<p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Schools News</strong>: हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्कूलों में जादू शो के आयोजन की अनुमति को वापस लेने के आदेश जारी किए हैं. जादू के शो की 30 प्रतिशत राशि सीएम राहत कोष में देने के निर्देश दिए गए थे. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि जादू के शो करना नई बात नहीं लेकिन इस तरह की आदेश जारी करने का अर्थ नहीं था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उपनिदेशक की लापरवाही पर स्पष्टीकरण देने के आदेश भी जारी किए गए हैं. दरअसल उप निदेशक प्रारम्भिक हमीरपुर ने स्कूलों में जादू को मंजूरी दी थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/03/12/c13e8b5dd0547e10426e510a3216979c1741777924719340_original.jpeg” /></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Schools News</strong>: हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्कूलों में जादू शो के आयोजन की अनुमति को वापस लेने के आदेश जारी किए हैं. जादू के शो की 30 प्रतिशत राशि सीएम राहत कोष में देने के निर्देश दिए गए थे. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि जादू के शो करना नई बात नहीं लेकिन इस तरह की आदेश जारी करने का अर्थ नहीं था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उपनिदेशक की लापरवाही पर स्पष्टीकरण देने के आदेश भी जारी किए गए हैं. दरअसल उप निदेशक प्रारम्भिक हमीरपुर ने स्कूलों में जादू को मंजूरी दी थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/03/12/c13e8b5dd0547e10426e510a3216979c1741777924719340_original.jpeg” /></p> हिमाचल प्रदेश गैस सिलेंडर की वजह से नहीं की शादी! सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बयान से किसकी ओर किया इशारा?
हिमाचल के स्कूलों में जादू दिखाने के ऑर्डर वापस लेने के आदेश, उपनिदेशक से मांगा गया स्पष्टीकरण
