<p style=”text-align: justify;”>मेरठ/लखनऊ ब्रेकिंग…सपा विधायक हाजी रफीक अंसारी गिरफ्तार, लखनऊ विधायक आवास से कुछ दूरी से हुई गिरफ्तारी, मेरठ पुलिस ने किया विधायक को गिरफ्तार, विधायक को गिरफ्तार कर मेरठ के लिए रवाना हुई पुलिस, मेरठ शहर विधानसभा सीट से विधायक हैं रफीक अंसारी, अखिलेश यादव के हैं बेहद करीबी, एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में गठित की थी टीम, इलाहाबाद हाईकोर्ट से विधायक रफीक अंसारी के एनबीडब्ल्यू हुए थे जारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी एमएलए मेरठ कोर्ट से 101 वारंट जारी होने बावजूद पेश नहीं हुए थे विधायक रफीक अंसारी, आईपीसी की धारा 147, 436 और 427 के तहत विचाराधीन मुकदमें में नहीं हुए थे पेश, हाईकोर्ट का खटखटाया था दरवावजा, हाईकोर्ट ने पुलिस महानिदेशक को विधायक रफीक अंसारी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट द्वारा जारी किए गए गैर जमानती वारंट तामील सुनिश्चित कराने के दिए थे निर्देश</p> <p style=”text-align: justify;”>मेरठ/लखनऊ ब्रेकिंग…सपा विधायक हाजी रफीक अंसारी गिरफ्तार, लखनऊ विधायक आवास से कुछ दूरी से हुई गिरफ्तारी, मेरठ पुलिस ने किया विधायक को गिरफ्तार, विधायक को गिरफ्तार कर मेरठ के लिए रवाना हुई पुलिस, मेरठ शहर विधानसभा सीट से विधायक हैं रफीक अंसारी, अखिलेश यादव के हैं बेहद करीबी, एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में गठित की थी टीम, इलाहाबाद हाईकोर्ट से विधायक रफीक अंसारी के एनबीडब्ल्यू हुए थे जारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी एमएलए मेरठ कोर्ट से 101 वारंट जारी होने बावजूद पेश नहीं हुए थे विधायक रफीक अंसारी, आईपीसी की धारा 147, 436 और 427 के तहत विचाराधीन मुकदमें में नहीं हुए थे पेश, हाईकोर्ट का खटखटाया था दरवावजा, हाईकोर्ट ने पुलिस महानिदेशक को विधायक रफीक अंसारी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट द्वारा जारी किए गए गैर जमानती वारंट तामील सुनिश्चित कराने के दिए थे निर्देश</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड कुशीनगर में मायावती और अखिलेश यादव से अमित शाह ने पूछा- आपके समय में…
Related Posts
रोहतक का युवक नहर में डूबा:घर से जिम जाने के लिए निकला, दोस्तों के साथ गया नहाने, NDRF तलाश में जुटी
रोहतक का युवक नहर में डूबा:घर से जिम जाने के लिए निकला, दोस्तों के साथ गया नहाने, NDRF तलाश में जुटी रोहतक के कमला नगर निवासी एक युवक के नहर में डूबने का मामला सामने आया है। युवक घर से जिम में जाने के लिए निकला था, लेकिन बाद में वह दोस्तों के साथ नहर पर नहाने के लिए चला गया। इसी दौरान तेज बहाव के कारण वह नहर में डूब गया। इसका पता लगते ही परिजन, पुलिस व एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी है। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया। रोहतक के कमला नगर निवासी राजेश ने अपने बेटे के नहर में डूबने की शिकायत शिवाजी कॉलोनी थाना में दी। शिकायत में बताया कि उसके 3 बच्चे (2 लड़के व एक लड़की) है। उसका बीच वाला लड़का करीब 21 वर्षीय देव बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करता है। देव शुक्रवार को घर से जिम में प्रैक्टिस करने के लिए गया था। रात को करीब 8 बजे सूचना मिली कि उसका बेटा पराहवर हैड पर नहाते समय डूब गया। जो अपने दोस्तों के साथ पराहवर हैड पर नहाने के लिए गया था। इसी दौरान वह नहर में तेज बहाव के कारण बह गया और डूब गया। इसका पता लगते ही देव की तलाश आरंभ कर दी, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। तलाश में जुटी पुलिस व एनडीआरएफ
शिवाजी कॉलोनी थाना के जांच अधिकारी श्रद्धानंद ने बताया कि कमला नगर निवासी देव के नहर में डूबने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश में जुट गई। वहीं एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। युवक की तलाश की जा रही है। वहीं नहर में भी झज्जर एरिया तक तलाश की जा चुकी है।
