<p>हाथरस कांड के बाद का वीडियो आया सामने, CCTV फुटेज में यूं भागता दिखा बाबा नारायण साकार हरि</p> <p>हाथरस कांड के बाद का वीडियो आया सामने, CCTV फुटेज में यूं भागता दिखा बाबा नारायण साकार हरि</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड MP Budget को कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने बताया ‘कागजी बजट’, मोहन सरकार से किया ये सवाल
Related Posts
हिसार में लव मैरिज करने पर युवक की पिटाई:नए साल का जश्न मनाने होटल में गया था, पीछे से आकर बोला हमला
हिसार में लव मैरिज करने पर युवक की पिटाई:नए साल का जश्न मनाने होटल में गया था, पीछे से आकर बोला हमला हरियाणा के हिसार में नए साल की पार्टी होटल में करने गए 24 वर्षीय दीपक पर दो लड़कों ने हमला कर दिया। इस दौरान उसे जमकर पीटा गया। दीपक ने कुछ समय पहले लव मैरिज की थी। घायल दीपक का इलाज हिसार के नागरिक अस्पताल में चल रहा है। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। तेज मार्केट निवासी दीपक ने पुलिस को बताया कि 31 दिसंबर को रात करीब 10 बजे वह अपने दोस्त संदीप के साथ प्रजापति होटल मे खाना खाने के लिए गए थे। वहां पर अलग टेबल पर हम नए साल की पार्टी कर रहे थे कि होटल में बरवाला निवासी मनोज और चौथा मिल निवासी संदीप आए और आते ही उन्होंने पीछे से मेरे ऊपर हमला कर किया। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। दीपक ने बताया कि इस दौरान उसके पिता चांदी राम भी मौका पर आ गए। पिता ने उसे हमलावरों से छुड़वाया। पहले भी वह एक दो बार मेरे साथ झगड़ा कर चुका है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने लव मैरिज की थी, लड़की दूसरी जाति है और आरोपी मनोज भी उसी जाति से है। इसलिए मनोज व उसके दोस्त संदीप ने बेवजह मारपीट की। सदर थाना पुलिस ने धारा 115,126,351(3), 3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
Telangana HC orders officials to submit report on measures taken to curb stray dog menace
Telangana HC orders officials to submit report on measures taken to curb stray dog menace The High Court bench comprising of Chief Justice Alok Aradhe and Justice J Anil Kumar, highlighted that the situation is urgent and needs immediate action from officials.
लुधियाना के युवक ने कनाडा में की आत्महत्या:नियाग्रा फाल्स में लगाई छलांग, 10 महीने पहले पढ़ाई के लिए गया था विदेश
लुधियाना के युवक ने कनाडा में की आत्महत्या:नियाग्रा फाल्स में लगाई छलांग, 10 महीने पहले पढ़ाई के लिए गया था विदेश पंजाब के लुधियाना के पास अबुवाल गांव के 22 वर्षीय युवक ने कनाडा में आत्महत्या कर ली। उसने नियाग्रा फॉल्स में छलांग लगा दी। पुलिस को करीब 1 हफ्ते बाद उसका शव मिला। नियाग्रा फॉल्स में पहले भी कई शव पड़े हुए हैं, जिसकी वजह से पुलिस के लिए युवक की पहचान करना काफी मुश्किल था। इसलिए डीएनए के जरिए उसकी पहचान की गई। मरने से पहले युवक ने अपना मोबाइल नियाग्रा फॉल्स के पास रख दिया था। मृतक की पहचान चरणदीप सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार गांव अबुवाल निवासी जोरा सिंह का बेटा चरणदीप सिंह दस महीने पहले पढ़ाई के लिए कनाडा गया था। वहां वह अपने दोस्तों के साथ ओंटारियो के ब्रैंपटन में एक मकान के बेसमेंट में रह रहा था। वह अचानक एक सप्ताह से लापता हो गया। कई दिनों तक जब चरणदीप सिंह काम से वापस नहीं लौटा तो उसका मोबाइल फोन भी बंद बताने लगा। उसके साथ रह रहे दोस्तों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर उसके बारे में जानकारी दी। बुधवार को कनाडा पुलिस ने मौत की दी जानकारी वही पोस्ट पंजाब में चरणदीप सिंह के परिवार के पास पहुंची। चरणदीप सिंह का चाचा सुखविंदर सिंह जोकि कनाडा के टोरोंटो में रहते हैं और 8 जून को पंजाब आए हैं। उन्होंने कनाडा पुलिस को इस संबंधी जानकारी दी। बुधवार देर रात को उन्हें कनाडा पुलिस ने फोन करके चरणदीप सिंह की मौत के संबंध में जानकारी दी। चरनजीत की मां बिंदर कौर और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस के पास घटना की सीसीटीवी फुटेज कनाडा पुलिस ने जब घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज चेक की तो उसमें चरणदीप नियाग्रा फॉल्स में कूदता हुआ दिखाई दिया। उसका शव कई दिनों तक पानी में रहा, इसलिए उसकी तुरंत पहचान नहीं हो सकी।