हिमाचल के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट:सैन्य क्षेत्रों में बेवजह नहीं जाने के निर्देश, कंट्रोल रूम बनाए गए

हिमाचल के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट:सैन्य क्षेत्रों में बेवजह नहीं जाने के निर्देश, कंट्रोल रूम बनाए गए

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच हिमाचल के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। इसी के चलते आज नूरपुर पुलिस ने आमजन से संयम और सतर्कता बरतने की अपील की है। पठानकोट जैसे रणनीतिक क्षेत्र के पास स्थित नूरपुर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की जानकारी मिलने पर तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें। इसके लिए कंट्रोल रूम नंबर 01893-299400, मोबाइल 93177-50026 या आपातकालीन नंबर 112 का उपयोग कर सकते हैं। सीमावर्ती और सैन्य क्षेत्रों में अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह दी गई है। सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से सावधान रहने और केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर विश्वास करने को कहा गया है। प्रशासन ने लोगों से शांतिपूर्वक और सहयोगात्मक रवैया अपनाने की अपील की है। पुलिस विभाग और जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। इस संवेदनशील समय में सामाजिक एकता को मजबूत करने और ऐसी किसी गतिविधि से बचने की सलाह दी गई है, जिससे माहौल बिगड़ने की आशंका हो। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच हिमाचल के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। इसी के चलते आज नूरपुर पुलिस ने आमजन से संयम और सतर्कता बरतने की अपील की है। पठानकोट जैसे रणनीतिक क्षेत्र के पास स्थित नूरपुर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की जानकारी मिलने पर तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें। इसके लिए कंट्रोल रूम नंबर 01893-299400, मोबाइल 93177-50026 या आपातकालीन नंबर 112 का उपयोग कर सकते हैं। सीमावर्ती और सैन्य क्षेत्रों में अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह दी गई है। सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से सावधान रहने और केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर विश्वास करने को कहा गया है। प्रशासन ने लोगों से शांतिपूर्वक और सहयोगात्मक रवैया अपनाने की अपील की है। पुलिस विभाग और जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। इस संवेदनशील समय में सामाजिक एकता को मजबूत करने और ऐसी किसी गतिविधि से बचने की सलाह दी गई है, जिससे माहौल बिगड़ने की आशंका हो।   हिमाचल | दैनिक भास्कर