काशी-विश्वनाथ परिक्षेत्र में नेमप्लेट के खिलाफ मुस्लिम दुकानदार:ज्ञानवापी पक्षकार बोले- हम कांवड़ियों के पैर धुलाते-मरहम लगाते, यह सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट
काशी-विश्वनाथ परिक्षेत्र में नेमप्लेट के खिलाफ मुस्लिम दुकानदार:ज्ञानवापी पक्षकार बोले- हम कांवड़ियों के पैर धुलाते-मरहम लगाते, यह सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट यूपी के कांवड़ रूट पर दुकानों का पहचान लिखने का विवाद काशी तक पहुंच गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर पुलिस ने दुकानदारों को नेमप्लेट लगाने का फरमान दे दिया है। इससे मुस्लिम समुदाय खफा है। वह इसे राजनीतिक साजिश बता रहा है। ज्ञानवापी केस के पक्षकार मुख्तार अहमद अंसारी का कहना है- हम कांवड़ियों को रोककर उनकी सेवा करते हैं, यही बनारस का इतिहास रहा है। उनके पांव के छालों पर गर्म पानी से धुलकर मलहम लगाते हैं। हम धार्मिक अच्छे काम कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के प्रति हमारा सेवा भाव है। यहां धर्म के नाम पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। यूपी सरकार का यह आदेश महज पब्लिसिटी स्टंट है। काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में दैनिक भास्कर की टीम ने जब स्थानीय दुकानदारों से बात की। केवल दुकानदार ही नहीं ज्ञानवापी के पक्षकार, मुतवल्ली और उनसे जुड़े तमाम लोग इस आदेश से असहमत हैं। मुस्लिम समुदाय ने कांवड़ रूट पर दुकान और दुकानदारों का नाम लिखने का आदेश पर विचार करने और वापस लेने की अपील की। उनका कहना है- सरकार की ओर से ऐसा आदेश पहली बार जारी किया गया। इससे पहले नॉनवेज की दुकानों और उसे परोसने वाले ढाबा-होटल को बंद करने का आदेश दिया जाता था। बाबा विश्वनाथ को शहनाई बजाकर जगाते थे बिस्मिल्लाह खान ‘सोएंगे तेरी गोद में एक दिन मरके, हम दम भी जो तोड़ेंगे तेरा दम भर के, हमने तो नमाजें भी पढ़ी हैं अक्सर, गंगा तेरे पानी से वजू करके…।’ नजीर बनारसी का यह शेर काशी की रूह की झलक है। काशी के घाटों-मंदिरों के बीच मस्जिदों की अजान मुस्तकबिल का हिस्सा है। हिंदू-मुसलमान में फर्क को तार-तार करना काशी की इबादत है, हम गंगा जमुनी तहजीब को जीने वाले हैं। काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में यह बात विकास यादव ने कही। वो कहते हैं- काशी में दुकानों पर नेमप्लेट लगाने का आदेश हमारी गंगा-जमुनी तहजीब के खिलाफ है। काशी में जो रामलीलाएं जो होती हैं, उसमें जो रावण बनते हैं उसे मुस्लिम समाज ही बनाता है। विकास यादव ने कहा- हमारी संस्कृति काशी विश्वनाथ धाम के आंगन में झलकता है। यह वही काशी है, जहां शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान शहनाई बजाकर काशी पुराधिपति को हर सुबह जगाते थे। इसके साथ ही सुबह बनारस का आगाज होता था। योगी के नेमप्लेट का फरमान सोची समझी राजनीति का हिस्सा है। इससे समाज में जहर फैलेगा। मूर्ति से लेकर मुकुट तक मुस्लिम समाज ही बनाता है, यह नैरेटिव भी समाज में जहर फैलाएंगा। अगर ऐसा होगा तो ब्लड बैंक जाने वाले भी हिन्दू-मुस्लिम का नाम देखकर रक्त लेंगे। आदेश को राजनीति से प्रेरित बताते हुए सरकार को इसे रद करने की अपील की। उनका कहना है कि इससे दुकानदारों का कम और समाज का नुकसान ज्यादा होगा। ज्ञानवापी केस पक्षकार मुख्तार बोले, एकता-अखंडता पर चोट ज्ञानवापी से जुड़े एक केस के पैरोकार मुख्तार अहमद अंसारी इस आदेश से खफा हैं। उनका कहना है- सरकार ने जो नियमावली बनाई है वो गलत है। सारे दुकानदारों को नेम प्लेट लगाने की अनिवार्यता धर्मवाद नजरिए से किया जा रहा है। आज पूजा करने की सभी को इजाजत है, हमारी गंगा जमुनी तहजीब भारत की पहचान रही है। यह महज पब्लिसिटी स्टंट है और इससे अधिक कोई महत्व नहीं है। कांवड़ यात्रा धार्मिक परंपरा है, सावधानी होनी चाहिए, सुरक्षा होनी चाहिए। नाम प्लेट के चलते कारोबार पर ज्यादा असर नहीं होगा लेकिन केवल प्रताड़ना का डर है। बनारस का इतिहास रहा है हम कांवड़ियों को रोककर उनकी सेवा करते हैं, उनके पांव के छालों पर गर्म पानी से धुलकर मरहम लगाते हैं। हम धार्मिक अच्छे काम कर रहे हैं, सेवाभाव करते हैं। यहां धर्म के नाम पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। देश की एकता और अखंडता को बिखंडित नहीं करना चाहिए। हर आदमी मिलकर हर काम को करता है। हर पूजा शुद्ध और अच्छे तरीके से होनी चाहिए। यह राजनीति की भाषा है इससे अधिक कुछ नहीं। अब जानते हैं काशी विश्वनाथ धाम का माहौल पहले सोमवार यानी आज मंगला आरती के बाद बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना शुरू हो गई है। काशी में काशी-पुराधिपति के भव्य अभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी है। सावन का आज से आगाज है और मंदिर के बाहर की दुकानों पर जगमग रोशनी छाई है। कांवड़ियों की भीड़ शहर में है, तो प्रशासन की सख्ती के बाद काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र की दुकानों पर नेम प्लेट भी लगने लगी है। कुछ दुकानदारों ने अपनी फूल-माला की दुकान पर अपने नाम का पोस्टर, स्टिकर या बैनर लगा लिया है। पुलिस दुकानदारों से उनके नाम और पोस्टर लगाने के लिए पूछ रही है। काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में पुलिस के नोटिस के बाद दुकानदारों में खलबली है तो अभी कई दुकानों पर नाम नहीं लिखे जा सके हैं। पुलिस के दबाव में कुछ जगह अनुपालन तो शुरू हो गया, लेकिन अभी 90 फीसदी काशी अछूती है। दुकानदारों ने लगाया पोस्टर और बैनर काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र की दुकानों पर रविवार शाम दुकानदारों ने अपने नाम के पोस्टर और स्टिकर लगा लिए। इन दुकानों का संचालन करने वालों ने उस पर दुकान के नाम और प्रोपराइटर का नाम भी लिखा। सबसे पहले ललित माला फूल वाले ने अपनी दुकान के बाहर बैनर लगाया फिर राजू फूल वाले ने होर्डिंग का बोर्ड लगाया। हालांकि गेट नंबर 4 की कुछ दुकानों पर पहले से ही नाम लिखा है। इसके अलावा कई दुकानदारों ने बोर्ड बनने का आर्डर दिया है जिसे सोमवार शाम तक पूरा कर लिया जाएगा। पुलिस ने भी सभी को जल्द नाम लिखने की चेतावनी दी है। दुकानों सीपी समेत अधिकारियों की निगाहें काशी विश्वनाथ मंदिर और क्षेत्र में चक्रमण करने निकले अधिकारियों की नजर फूल-माला और प्रसाद की दुकानों पर लगी रही। पुलिस कमिश्नर समेत सभी अधिकारी दुकानों पर लगे नाम और बैनर को पढ़ते नजर आए। हालांकि, किसी ने कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की। लेकिन उनका आशय दुकान पर सही नाम पता से था। नाम पढ़कर खरीदारी का हिन्दू और मुस्लिम-अलीमुद्दीन अलीमुद्दीन अख्तर ने कहा कि दुकानदार का नाम तो प्रशासन के पास है लेकिन खुलेआम इसे दिखाने का मतलब है कि यहां से माल लें और वहां से ना लें। जातिवाद-धर्मवाद फैलाकर एक दूसरे से अलग करना चाहते हैं। इस आदेश से देश बटेगा और इस आदेश का असर खराब पड़ेगा। मुस्लिम समाज इस फैसले को गलत नजरिए से ले रहा है, इससे लोग अब नाम पढ़कर सामग्री खरीदेंगे। हिन्दू अब मुस्लिम के यहां नहीं जाएगा और मुस्लिम ग्राहक हिन्दू से दूर भागेंगे। वहीं जातिगत आधार पर भी खरीदारी करेंगे जिससे बेरोजगारी के अलावा असंतुलन भी बनेगा। इराम खान बोले-हम लगाते हैं हर हर महादेव का जयघोष दुकानदार इराम खान ने बताया कि सरकार का यह आदेश ठीक नहीं है, यह एक दूसरे को बांटने का फैसला है। इससे दूरियां बन जा रही है, अब लोग नाम पूछकर सामान खरीदेंगे। हमारी काशी और धर्म किसी को आपस में बैर रखना नहीं सिखाते हैं। हमने बचपन से देखते आ रहे हैं कि सब साथ रहते हैं, आदेश से मैसेज गलत गया है कि यह फैसला अच्छा नहीं है। हम हमेशा हर