<p>हाथरस एसआईटी ने बाबा नारायण साकार हरि को दी क्लीन चिट- सूत्र</p> <p>हाथरस एसआईटी ने बाबा नारायण साकार हरि को दी क्लीन चिट- सूत्र</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधायकों के साथ अजित पवार ने किया सिद्धिविनायक का दर्शन, कहा- ‘आशीर्वाद मांगा है कि…’
Related Posts
फरीदाबाद में मोबाइल टावर से 6 बैटरियां चोरी:कई घंटे तक नेटवर्क सेवाएं रही प्रभावित; सुबह टेक्नीशियन पहुंचा तो पता चला
फरीदाबाद में मोबाइल टावर से 6 बैटरियां चोरी:कई घंटे तक नेटवर्क सेवाएं रही प्रभावित; सुबह टेक्नीशियन पहुंचा तो पता चला फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने निजी मोबाइल कंपनी के टावर से 6 बैटरियां चोरी कर लीं। जिसके चलते कई घंटे तक नेटवर्क सेवाएं प्रभावित रहीं। सुबह जब टेक्नीशियन टावर के पास पहुंचा, तो घटना का खुलासा हुआ है। घटना 6 जनवरी की रात को प्लॉट नंबर A-554, 33 फीट रोड, चुंगी नंबर 17 पर स्थित टावर में हुई। घटना का पता कंपनी के तकनीशियन हरकेश गुर्जर को तब चला जब वे अगले दिन सुबह 11 बजे टावर पर पहुंचे। बैकअप स्टोर का टूटा मिला दरवाजा उन्होंने देखा कि टावर की सभी मशीनें बंद पड़ी थीं और बैकअप स्टोर का दरवाजा टूटा हुआ था। हरकेश क्राउन प्लाजा इंटीरियर सेक्टर-35 और डबुआ के 33 फीट रोड 17 नंबर चुंगी के पास स्थित टावरों की भी देखरेख करते हैं। मामले की जांच कर रही पुलिस चोरी की सूचना मिलने के बाद कंपनी ने अपने स्तर पर बैटरियों की खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद मामले की शिकायत डबुआ थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी ने शिवसेना से की बगावत, निर्दलीय ठोकेंगी ताल
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी ने शिवसेना से की बगावत, निर्दलीय ठोकेंगी ताल <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Election 2024:</strong> एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा (Pradeep Sharma) की पत्नी स्वीकृति शर्मा (Swikriti Sharma) ने शिवसेना में बगावत कर दी है. वह टिकट ना दिए जाने से नाराज हैं. स्वीकृति शर्मा अंधेरी ईस्ट (Andheri East) से नामांकन दाखिल करेंगी. वह निर्दलीय ही नामांकन दाखिल करेंगी. महाराष्ट्र में कल (29 अक्टूबर) नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>स्वीकृति शर्मा ने जुलाई में ही शिवसेना ज्वाइन की है. स्वीकृति के साथ ही उनकी बेटियों अंकिता और निकिता ने भी शिवसेना ज्वाइन किया था. स्वीकृति एनजीओ पीएस फाउंडेशन की उपाध्यक्ष हैं. जब उन्होंने शिवसेना ज्वाइन की थी तभी से कहा जा रहा था कि वह विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. महायुति में हुई सीट साझेदारी के तहत अंधेरी ईस्ट शिवसेना को तो मिली लेकिन <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> ने मुरजी कानजी पटेल को टिकट दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रदीप शर्मा ने पत्नी की उम्मीदवारी पर लिया बड़ा फैसला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, स्वीकृति के नाम की घोषणा ना होने पर प्रदीप शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई और यह फैसला लिया गया कि स्वीकृति निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगी. बता दें कि जुलाई में जब स्वीकृति ने शिवसेना ज्वाइन की थी, तो उन्हें एकनाथ शिंदे के आवास पर बुलाकर पार्टी ज्वाइन कराई गई थी और वह 50 गाड़ियों के काफिले के साथ वहां पहुंची थीं. तभी से उनकी दावेदारी तय मानी जा रही थी. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि आखिर स्वीकृति शर्मा को टिकट क्यों नहीं दिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अंधेरी ईस्ट में लड़ाई शिवसेना बनाम शिवसेना-यूबीटी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, अंधेरी ईस्ट में मुरजी कानजी पटेल का मुकाबला उद्धव गुट की नेता रुतुजा लटके से होगा जो कि यहां से निर्वतमान विधायक हैं. उन्होंने 2022 के उपचुनाव में यह सीट जीती थी. वह रमेश लटके की पत्नी हैं. रमेश लटके ने 2014 और 2019 का चुनाव अंधेरी ईस्ट से जीता था लेकिन उनके निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी. उद्धव ठाकरे ने उपचुनाव में रुतुजा को उतारा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Diwali 2024: मुंबई में पटाखे जलाने को लेकर BMC ने जारी की नई गाइडलाइन, टाइमिंग फिक्स, जानें डिटेल” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/diwali-2024-mumbai-residents-are-not-allowed-to-burst-crackers-after-10-pm-bmc-guidelines-ann-2812578″ target=”_self”>Diwali 2024: मुंबई में पटाखे जलाने को लेकर BMC ने जारी की नई गाइडलाइन, टाइमिंग फिक्स, जानें डिटेल</a></strong></p>
Rajasthan By Poll: उदयपुर में इन दो सीटों पर उपचुनाव, एक पार्षद से विधायक बने, दूसरे में MLA से MP
Rajasthan By Poll: उदयपुर में इन दो सीटों पर उपचुनाव, एक पार्षद से विधायक बने, दूसरे में MLA से MP <div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>राजस्थान में विधानसभा और फिर लोकसभा के चुनाव हुए. लोकसभा के तो 4 जून को ही परिणाम सामने आए. जिसमें प्रदेश में भाजपा और देश में एनडीए की सरकार बन गई. अब उदयपुर में एक बाद फिर चुनाव होने जा रहे हैं.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>इसमें एक सीट पर पार्षद से विधायक बने और दूसरे ने विधायक से सांसद बने. दोनों सीट खाली होने के बाद इन पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. पार्षद की सीट पर होने वाले उपचुनावों की तिथि भी जारी हो गई है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>30 जून को होंगे चुनाव</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>चुनाव का कार्यक्रम भी जारी हो चुका है. इसमें 14 जून को लोक सूचना जारी की जाएगी, 18 जून सुबह 10:30 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे. 19 जून को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी और 21 जून को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापसी हो सकेगी. 22 जून को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>30 जून को सुबह 7 से शाम 5 बजे तम मतदान होंगे. 1 जुलाई को सुबह 9 बजे मतगणना की जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है. जो कि चुनाव परिणाम घोषित होने तक संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में लागू रहेगी.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>
<div dir=”auto”><strong>तीन माह बाद फिर चुनाव</strong></div>
<div dir=”auto”> </div>
<div dir=”auto”>दरअसल उदयपुर नगर निगम में यह उपचुनाव होने वाले हैं. चुनाव 17 नंबर वार्ड के होंगे. यहां से भाजपा के ताराचंद जैन पार्षद थे जिन्हें विधानसभा चुनाव में उदयपुर विधानसभा चुनाव में जीत मिली थी. ऐसे में पार्षद की सीट खाली हो गई जिस पर उपचुनाव होंगे. लेकिन बड़ी बात यह है कि प्रदेश में नवंबर ने नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं. वहीं अक्टूबर में आचार संहिता लागू हो जाएगी. ऐसे में चर्चाएं है कि 30 जून को उपचुनाव होंगे और 3 माह बाद फिर इसी सीट पर चुनाव होंगे.</div>
</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>राजकुमार रोत बने सांसद तो खाली हुई सीट</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>इधर विधानसभा उपचुनाव के बात करे तो डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा में उपचुनाव होंगे. यहां से लगातार दो बार राजकुमार रोत विधायक बने. अब वह बांसवाड़ा लोकसभा सीट से सांसद बन गए तो उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में यहां उपचुनाव होंगे.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान पहुंचे महाकाल की शरण में, बाबा से लिया आशीर्वाद” href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/madhya-pradesh-minister-kamlesh-paswan-visit-mahakaleshwar-temple-worship-baba-mahakal-ann-2714160″ target=”_self”>केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान पहुंचे महाकाल की शरण में, बाबा से लिया आशीर्वाद</a></strong></div>