राज्य सरकार के उपक्रम HPTDC (हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम) ने अपने होटलों में विंटर सीजन के लिए डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। शिमला के विल्ली पार्क, काजा के स्पीति और सुंदरनगर के सुकेत होटल को छोड़कर प्रदेश के 53 होटलों में पर्यटक इस छूट का फायदा उठा सकेंगे। HPTDC ने 10 से 40 प्रतिशत तक के डिस्काउंट ऐलान किया है। यह छूट 1 नवंबर से 20 दिसंबर तक दी गई है। प्रदेश में बीते 2 सप्ताह से पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है। HPTDC के कमरों की बुकिंग पर्यटक निगम की वेबसाइट पर जाकर करवा सकते हैं और निगम के होटलों में कमरों की जानकारी हासिल कर सकते हैं। फेस्टिवल को देखते हुए इन 2 होटलों में छूट नहीं रामपुर में अंतरराष्ट्रीय लवी फेस्टिवल को देखते हुए 11 से 15 नवंबर तक बुशेहर रिजेंसी होटल और रेणुका मेले के दौरान होटल रेणुकाजी होटल में छूट नहीं दी जाएगी। शिमला में होली-डे होम (HHH) होटल में 25 फीसदी की छूट दी गई है। कसौली के रोस कॉमन, होटल नूरपुर, चिंदी के होटल ममलेश्वर, नगर में होटल कुंजम, कुल्लू के सिल्वरमून, नारकंडा के होटल हाटू, डलहौजी के मणिमहेश और गीतांजलि, नालदेहरा के गोल्फ ग्लेड होटल, मनाली के होटल हडिंबा कॉटेज और फागू के एप्पल ब्लॉसम में 30 फीसदी और मनाली के होटल लॉग हट्स में 40 फीसदी तक की छूट दी गई है। इन होटलों में 10 से 20 फीसदी की छूट HPTDC के हमीर होटल, रोहड़ू के चांशल, चंबा के होटल इरावती, चिंतपूर्णी हाइटस, होटल बघाल, होटल ज्वालाजी, स्वारघाट के हिल टॉप, रामपुर के बुशैहर रिजेंसी, धर्मशाला के कुणाल, होटल शिवालिक, पांवटा साहिब के होटल यमुना, पालमपुर के द न्यूगल होटल, पोंग बांध में कैपिंग स्थल, होटल चंपक, खड़ापत्थर में होटल गिरीगंगा, पालमपुर में होटल टी-बड, चामुंडाजी में यात्री निवास, कसौली में होटल रोमन, धर्मशाला में होटल धौलाधार और कश्मीर हाउस में 20 प्रतिशत छूट दी गई है। मैक्लोडगंज में होटल भागसू में 10% छूट सराहन में होटल श्रीखंड, जोगिंदरनगर में होटल उहल, खज्जियार के होटल देवधर, बरोग में होटल पाइनवुड, शिमला में होटल पीटरहॉफ, होटल रेणुकाजी, मैक्डोलगंज में होटल क्लब हाउस, राजगढ़ टूरिस्ट इन, भरमौर के होटल गौरीकुंड, केलांग के होटल चंद्रभागा, क्यारीघाट के मेघदूत, चायल के होटल पैलेस, मनाली के होटल रोहतांग मनालसू और कल्पा के किन्नर कैलाश होटल में 20 प्रतिशत और मैक्लोडगंज में होटल भागसू में 10 फीसदी की छूट दी गई है। प्रदेश में बढ़ने लगी ऑक्यूपेंसी शिमला, कसौली, नारकंडा, कुफरी के आसपास के क्षेत्रों में होटलों में ऑक्यूपेंसी 35 फीसदी तक पहुंच गई है। वीकेंड पर यह 45 प्रतिशत हो रही है। वहीं मनाली, डलहौजी, धर्मशाला इत्यादि पर्यटन स्थलों में अभी 20 से 30 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी है। HPTDC द्वारा छूट के बाद होटलों में पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होगा। निजी होटल भी अपने स्तर पर छूट दे रहे हैं। राज्य सरकार के उपक्रम HPTDC (हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम) ने अपने होटलों में विंटर सीजन के लिए डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। शिमला के विल्ली पार्क, काजा के स्पीति और सुंदरनगर के सुकेत होटल को छोड़कर प्रदेश के 53 होटलों में पर्यटक इस छूट का फायदा उठा सकेंगे। HPTDC ने 10 से 40 प्रतिशत तक के डिस्काउंट ऐलान किया है। यह छूट 1 नवंबर से 20 दिसंबर तक दी गई है। प्रदेश में बीते 2 सप्ताह से पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है। HPTDC के कमरों की बुकिंग पर्यटक निगम की वेबसाइट पर जाकर करवा सकते हैं और निगम के होटलों में कमरों की जानकारी हासिल कर सकते हैं। फेस्टिवल को देखते हुए इन 2 होटलों में छूट नहीं रामपुर में अंतरराष्ट्रीय लवी फेस्टिवल को देखते हुए 11 से 15 नवंबर तक बुशेहर रिजेंसी होटल और रेणुका मेले के दौरान होटल रेणुकाजी होटल में छूट नहीं दी जाएगी। शिमला में होली-डे होम (HHH) होटल में 25 फीसदी की छूट दी गई है। कसौली के रोस कॉमन, होटल नूरपुर, चिंदी के होटल ममलेश्वर, नगर में होटल कुंजम, कुल्लू के सिल्वरमून, नारकंडा के होटल हाटू, डलहौजी के मणिमहेश और गीतांजलि, नालदेहरा के गोल्फ ग्लेड होटल, मनाली के होटल हडिंबा कॉटेज और फागू के एप्पल ब्लॉसम में 30 फीसदी और मनाली के होटल लॉग हट्स में 40 फीसदी तक की छूट दी गई है। इन होटलों में 10 से 20 फीसदी की छूट HPTDC के हमीर होटल, रोहड़ू के चांशल, चंबा के होटल इरावती, चिंतपूर्णी हाइटस, होटल बघाल, होटल ज्वालाजी, स्वारघाट के हिल टॉप, रामपुर के बुशैहर रिजेंसी, धर्मशाला के कुणाल, होटल शिवालिक, पांवटा साहिब के होटल यमुना, पालमपुर के द न्यूगल होटल, पोंग बांध में कैपिंग स्थल, होटल चंपक, खड़ापत्थर में होटल गिरीगंगा, पालमपुर में होटल टी-बड, चामुंडाजी में यात्री निवास, कसौली में होटल रोमन, धर्मशाला में होटल धौलाधार और कश्मीर हाउस में 20 प्रतिशत छूट दी गई है। मैक्लोडगंज में होटल भागसू में 10% छूट सराहन में होटल श्रीखंड, जोगिंदरनगर में होटल उहल, खज्जियार के होटल देवधर, बरोग में होटल पाइनवुड, शिमला में होटल पीटरहॉफ, होटल रेणुकाजी, मैक्डोलगंज में होटल क्लब हाउस, राजगढ़ टूरिस्ट इन, भरमौर के होटल गौरीकुंड, केलांग के होटल चंद्रभागा, क्यारीघाट के मेघदूत, चायल के होटल पैलेस, मनाली के होटल रोहतांग मनालसू और कल्पा के किन्नर कैलाश होटल में 20 प्रतिशत और मैक्लोडगंज में होटल भागसू में 10 फीसदी की छूट दी गई है। प्रदेश में बढ़ने लगी ऑक्यूपेंसी शिमला, कसौली, नारकंडा, कुफरी के आसपास के क्षेत्रों में होटलों में ऑक्यूपेंसी 35 फीसदी तक पहुंच गई है। वीकेंड पर यह 45 प्रतिशत हो रही है। वहीं मनाली, डलहौजी, धर्मशाला इत्यादि पर्यटन स्थलों में अभी 20 से 30 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी है। HPTDC द्वारा छूट के बाद होटलों में पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होगा। निजी होटल भी अपने स्तर पर छूट दे रहे हैं। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
शिमला में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर व्यापारी धमकी:पुलिस से सुरक्षा देने की उठाई मांग, संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं आरोपी
शिमला में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर व्यापारी धमकी:पुलिस से सुरक्षा देने की उठाई मांग, संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं आरोपी शिमला के एक कारोबारी को लोरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर जान से मारने की धमकी मिली है। शिमला के उपनगर संजौली में स्थित संपत्ति पर कब्जा पाने के लिए बदमाशों ने कारोबारी को फोन पर धमकी दी है। बदमाशों ने फोन पर बिश्नोई गैंग के होने में दावा किया है। धमकी भरा कॉल आने के बाद कारोबारी के परिवार में डर का माहौल है और कारोबारी ने पुलिस को शिकायत देकर सुरक्षा की मांग की है। कारोबारी ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
कारोबारी ने शिमला पुलिस को इस बारे में सोमवार को शिकायत दी है। शिमला के कारोबारी गौरव कुकरेजा ने पुलिस को दी शिकायत में हितेश और आशु नाम के दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की मांग की है। उसने शिकायत में पुलिस को बताया कि हाउसिंग बोर्ड संजौली में उसकी एक संपत्ति है। इस पर हितेश अवैध रूप से कब्जा करना चाहता है। इसके लिए वह बिश्नेाई गैंग का नाम लेकर जान से मारने की धमकियां दे रहा है। पुलिस ने शुरू की जांच
वहीं शिकायत कर्ता ने शिकायत में राजवीर नाम के शख्स का भी जिक्र किया है और कहा है कि वो भी धमकियां दे रहा है। कारोबारी ने पुलिस से सुरक्षा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
उधर, एएसपी शिमला नवदीप सिंह का कहना है कि कारोबारी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक इस तरह की कोई भी बात सामने नहीं आई है। अगर ऐसी कोई बात सामने आती है, तो शिमला पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कौन है गैंगस्टर लारेंस बिशनोई?
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई का नाम 3 बड़े हाई प्रोफाइल मर्डर केस से जुड़ा हुआ है। साल 2022 में पंजाब के मानसा गांव में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की बिश्नोई गैंग ने जिम्मेदारी ली थी, वहीं कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में भी उसका नाम सामने आया था। इसके अलावा हाल ही में हुए बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ली है। ऐसे में अब शिमला में भी उसकी गैंग के नाम पर एक कारोबारी को धमकी मिली है।
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में 2 बच्चों की डूबने से मौत, पंजाब में 7 संदिग्ध दिखे; कुपवाड़ा में 1 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में 2 बच्चों की डूबने से मौत, पंजाब में 7 संदिग्ध दिखे; कुपवाड़ा में 1 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद नमस्कार, आइए जानते हैं सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल सहित देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा में 9 साल के 2 बच्चों की डूबने से मौत, एक इकलौता तो दूसरे के पिता नहीं हरियाणा के भिवानी में 2 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वे गर्मी से निजात पाने के लिए तालाब में नहाने के लिए गए थे। जब लोगों ने उन्हें तालाब में डूबते देखा तो फौरन बाहर निकाला और हिसार के अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसमें एक तीसरी लड़की के भी डूबने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इसकी अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है। मरने वालों में एक बच्चा अपने माता-पिता का इकलौता था, वहीं दूसरे के पिता की पहले की मौत हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर… 2. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एनकाउंटर, सेना ने 1 आतंकी ढेर किया; 1 जवान शहीद जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। कुपवाड़ा के कोवुत में मंगलवार को 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ है। यह जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे में दूसरा एनकाउंटर है। मंगलवार सुबह पुंछ में LOC के पास बट्टाल सेक्टर में आर्मी-आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई थी। इसमें लांस नायक सुभाष कुमार घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था। पढ़ें पूरी खबर… 3. हरियाणा CM पासिंग आउट परेड में शामिल हुए, जवानों को दिलाई शपथ हरियाणा के रोहतक स्थित PTC सुनारिया में आज पासिंग आउट परेड कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मौजूद रहे। कार्यक्रम में CM सैनी ने परेड का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण लेने वाले पुलिस के जवानों को शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय ध्वज व पीटीसी सुनारिया के ध्वज को सलामी दी गई। इसमें 1265 जवान शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर… 4. मानसून सत्र का तीसरा दिन, I.N.D.I.A. के सांसदों ने बजट के खिलाफ प्रदर्शन किया संसद में आज मानसून सत्र का तीसरा दिन है। कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया था। आज बजट पर चर्चा होगी। इसके लिए 20 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। वहीं I.N.D.I.A. के सांसदों ने आज बजट के खिलाफ संसद के बाहर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि इस बजट में भेदभाव किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर मंगलवार शाम हुई I.N.D.I.A. ब्लॉक की बैठक में यह फैसला लिया गया था। पढ़ें पूरी खबर… 5. पानीपत में करंट लगने से पुलिसकर्मी की मौत, 2 बच्चों का पिता था हरियाणा के पानीपत जिले में एक पुलिसकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। उसे बेहोश पड़ा देख परिजन अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने सर्वसम्मति से कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक 2 बच्चों (लड़का) का पिता था। इनमें बड़ा बेटा न्यूजीलैंड गया हुआ है, जबकि दूसरा बेटा 17 साल का है। पढ़ें पूरी खबर… 6. चाइल्ड राइट्स बॉडी का नेटफ्लिक्स को समन; OTT प्लेटफॉर्म पर नाबालिग को सेक्सुअल कंटेट एक्सेस का मुद्दा नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) ने OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को समन जारी किया। इसमें लिखा गया है कि नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर सेक्सुअल कंटेट दिखाया जाता है और ये कंटेंट नाबालिगों के लिए भी बड़ी आसानी से उपलब्ध है। ऐसा होना पोक्सो एक्ट 2012 का उल्लंघन है। कमीशन ने नेटफ्लिक्स से जुड़े अधिकारियों से इस मामले में अबतक उनके द्वारा उठाए गए कदमों की डिटेल के साथ 29 जुलाई को दोपहर 3 बजे फिजिकली उपस्थित होने का कहा है।
पढ़ें पूरी खबर… 7. पंजाब में देखे गए 7 संदिग्ध, जंगल से आकर घर में घुसे, पानी मांगा पंजाब के पठानकोट में मंगलवार देर रात फागतोली गांव में 7 संदिग्ध देखे गए। सूचना पाकर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और संदिग्धों की तलाश शुरू की। बुधवार को भी सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चलाए हुए हैं। अभी तक संदिग्धों का सुराग नहीं लग पाया है। स्थानीय सीमा देवी ने बताया कि कुछ लोग जंगल की ओर से उनके घर में घुस आए और पानी मांगा। पानी पिलाने के बाद वे फिर से जंगल में घुस गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पढ़ें पूरी खबर… 8. राहुल गांधी की आज किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात, निजी सदस्य विधेयक लाने की मांग लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज किसान नेताओं के 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल संसद में मुलाकात करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों का प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी से प्राइवेट मेंबर्स बिल (निजी सदस्य विधेयक) लाने के बात रखेंगे। प्रदर्शनकारी किसान 15 अगस्त को देश भर में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। और नए क्रिमिनल बिल की कॉपियां भी जलाएंगे। किसान संगठनों ने कहा था कि किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च 31 अगस्त को 200 दिन पूरा करेगा। संगठनों ने किसानों से पंजाब-हरियाणा के खनौरी-शंभू बॉर्डर पर पहुंचने की अपील भी की है। पढ़ें पूरी खबर… 9. लुधियाना में XUV ने बाइक सवारों को उड़ाया, VIDEO सामने आया पंजाब के लुधियाना से एक वीडियो सामने आया है, जहां एक XUV कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद तीनों युवक करीब 10 फीट दूर जा गिरे। कार ड्राइवर रुकने के बजाय मौके से फरार हो गया। लोगों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन उसे रोक नहीं पाए। इस पर पीड़ित का आरोप है कि पुलिस 2 दिन से उसे थाने के चक्कर लगवा रही है। उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पढ़ें पूरी खबर… 10. बाइडेन 5 दिन से नहीं दिखे, बंधक बनाने का दावा; विपक्षी नेता ने जिंदा होने का सबूत मांगा
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बीते कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस घटना के 5 दिन बाद भी वे नहीं दिखे हैं। लंबे समय तक उनकी हेल्थ को लेकर भी कोई अपडेट जारी नहीं किया गया। आशंका है कि बाइडेन गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े कुछ यूजर्स तो ये भी दावा कर रहे हैं कि बाइडेन को बंधक बना लिया गया है। इतना ही नहीं, एक विपक्षी नेता ने तो बाइडेन से उनके जिंदा होने का सबूत भी मांग लिया है।
पढ़ें पूरी खबर…
हमीरपुर में पेयजल किल्लत, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम:साइट इंजीनियर से हाथापाई, सड़क निर्माण कंपनी ने उखाड़े पाइप, ग्रामीण नाराज
हमीरपुर में पेयजल किल्लत, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम:साइट इंजीनियर से हाथापाई, सड़क निर्माण कंपनी ने उखाड़े पाइप, ग्रामीण नाराज हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के दरकोटी (टौणी देवी) के ग्रामीणों ने सोमवार को अटारी-मनाली एनएच पर पानी के मटके लेकर प्रदर्शन किया। दो माह से पानी न मिलने से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोककर अपना गुस्सा जाहिर किया। इस दौरान जल शक्ति विभाग और एनएच का निर्माण कर रही कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की गई। बता दें कि हाईवे निर्माण के चलते पेयजल लाइन टूट गई है। इसके चलते दरकोटी के ग्रामीण दो माह से पेयजल के लिए तरस रहे हैं। जल शक्ति विभाग को कई बार अवगत कराने के बावजूद पानी की आपूर्ति बहाल नहीं की जा रही है। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों की साइट इंजीनियर सुशील कुमार से नोकझोंक भी हुई। साइट इंजीनियर के साथ धक्का-मुक्की सुशील कुमार ने बताया कि वह ग्रामीणों की समस्या के समाधान को आए थे। मगर ग्रामीण उनसे उलझ गए। हाईवे पर ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारे लग गई। इससे गाड़ियों में भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कंपनी पर पेयजल आपूर्ति बाधित करने का आरोप ग्रामीणों का आरोप है कि हाईवे बना रही कंपनी आए दिन पाइप लाइन तोड़ कर सप्लाई ठप्प कर देती है। इस वजह से दरकोटी गांव में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही। इससे मजबूर होकर ग्रामीणों को हाईवे में आकर प्रदर्शन करना पड़ा। ग्रामीणों में जल शक्ति विभाग के प्रति रोष पनप रहा है।