हर महादेव कहते थे और आज भी हर हर महादेव कहते हैं। भगवान तो भगवान हैं हमें उनका जयघोष करने में कोई दिक्कत नहीं है। सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। यह खबर भी पढ़ें मुजफ्फरनगर में मुस्लिम कारीगरों को छुट्टी पर भेजा:पुलिस वालों ने कहा कि बड़े अक्षरों में नाम लिखो, ठेलों पर लिखा-शहजाद, आरिफ फल वाले योगी सरकार ने कांवड़ रूट पर दुकान और दुकानदारों का नाम लिखने का आदेश जारी किया। सरकार की ओर से ऐसा आदेश पहली बार जारी किया गया। इससे पहले नॉनवेज की दुकानों और उसे परोसने वाले ढाबा-होटल को बंद करने का आदेश दिया जाता था। इस बार आदेश को अमल में लाने की शुरुआत मुजफ्फरनगर से हुई। ऐसा क्यों? इसकी पड़ताल करने हम ग्राउंड पर पहुंचे। पढ़ें पूरी ग्राउंड रिपोर्ट
Uttarakhand में किशोरी से हैवानियत, ISBT रोडवेज बस में गैंगरेप, पुलिस ने संदिग्धों को पकड़ा
Uttarakhand में किशोरी से हैवानियत, ISBT रोडवेज बस में गैंगरेप, पुलिस ने संदिग्धों को पकड़ा <p style=”text-align: justify;”><strong>Uttarakhand News:</strong> पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उत्तराखंड में किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आ गया. देहरादून के आईएसबीटी रोडवेज बस के अंदर एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. इस मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है,और अपराधियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने बताया है कि पंजाब के रहने वाली किशोरी मुरादाबाद से यूपी रोडवेज की बस में सवार हुई थी, 13 अगस्त की रात करीब 2 बजे वह आईएसबीटी देहरादून पहुंची. बस देर रात में खाली होने के बाद करीब 5 लोगों ने उसके साथ रेप किया और लड़की को बस से उतार कर आरोपी चले गए. चाइल्ड हेल्पलाइन वेलफेयर कमेटी की टीम को लड़की आईएसबीटी के बाहर बदहवास स्थिति में मिली. कमेटी ने किशोरी की काउंसलिंग की तो उसने आईएसबीटी में हुई घटना के बारे में कमेटी के सदस्यों को बताया है.इस घटना के बाद कमेटी के सदस्य शनिवार की रात आईएसबीटी चौकी पहुंचे और घटना की जानकारी दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/18/e3b45f1d44c96e90a2445850e145d6b31723963177441898_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस</strong><br />देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने एबीपी लाइव को बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में एसएसपी ने कहा की उन्होंने खुद आईएसबीटी चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी ली और इस घटना को लेकर उन्होंने निर्देश दिया जिसके बाद सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आईएसबीटी में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरो के फुटेज भी खंगाल रही है. सीसीटीवी कैमरो से पुलिस को घटना का खुलासा करने में काफी मदद मिलेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्य प्रीति थपलियाल ने बताया कि आईएसबीटी के बाहर हेल्पलाइन टीम को किशोरी बदहवास हालत में मिली थी. यहां से उसे चाइल्ड हेल्पलाइन बूथ ले जाया गया. किशोरी ने बताया कि उसके साथ गलत किया गया है. किशोरी ने बताया कि वह पंजाब की रहने वाली है, माता-पिता का देहांत हो चुका है. वह दीदी के साथ रहती थी लेकिन जीजा और बहन ने उसे घर से निकाल दिया इसके बाद वह दिल्ली पहुंची और वहां से मुरादाबाद होकर देहरादून आई. वहीं इस घटना के बाद से उत्तराखंड में महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े होने लगे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/husband-and-wife-commit-suicide-by-shooting-in-bareilly-police-started-investigation-ann-2763584″><strong>UP News: बरेली में ठेकेदार ने लाइसेंसी पिस्टल से की पत्नी की हत्या, खुद को भी मारी गोली, जांच जारी</strong></a></p>