भी नहीं मांगी है। हरियाणा सरकार के ग्रुप सी और डी पदों पर भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का इंतजार प्रदेश के लाखों युवा कर रहे हैं, लेकिन अभी तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) इसकी तिथि तय नहीं कर पाया है। हालांकि, राज्य सरकार ने सीईटी में जरूरी संशोधन कर दिए हैं और उसके बाद सीईटी कराने की प्रक्रिया शुरू होनी थी। तिथि फाइनल न होने के कारण अभी तक परीक्षा केंद्र को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है। हालांकि आयोग के अधिकारियों का कहना है कि सीईटी को लेकर बैठकों का दौर जारी है। इस सप्ताह तक सीईटी को लेकर कोई बड़ा आउटपुट मिल सकता है। ये 4 वजह बन रही हैं देरी का कारण 1. वन टाइम रजिस्ट्रेशन हाल ही में आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह ऐलान किया था कि CET के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था होगी। यदि किसी युवा ने 10वीं की परीक्षा पास की है, तो वह CET के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा। इसके बाद जब वह 12वीं पास करेगा, तो सिर्फ उसे अपनी मार्कशीट अपडेट करनी होगी। रजिस्ट्रेशन की कोई जरूरत नहीं होगी। इस पूरी प्रक्रिया में करीब डेढ़ महीना लग सकता है, आयोग इस अवधि को कम भी कर सकता है। हालांकि अभी जनवरी आधी गुजर चुकी है, ऐसे में संभावना है कि सीईटी एग्जाम में देरी हो सकती है। 2. फरवरी-मार्च में बोर्ड एग्जाम हरियाणा में फरवरी-मार्च में सालाना परीक्षाएं होनी हैं। इस समय एग्जाम सेंटर सामान्य तौर पर उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। इसलिए अगर सीईटी का आयोजन जल्द से जल्द भी कराने का फैसला आयोग के द्वारा यदि लिया जाता है तो भी मार्च के अंत या अप्रैल के शुरू में ही परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता होने की संभावना है। बिना एग्जाम सेंटर के एग्जाम में देरी होना भी बड़ी वजह है। 3. निकाय चुनाव भी होने हैं हरियाणा में इस साल निकाय चुनाव भी होने हैं। बार्ड बंदी और दिल्ली चुनाव के कारण निकाय चुनाव में भी देरी हो रही है। संभावना है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में चुनाव का शेड्यूल जारी किया जाएगा। ऐसे में फरवरी लास्ट या मार्च के फर्स्ट वीक में चुनाव होंगे। चुनाव के कारण सीईटी एग्जाम में देरी बड़ा कारण बन सकते हैं। 4. एजेंसी भी अभी तय नहीं पिछली बार सीईटी का आयोजन में प्रदेश सरकार और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने मिलकर काम किया था। तब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीईटी का आयोजन कराया था। इसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के प्रधान सचिव ने एनटीए का चयन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसलिए इस बार भी प्रदेश सरकार और आयोग ने सीईटी आयोजन के लिए एजेंसी का फैसला करना है। 31 दिसंबर से पहले कराने की थी योजना पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सरकार ने कहा था कि 31 दिसंबर तक सीईटी का आयोजन करा लिया जाएगा। तब आयोग ने सरकार से अनुमति मांगने पर प्रदेश सरकार ने 31 दिसंबर, 2024 तक सीईटी का आयोजन कराने की अनुमति दी थी। मगर सीईटी पॉलिसी में संशोधन नहीं होने के कारण सीईटी का आयोजन नहीं हो सका। जब आयोग ने अनुमति मांगी थी तब आयोग ने फोल्ड से परीक्षा केंद्रों को जानकारी भी जुटाई थी। चूंकि तब सीईटी नहीं हो पाया था इसलिए उस समय परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता का इस्तेमाल नाहीं किया जा सका था। अभी तक सीईटी की तारीख तय नहीं हुई है इसलिए किला उपायुक्तों के जरिए फील्ड से परीक्षा केंद्रों की जानकारी भी नहीं मांगी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर