हिमाचल प्रदेश के दूरदराज जिले लाहौल स्पीति में रोहतांग की ऊंची चोटियों पर शनिवार दोपहर बाद हल्की बर्फबारी शुरू हो गई। रोहतांग दर्रे की सबसे ऊंची चोटी पर घूमने आए पर्यटक बर्फ के फाहे गिरते ही रोमांचित हो गए। पर्यटकों ने यहां खूब मौज-मस्ती की। हालांकि कुछ देर बाद बर्फबारी बंद हो गई। वहीं, मौसम विभाग ने रोहतांग समेत प्रदेश के सभी ऊंचाई वाले इलाकों में तीन दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। अगले 72 घंटों के दौरान प्रदेश के किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति, कांगड़ा और चंबा की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान है। जबकि निचले और मध्य पर्वतीय इलाकों में मौसम साफ रहेगा। बर्फबारी के पूर्वानुमान के बीच रोहतांग में हल्की बर्फबारी ने पर्यटन कारोबारियों को बर्फबारी की उम्मीद जगा दी है। उम्मीद है कि 72 घंटों में अच्छी बर्फबारी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो आने वाले दिनों में पहाड़ों पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। इन जिलों में साफ रहेगा मौसम मौसम विभाग के अनुसार, शिमला, सोलन, मंडी, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना जिलों में मौसम साफ रहेगा। अगले दो सप्ताह तक भी इन जिलों में अच्छी बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है। इससे प्रदेश में सूखे जैसे हालात बन गए हैं। इसका सबसे ज्यादा असर किसानों, बागवानों और पर्यटन उद्योग पर पड़ा है। पेयजल योजनाओं में पानी का स्तर गिरा हिमाचल प्रदेश में बारिश नही होने के कारण इसका असर पेयजल परियोजनाओं पर देखने को मिल रहा है। प्रदेश में अब पेयजल स्रोत भी सूखने लगे हैं। प्रदेश में जल शक्ति विभाग की करीब 9000 पेयजल योजनाएं हैं। इनमें से 55 फीसदी योजनाओं में पानी का स्तर 15 से 20 फीसदी तक गिर गया है। किसान-बागवानों पर मौसम की मार सूखे के कारण इस बार किसान 63 फीसदी भूमि पर गेहूं की बुआई नहीं कर पाए, जबकि प्रदेश में 3.26 लाख हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की फसल उगाई जाती है। हिमाचल में गेहूं की बुआई के लिए उपयुक्त समय 15 नवंबर है। यानी अब अगर बारिश भी होती है तो किसान इसकी बुआई नहीं कर पाएंगे। वहीं सूखे की वजह से हिमाचल आर्थिकी की रीढ़ सेब के बाग भी खतरे में हैं। बागों में नमी पूरी तरह खत्म हो गई है। सूखे की वजह से बागों में वूली-एफिड कीट ने हमला कर दिया है। बर्फबारी सेब के लिए टॉनिक का काम करती है और तमाम बीमारियों को दूर करती है। लेकिन इस बार बर्फबारी तो दूर, बारिश भी नहीं हो रही है। मानसून और मानसून के बाद के सीजन में सामान्य से कम बारिश 2 महीने सूखे गुजरे हैं। इस बार मानसून में भी सामान्य से 19 फीसदी कम बारिश हुई है, जबकि मानसून के बाद के सीजन में बारिश सामान्य से 98 फीसदी कम हुई है। 1 अक्टूबर से 29 नवंबर तक सामान्य बारिश 44 मिमी होती है, लेकिन इस बार सिर्फ 0.7 मिमी बारिश हुई है। हिमाचल प्रदेश के दूरदराज जिले लाहौल स्पीति में रोहतांग की ऊंची चोटियों पर शनिवार दोपहर बाद हल्की बर्फबारी शुरू हो गई। रोहतांग दर्रे की सबसे ऊंची चोटी पर घूमने आए पर्यटक बर्फ के फाहे गिरते ही रोमांचित हो गए। पर्यटकों ने यहां खूब मौज-मस्ती की। हालांकि कुछ देर बाद बर्फबारी बंद हो गई। वहीं, मौसम विभाग ने रोहतांग समेत प्रदेश के सभी ऊंचाई वाले इलाकों में तीन दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। अगले 72 घंटों के दौरान प्रदेश के किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति, कांगड़ा और चंबा की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान है। जबकि निचले और मध्य पर्वतीय इलाकों में मौसम साफ रहेगा। बर्फबारी के पूर्वानुमान के बीच रोहतांग में हल्की बर्फबारी ने पर्यटन कारोबारियों को बर्फबारी की उम्मीद जगा दी है। उम्मीद है कि 72 घंटों में अच्छी बर्फबारी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो आने वाले दिनों में पहाड़ों पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। इन जिलों में साफ रहेगा मौसम मौसम विभाग के अनुसार, शिमला, सोलन, मंडी, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना जिलों में मौसम साफ रहेगा। अगले दो सप्ताह तक भी इन जिलों में अच्छी बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है। इससे प्रदेश में सूखे जैसे हालात बन गए हैं। इसका सबसे ज्यादा असर किसानों, बागवानों और पर्यटन उद्योग पर पड़ा है। पेयजल योजनाओं में पानी का स्तर गिरा हिमाचल प्रदेश में बारिश नही होने के कारण इसका असर पेयजल परियोजनाओं पर देखने को मिल रहा है। प्रदेश में अब पेयजल स्रोत भी सूखने लगे हैं। प्रदेश में जल शक्ति विभाग की करीब 9000 पेयजल योजनाएं हैं। इनमें से 55 फीसदी योजनाओं में पानी का स्तर 15 से 20 फीसदी तक गिर गया है। किसान-बागवानों पर मौसम की मार सूखे के कारण इस बार किसान 63 फीसदी भूमि पर गेहूं की बुआई नहीं कर पाए, जबकि प्रदेश में 3.26 लाख हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की फसल उगाई जाती है। हिमाचल में गेहूं की बुआई के लिए उपयुक्त समय 15 नवंबर है। यानी अब अगर बारिश भी होती है तो किसान इसकी बुआई नहीं कर पाएंगे। वहीं सूखे की वजह से हिमाचल आर्थिकी की रीढ़ सेब के बाग भी खतरे में हैं। बागों में नमी पूरी तरह खत्म हो गई है। सूखे की वजह से बागों में वूली-एफिड कीट ने हमला कर दिया है। बर्फबारी सेब के लिए टॉनिक का काम करती है और तमाम बीमारियों को दूर करती है। लेकिन इस बार बर्फबारी तो दूर, बारिश भी नहीं हो रही है। मानसून और मानसून के बाद के सीजन में सामान्य से कम बारिश 2 महीने सूखे गुजरे हैं। इस बार मानसून में भी सामान्य से 19 फीसदी कम बारिश हुई है, जबकि मानसून के बाद के सीजन में बारिश सामान्य से 98 फीसदी कम हुई है। 1 अक्टूबर से 29 नवंबर तक सामान्य बारिश 44 मिमी होती है, लेकिन इस बार सिर्फ 0.7 मिमी बारिश हुई है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
चिंतपूर्णी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब:मेले का छठां दिन, मिनी पंजाब जैसा माहौल, दर्शन करने के लिए लगे 6 घंटे
चिंतपूर्णी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब:मेले का छठां दिन, मिनी पंजाब जैसा माहौल, दर्शन करने के लिए लगे 6 घंटे हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित धार्मिक नगरी चिंतपूर्णी में श्रावण माह की अष्टमी मेले के छठें दिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं की तादाद में भारी वृद्धि दर्ज की गई। जिस कारण श्रद्धालुओं की डबल लाइन नया बस स्टैंड चिंतपूर्णी के पास स्थित बैरियर के पास पहुंच गई। श्रद्धालुओं को डबल लाइन में दर्शन करने के लिए 5 से 6 घंटे का समय लग रहा है। बारिश के बीच में भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है। श्रद्धालु पूरी लगन के साथ मां के दीदार को करने के लिए उत्साहित हैं। पूरे मेला क्षेत्र को देखने पर मानो ऐसा लग रहा है जैसे की पूरा चिंतपूर्णी क्षेत्र मिनी पंजाब बन गया है। आने वाले दो दिनों में और भीड़ बढ़ने के आसार हैं। वहीं दूसरी और मेला क्षेत्र में व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों को कड़ी में मशक्कत करनी पड़ रही है। भीड़ बढ़ने के कारण रूट की बसों को भंरवाई में ही रोका जा रहा है।
हिमाचल में सरकारी टीचर सस्पेंड:चौथी-पांचवीं की स्टूडेंट से यौन उत्पीड़न का आरोप; 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
