हिमाचल कैबिनेट-मंत्री की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग:विक्रमादित्य बोले-पाक कार्रवाई पर विपक्ष ने दिया पीएम का साथ, तुर्की से आयात रोके सरकार

हिमाचल कैबिनेट-मंत्री की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग:विक्रमादित्य बोले-पाक कार्रवाई पर विपक्ष ने दिया पीएम का साथ, तुर्की से आयात रोके सरकार

हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला में संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई को पूरे देश का समर्थन मिला है। मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर पूरा देश पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है। भारतीय सेना की निर्णायक कार्रवाई को देश का पूर्ण समर्थन है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हालांकि, सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान बयान पर कोई स्पष्टता नहीं आई है। पीएम ने देश के नाम संबोधन में भी कुछ इस पर स्पष्ट नहीं किया है। लिहाजा कांग्रेस मांग कर रही है कि पीएम संसद का विशेष सत्र बुलाए। विपक्ष ने मजबूती से पीएम का समर्थन किया है ऐसे मामलों पर संसद में चर्चा होना आवश्यक है। तुर्की से सेब के आयात पर रोक की भी मांग
वहीं विक्रमादित्य सिंह ने तुर्की से सेब के आयात पर रोक लगाने की भी मांग की है। उनका कहना है कि चीन के साथ तुर्की ने भी पाकिस्तान का साथ दिया है। तुर्की से सेब आयात का सबसे ज्यादा नुकसान हिमाचल के बागवानों को हो रहा है। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री इस मुद्दे को उठाएंगे और उनके माध्यम से केंद्र सरकार से मांग करेंगे कि देश में तुर्की के सेब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएं। हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला में संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई को पूरे देश का समर्थन मिला है। मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर पूरा देश पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है। भारतीय सेना की निर्णायक कार्रवाई को देश का पूर्ण समर्थन है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हालांकि, सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान बयान पर कोई स्पष्टता नहीं आई है। पीएम ने देश के नाम संबोधन में भी कुछ इस पर स्पष्ट नहीं किया है। लिहाजा कांग्रेस मांग कर रही है कि पीएम संसद का विशेष सत्र बुलाए। विपक्ष ने मजबूती से पीएम का समर्थन किया है ऐसे मामलों पर संसद में चर्चा होना आवश्यक है। तुर्की से सेब के आयात पर रोक की भी मांग
वहीं विक्रमादित्य सिंह ने तुर्की से सेब के आयात पर रोक लगाने की भी मांग की है। उनका कहना है कि चीन के साथ तुर्की ने भी पाकिस्तान का साथ दिया है। तुर्की से सेब आयात का सबसे ज्यादा नुकसान हिमाचल के बागवानों को हो रहा है। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री इस मुद्दे को उठाएंगे और उनके माध्यम से केंद्र सरकार से मांग करेंगे कि देश में तुर्की के सेब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएं।   हिमाचल | दैनिक भास्कर