हाथरस भगदड़ के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को CJM कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट में मीडिया का जमावड़ा था। पुलिस मीडिया से बचने के लिए मधुकर को पीछे के दरवाजे से दौड़ाकर बाहर लाई, तभी वह मुंह के बल गिर पड़ा। पुलिसकर्मियों ने उसे तेजी से संभाला और फिर दौड़ाते हुए जीप में बिछाकर ले गए। मधुकर और उसके एक अन्य साथी संजीव यादव को अलीगढ़ जेल भेजा गया है। सुबह 11 बजे पुलिस ने मधुकर का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। बाहर निकला तो उसका मुंह अंगौछे से बंधा था। मीडिया कर्मियों ने उससे कई सवाल पूछे, लेकिन देव प्रकाश ने कोई जवाब नहीं दिया। देव प्रकाश को शुक्रवार रात दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार किया गया था। SP निपुण अग्रवाल ने कहा- मधुकर फंड जुटाता था। कुछ समय पहले उससे राजनीतिक दलों ने संपर्क किया था। अब जांच होगी कि पार्टियों ने फंडिंग तो नहीं की थी। उधर, बिहार के पटना में हादसे को लेकर बीजेपी नेता ने भोले बाबा पर केस दर्ज कराया है। हादसे के बाद शनिवार सुबह पहली बार भोले बाबा सामने आया। न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा- हम 2 जुलाई की भगदड़ की घटना से बहुत दुखी हैं। हमें विश्वास है कि जो भी उपद्रवी हैं, वो बख्शे नहीं जाएंगे। हाथरस भगदड़ के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को CJM कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट में मीडिया का जमावड़ा था। पुलिस मीडिया से बचने के लिए मधुकर को पीछे के दरवाजे से दौड़ाकर बाहर लाई, तभी वह मुंह के बल गिर पड़ा। पुलिसकर्मियों ने उसे तेजी से संभाला और फिर दौड़ाते हुए जीप में बिछाकर ले गए। मधुकर और उसके एक अन्य साथी संजीव यादव को अलीगढ़ जेल भेजा गया है। सुबह 11 बजे पुलिस ने मधुकर का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। बाहर निकला तो उसका मुंह अंगौछे से बंधा था। मीडिया कर्मियों ने उससे कई सवाल पूछे, लेकिन देव प्रकाश ने कोई जवाब नहीं दिया। देव प्रकाश को शुक्रवार रात दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार किया गया था। SP निपुण अग्रवाल ने कहा- मधुकर फंड जुटाता था। कुछ समय पहले उससे राजनीतिक दलों ने संपर्क किया था। अब जांच होगी कि पार्टियों ने फंडिंग तो नहीं की थी। उधर, बिहार के पटना में हादसे को लेकर बीजेपी नेता ने भोले बाबा पर केस दर्ज कराया है। हादसे के बाद शनिवार सुबह पहली बार भोले बाबा सामने आया। न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा- हम 2 जुलाई की भगदड़ की घटना से बहुत दुखी हैं। हमें विश्वास है कि जो भी उपद्रवी हैं, वो बख्शे नहीं जाएंगे। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
हाथरस भगदड़ पर चश्मदीद महिलाओं ने बताई दर्दनाक कहानी, ‘लोग एक दूसरे पर गिर रहे थे’
हाथरस भगदड़ पर चश्मदीद महिलाओं ने बताई दर्दनाक कहानी, ‘लोग एक दूसरे पर गिर रहे थे’ <p><strong>Hathras Stampede: </strong>हाथरस भगदड़ पर चश्मदीद महिलाओं ने बताई दर्दनाक कहानी, ‘लोग एक दूसरे पर गिर रहे थे'</p>
<p> </p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/UfY6kYo03vg?si=C-xfS6L92HunhilC” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
150वीं जयंती पर स्वामी रामतीर्थ के जीवन दर्शन की व्याख्या
150वीं जयंती पर स्वामी रामतीर्थ के जीवन दर्शन की व्याख्या भास्कर न्यूज | अमृतसर कलिंगा भारती फाउंडेशन की पहल और केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को एसजी ठाकर िसंह आर्ट गैलरी में स्वामी रामतीर्थ की 150वीं जयंती पर सेमिनार आयोजित किया गया। समागम में बतौर मुख्य मेहमान डिप्टी सीएम ओपी सोनी और विशेष मेहमान के रूप में भाजपा के जिला प्रधान हरविंदर संंधू, पूर्व पार्षद विकास सोनी शामिल हुए। समागम में वक्ताओं ने स्वामी जी के जीवन दर्शन पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि आज उनके सिद्धांतों की समाज को जरूरत है। इस मौके पर स्वामी सहजदीप, स्वामी स्वरूपानंद, बीएसएफ के पूर्व डीजीपी पीके मिश्रा, सांस्कृ़तिक मंत्रालय से प्रियंका चंद्रा, आईआईएम लखनऊ के डायरेक्टर सत्यभूषण दास आदि मौजूद रहे। समागम के आखिर में रंगारंग प्रोग्राम भी पेश किया गया।
खन्ना में बैंक डकैती आरोपी पकड़े:डाका मारने के बाद खरीदी आडी और अमृतसर होटल में ठहरे, 5 दिनों का रिमांड पर
खन्ना में बैंक डकैती आरोपी पकड़े:डाका मारने के बाद खरीदी आडी और अमृतसर होटल में ठहरे, 5 दिनों का रिमांड पर खन्ना के नजदीकी गांव बगली कलां में 11 जून को दिनदहाड़े पंजाब एंड सिंध बैंक में 15 लाख 92 हजार की डकैती को अंजाम देने वाले आरोपियों ने पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस केस को 48 घंटों में ट्रेस करने में सफलता हासिल की। तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। इनकी पहचान अमृतपाल सिंह अमृत निवासी गांव रिआड़, जगदीश सिंह गुलाबा निवासी सराय और गुरमीन सिंह नोना निवासी कोटली कोरटाना के तौर पर हुई। तीनों अमृतसर के अजनाला इलाके के विभिन्न गांवों के निवासी हैं और 20 से 27 साल की उम्र के हैं। सिर्फ आधा घंटा रेकी की और लूट लिया बैंक आरोपी इतने शातिर हैं कि इन्होंने वारदात वाले दिन ही सिर्फ आधा घंटा ही रेकी की। तीनों पहले जालंधर के आदमपुर व फिल्लौर में पेट्रेल पंप लूटने समेत अन्य वारदातों को अंजाम दे चुके थे। 11 जून को तीनों ने योजना बनाई थी कि वे डकैती की बड़ी वारदात करेंगे। जिसके लिए वे बाइक पर खन्ना इलाके में आ गए। इन्होंने बगली कलां गांव में बैंक देखा। गांव में सुरक्षा कम होने के चलते इस बैंक को निशाना बनाया। सिर्फ आधा घंटा पहले रेकी की। लंच टाइम के समय तीनों बैंक में घुसे और 15 लाख 92 हजार लूटकर फरार हो गए। जिस बाइक पर वारदात की गई, वह नशेड़ी व्यक्ति से 5 हजार में खरीदी गई थी जोकि चोरी की निकली। लुधियाना में छोड़ी बाइक और जालंधर में खरीदी आडी एसपी (आई) सौरव जिंदल ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लुधियाना पहुंचे। वहां बाइक छोड़ दी और तीनों अलग अलग हो गए। बस से वे जालंधऱ पहुंचे। वहां 5 लाख की आडी कार खरीदी और अमृतसर पहुंच गए। वहां एक दिन होटल में रहे और फिर अपने घरों को चले गए। 48 घंटे के भीतर खन्ना पुलिस ने इन्हें काबू कर लिया। पुलिस ने 8 लाख 75 हजार रुपए, आडी कार और बाइक बरामद कर ली है। अभी हथियार बरामद नहीं हुए हैं। 100 कि.मी के कैमरे खंगाले, 5 टीमों का गठन एसपी (आई) सौरव जिंदल ने बताया कि वारदात के तुरंत बाद एसएसपी खन्ना अमनीत कौंडल की तरफ से 5 टीमों का गठन किया गया। डीएसपी (आई) सुख अमृत सिंह, डीएसपी समराला तरलोचन सिंह, सीआईए स्टाफ इंचार्ज अमनदीप सिंह की टीमों ने 100 किलोमीटर इलाके में कैमरे खंगाले और आरोपियों तक पहुंचे। जब लुधियाना में बाइक बरामद हुई और वहां से एक आरोपी आटो में जाता दिखाई दिया तो पुलिस को वहां से लीड मिली। जिसके बाद एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम ने भी उन्हें सहयोग दिया।
आरोपियों का क्रिमिनल रिकार्ड एसपी जिंदल ने बताया कि काफी समय से आरोपी आदमपुर, फिल्लौर इलाके में लूटपाट की वारदातें करते आ रहे थे। इनका सरगना अमृतपाल सिंह है। अमृतपाल के खिलाफ थाना रंजीत एवेन्यू अमृतसर में लूटपाट का केस दर्ज है। जगदीश सिंह खिलाफ मानसा सिटी-1 में नशा तस्करी का केस दर्ज है। इनका 5 दिनों का रिमांड लेकर आगे की तफ्तीश की जा रही है।