हिमाचल में सरकारी टीचर सस्पेंड:चौथी-पांचवीं की स्टूडेंट से यौन उत्पीड़न का आरोप; 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हिमाचल के मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में सरकारी प्राइमरी स्कूल में चार छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी हेड टीचर (HT) हरीश को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। एलिमेंटरी एजुकेशन डिप्टी डायरेक्टर मंडी ने मंगलवार को इसे लेकर आदेश जारी कर दिए है। सस्पेंड टीचर का मुख्यालय ब्लाक एलिमेंटरी एजुकेशन ऑफिस गोपालपुर भामला फिक्स किया गया है। इस केस में पुलिस ने पहले ही पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर रखा है। आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में है। 3दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद आरोपी को पिछले कल ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस बीच विभाग भी अपने स्तर इस केस की जांच कराएगा। मोबाइल लेकर जांच आगे बढ़ाएगी पुलिस इसे लेकर जोगेंद्रनगर की लडभड़ोल पुलिस चौकी में केस दर्ज है। पुलिस अब आरोपी का मोबाइल लेकर जांच को आगे बढ़ाएगी। वहीं इस मामले में पीड़ित छात्राओं के बयान पहले ही जज के सामने पुलिस दर्ज कर चुकी है। मंडी के लड़भड़ोल का रहने वाला आरोपी चार नाबालिग छात्राओं ने टीचर पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपी टीचर 51 साल का बताया जा रहा है। वह मंडी के लड़भड़ोल क्षेत्र से संबंध रखता है। हरीश दिसंबर 2021 से उसी स्कूल में सेवाएं दे रहा है, जहां उस पर बच्चियों से छेड़छाड़ के आरोप लगे है। बच्चियों के यौन उत्पीड़न का आरोप हैरानी इस बात की है कि जिन बच्चियों से छेड़छाड़ की गई, वह चौथी या पांचवी कक्षा में पढ़ाई करती है। इसकी शिकायत पहले चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 नंबर पर की गई। इसके बाद जिला बाल संरक्षण विभाग ने स्कूल पहुंचकर छात्राओं के बयान लिए। बाल संरक्षण विभाग के कहने पर मामला पुलिस को दिया गया।
रोहतांग मार्ग पर 15 जनवरी 2025 तक लगी रोक:12PM से 6PM बजे तक बंद रहेगा यातायात, कोठी से मढ़ी तक चल रहा सड़क निर्माण
रोहतांग मार्ग पर 15 जनवरी 2025 तक लगी रोक:12PM से 6PM बजे तक बंद रहेगा यातायात, कोठी से मढ़ी तक चल रहा सड़क निर्माण सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली सरचू सड़क मार्ग कोठी से मढ़ी के बीच सड़क कार्य के चलते वाहनों के लिए बंद रहेगा। इसकी जानकारी देते हुए मनाली के उपमंडल अधिकारी रमण कुमार शर्मा ने बताया कि रोहतांग मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके कारण 5 नवंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक यह मार्ग बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिलाधीश कुल्लू तोरूल एस. रवीश ने सीमा सड़क संगठन के आग्रह पर आदेश जारी किए हैं। जिसकी सूचना लाहौल स्पीति, कुल्लू, मनाली स्थित उपमंडल अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को कर दी गई है। सीमा सड़क संगठन ने कोठी से मढ़ी तक सड़क को चौड़ा करने व ठीक करने की सूचना प्रशासन को दी थी। जिसमें सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़क मनाली-सरचू पर रोहतांग रोड़ पर किमी 13.00 (कोठी) से किमी 31.00 (मढ़ी) के बीच फॉर्मेशन कटिंग सहित कार्य प्रगति पर है। कोठी से मढ़ी तक का हिस्सा सिंगल लेन है और पुलिया, रिटेनिंग वॉल जैसे विभिन्न स्थायी कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए संगठन ने यह आवेदन प्रशासन को किया था। बर्फबारी के चलते नहीं हो पाता काम
सीमा सड़क संगठन ने यह भी बताया है कि जैसे-जैसे सर्दियों का मौसम नजदीक आता है, बर्फबारी शुरू होने से पहले इस सड़क पर केवल 40-50 दिन ही काम के लिए मिल पाते हैं। अतः 12 घंटे लगातार काम करने के लिए यातायात की आवाजाही को प्रतिबंधित करना आवश्यक है। उन्होंने अनुरोध किया कि कोठी में पुलिस चौकी से रोहतांग की ओर यातायात की आवाजाही को दैनिक आधार पर सुबह से 11:00 बजे तक की ही अनुमति दी जाए।