हिमाचल-पंजाब के लोगों के बीच मारपीट का नया VIDEO:पहले स्थानीय चालक को पीटा, फिर पंजाब के टैक्सी संचालक की धुनाई, दोनों पक्षों में समझौता

हिमाचल-पंजाब के लोगों के बीच मारपीट का नया VIDEO:पहले स्थानीय चालक को पीटा, फिर पंजाब के टैक्सी संचालक की धुनाई, दोनों पक्षों में समझौता

हिमाचल की मंडी सीट से सांसद कंगना रनोट को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मी द्वारा थप्पड़ कांड़ के बाद हिमाचल और पंजाब के लोगों में मारपीट की घटनाओं में इजाफा हुआ है। ताजा मामला मनाली का है। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसके मुताबिक मनाली में शनिवार आधी रात पंजाब और मनाली के टैक्सी चालकों में मारपीट हुई। एक वीडियो में पंजाब के कुछ टैक्सी चालक मनाली के ड्राइवर की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में पंजाब के टैक्सी ऑपरेटर के साथ मारपीट और गाड़ी में तोड़फोड़ नजर आ रही है। इसे लेकर जब SP कुल्लू गोकुलचंद कार्तिकेन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मारपीट के मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इन विवाद को भी कंगना से जोड़ने का प्रयास.. चंबा में एनआरआई दंपत्ति की पिटाई मनाली में मारपीट की घटना से पहले चंबा के खजियार में जून के दूसरे सप्ताह में एनआरआई​ ​​​​​​दंपत्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया। इस विवाद को सोशल मीडिया पर कंगना के थप्पड़ कांड से जोड़ने का प्रयास किया गया। हिमाचल पुलिस के अनुसार, NRI दंपती कंवलजीत सिंह, उनकी स्पेनिश पत्नी और उनके भाई जीवनजीत सिंह हस्तरेखा शास्त्र का अभ्यास करने के बहाने महिला पर्यटकों और स्थानीय महिलाओं का जबरन हाथ पकड़ रहे थे। इस दौरान NRI दंपती की वहां मौजूद पर्यटकों और स्थानीय लोगों के साथ कहासुनी हो गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और NRI दंपती को सुल्तानपुर पुलिस चौकी ले आए। इस मामले में दंपती और जीवनजीत सिंह ने कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया और स्थानीय पुलिस के अनुरोध करने के बावजूद मेडिकल करवाने को मुकर गए। मगर पंजाब लौटने पर उन्होंने हिमाचल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। खजियार में चंडीगढ़ के ASI से विवाद चंबा के ही खजियार में चंडीगढ़ पुलिस के एक ASI ने भी हिमाचल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। हिमाचल पुलिस के अनुसार, ASI ने बीच सड़क पर गाड़ी पार्क कर दी थी। जब उसे गाड़ी हटाने को बोला गया तो लोकल पुलिस से बहसबाजी पर उतर गया। ASI ने चंडीगढ़ लौटने के बाद हिमाचल पुलिस पर सवाल उठाए। नूरपूर में पंजाब के लोगों ने तोड़ी गाड़ी, बदनाम हिमाचल को किया हिमाचल के ADG लॉ एंड ऑर्डर अभिषेक त्रिवेदी के अनुसार, बीते 18 जून की रात को कांगड़ा जिला के नूरपूर में पंजाब के दो लोगों ने पर्यटकों की गाड़ियों के शीशे तोड़े और आरोप हिमाचल पर लगाए गए। जब इसके सीसीटीवी फुटेज जांचे गए तो पता चला कि गाड़ी तोड़ने वाले दोनों आरोपी पंजाब के थे, जिन्होंने कमरा नहीं मिलने पर गाड़ियां तोड़ी थी। मैक्लोड़गंज में पर्यटकों की पिटाई कांगड़ा के मैक्लोड़गंज में भी बीते बुधवार रात पंजाब के पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट हो गई थी। इस मामले में मैक्लोड़गंज पुलिस ने क्रास FIR दर्ज कर रखी है। मारपीट में पंजाब के एक पर्यटक की बाजू में चोट आई और उसे टांडा अस्पताल में भर्ती करवा गया है। वहीं होटल में काम करने वाले ठारू (शाहपुर) निवासी पुनीत राणा ने भी पुलिस में तारुष निवासी हाउस नंबर 501 गांव हुसैनपुर डाकघर कल्याणपुर लांबड़ा, जालंधर, सुमित, जसकरन, सौरभ व विरेंद्र निवासी जालंधर के खिलाफ मारपीट पर मामला दर्ज करवाया है। हिमाचल पुलिस इन सारे विवाद को कंगना रनोट थप्पड़ कांड से कनेक्शन से इनकार कर चुकी है। इस बीच पंजाब के भी कुछ पर्यटक सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर यहां तनावपूर्ण माहौल की खबरों का खंडन कर चुके हैं और पहले की तरह हिमाचल और पंजाब के अच्छे रिश्ते की बात कर रहे हैं। यही नहीं पंजाब में भी हिमाचल के टैक्सी ऑपरेटरों की पिटाई के कुछ मामले सामने आए हैं। पर्यटन कारोबारी बोले- पर्यटकों को डरने की जरूरत नहीं मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि पंजाब और हिमाचल के लोगों में मारपीट की कुछ घटनाएं सामने जरूर आई है। मगर दोनों राज्यों में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। उन्होंने बताया कि ऐसा लग रहा है कि कुछ शरारती तत्व दोनों प्रदेश के आपसी भाईचारे को जानबूझकर बिगाड़ना चाह रहे हैं। यह सही नहीं है। उन्होंने पर्यटकों से भी अपील कि प्रदेश में ऐसा माहौल नहीं है, जैसा कुछ लोग सोशल मीडिया पर दिखाने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा, कंगना रनोट से भी मारपीट की इन घटनाओं को जोड़ना ठीक नहीं है। हिमाचल की मंडी सीट से सांसद कंगना रनोट को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मी द्वारा थप्पड़ कांड़ के बाद हिमाचल और पंजाब के लोगों में मारपीट की घटनाओं में इजाफा हुआ है। ताजा मामला मनाली का है। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसके मुताबिक मनाली में शनिवार आधी रात पंजाब और मनाली के टैक्सी चालकों में मारपीट हुई। एक वीडियो में पंजाब के कुछ टैक्सी चालक मनाली के ड्राइवर की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में पंजाब के टैक्सी ऑपरेटर के साथ मारपीट और गाड़ी में तोड़फोड़ नजर आ रही है। इसे लेकर जब SP कुल्लू गोकुलचंद कार्तिकेन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मारपीट के मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इन विवाद को भी कंगना से जोड़ने का प्रयास.. चंबा में एनआरआई दंपत्ति की पिटाई मनाली में मारपीट की घटना से पहले चंबा के खजियार में जून के दूसरे सप्ताह में एनआरआई​ ​​​​​​दंपत्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया। इस विवाद को सोशल मीडिया पर कंगना के थप्पड़ कांड से जोड़ने का प्रयास किया गया। हिमाचल पुलिस के अनुसार, NRI दंपती कंवलजीत सिंह, उनकी स्पेनिश पत्नी और उनके भाई जीवनजीत सिंह हस्तरेखा शास्त्र का अभ्यास करने के बहाने महिला पर्यटकों और स्थानीय महिलाओं का जबरन हाथ पकड़ रहे थे। इस दौरान NRI दंपती की वहां मौजूद पर्यटकों और स्थानीय लोगों के साथ कहासुनी हो गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और NRI दंपती को सुल्तानपुर पुलिस चौकी ले आए। इस मामले में दंपती और जीवनजीत सिंह ने कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया और स्थानीय पुलिस के अनुरोध करने के बावजूद मेडिकल करवाने को मुकर गए। मगर पंजाब लौटने पर उन्होंने हिमाचल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। खजियार में चंडीगढ़ के ASI से विवाद चंबा के ही खजियार में चंडीगढ़ पुलिस के एक ASI ने भी हिमाचल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। हिमाचल पुलिस के अनुसार, ASI ने बीच सड़क पर गाड़ी पार्क कर दी थी। जब उसे गाड़ी हटाने को बोला गया तो लोकल पुलिस से बहसबाजी पर उतर गया। ASI ने चंडीगढ़ लौटने के बाद हिमाचल पुलिस पर सवाल उठाए। नूरपूर में पंजाब के लोगों ने तोड़ी गाड़ी, बदनाम हिमाचल को किया हिमाचल के ADG लॉ एंड ऑर्डर अभिषेक त्रिवेदी के अनुसार, बीते 18 जून की रात को कांगड़ा जिला के नूरपूर में पंजाब के दो लोगों ने पर्यटकों की गाड़ियों के शीशे तोड़े और आरोप हिमाचल पर लगाए गए। जब इसके सीसीटीवी फुटेज जांचे गए तो पता चला कि गाड़ी तोड़ने वाले दोनों आरोपी पंजाब के थे, जिन्होंने कमरा नहीं मिलने पर गाड़ियां तोड़ी थी। मैक्लोड़गंज में पर्यटकों की पिटाई कांगड़ा के मैक्लोड़गंज में भी बीते बुधवार रात पंजाब के पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट हो गई थी। इस मामले में मैक्लोड़गंज पुलिस ने क्रास FIR दर्ज कर रखी है। मारपीट में पंजाब के एक पर्यटक की बाजू में चोट आई और उसे टांडा अस्पताल में भर्ती करवा गया है। वहीं होटल में काम करने वाले ठारू (शाहपुर) निवासी पुनीत राणा ने भी पुलिस में तारुष निवासी हाउस नंबर 501 गांव हुसैनपुर डाकघर कल्याणपुर लांबड़ा, जालंधर, सुमित, जसकरन, सौरभ व विरेंद्र निवासी जालंधर के खिलाफ मारपीट पर मामला दर्ज करवाया है। हिमाचल पुलिस इन सारे विवाद को कंगना रनोट थप्पड़ कांड से कनेक्शन से इनकार कर चुकी है। इस बीच पंजाब के भी कुछ पर्यटक सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर यहां तनावपूर्ण माहौल की खबरों का खंडन कर चुके हैं और पहले की तरह हिमाचल और पंजाब के अच्छे रिश्ते की बात कर रहे हैं। यही नहीं पंजाब में भी हिमाचल के टैक्सी ऑपरेटरों की पिटाई के कुछ मामले सामने आए हैं। पर्यटन कारोबारी बोले- पर्यटकों को डरने की जरूरत नहीं मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि पंजाब और हिमाचल के लोगों में मारपीट की कुछ घटनाएं सामने जरूर आई है। मगर दोनों राज्यों में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। उन्होंने बताया कि ऐसा लग रहा है कि कुछ शरारती तत्व दोनों प्रदेश के आपसी भाईचारे को जानबूझकर बिगाड़ना चाह रहे हैं। यह सही नहीं है। उन्होंने पर्यटकों से भी अपील कि प्रदेश में ऐसा माहौल नहीं है, जैसा कुछ लोग सोशल मीडिया पर दिखाने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा, कंगना रनोट से भी मारपीट की इन घटनाओं को जोड़ना ठीक नहीं है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर