<p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh News:</strong> हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रदेश की बेरोजगारी दर 4 फीसद, 2022-23 में 4.4 फीसद थी. 2023-24 में हिमाचल की बेरोजगारी दर बढ़कर 5.4 फीसद हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक एक साल में बेरोजगारी बढ़ने की दर एक फीसद है. विधानसभा में सरकार ने बेरोजगारी का आंकड़ा रखा. विधायक जनक राज ने प्रश्न किया था. सरकार ने सदन में बेरोजगारी का आंकड़ा पेश किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>विधानसभा रिकॉर्ड के मुताबकि हिमाचल प्रदेश में रजिस्टर्ड बेरोजगार युवकों की संख्या 6 लाख 32 हजार 505 है. जानकारों का कहना है कि बेरोजगारों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती है. गैर पंजीकृत बेरोजगारों की प्रदेश में सटीक आंकड़ा नहीं बताया जा सकता.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/03/21/55086b908836fa175907e5ae4f7c0be91742563824066211_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हिमाचल की क्या है बेरोजगारी दर?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी या CMIE के अनुसार, मार्च 2022 में हिमाचल की बेरोजगारी दर 12.1 फीसद दर्ज की गई है जबकि देश की 7.6 फीसद है. इस तरह हिमाचल अधिक बेरोजगारी वाले देश के टॉप-6 प्रदेश में शुमार हो गया है. इस समय हिमाचल प्रदेश में 178294 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के 38510 और सामान्य वर्ग के 325787 लोग बेरोजगार हैं. 12वीं तक की पढ़ाई किए 2,84,782 बेरोजगार है, स्नातक 1,18,945 और स्नातकोत्तर 72,4,33 युवा बेरोजगार हैं. दसवीं पास 1,39, 323 बेरोजगार हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विधानसभा में पेश हुआ आंकड़ा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दसवीं से नीचे 16,803 जबकि 239 अनपढ़ बेरोजगार हैं. सबसे ज्यादा बेरोजगारों की संख्या कांगड़ा में 1,32, 420 और मंडी में 1,30, 358 है. प्रश्नकाल के दौरान बेरोजगारी पर विधायक जनक राज, राकेश जमवाल, त्रिलोक जमवाल की तरफ से पूछे गए सवाल के जवाब में खुलासा हुआ है. विधायक जनक राज ने कहा है कि बेरोजगारों की बढ़ती संख्या सत्तापक्ष ही नहीं बल्कि विपक्ष के लिए भी चिंता का विषय है. उन्होंने रोजगार के अवसर तलाशने पर जोर दिया. </p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/2Td4LuFGpcE?si=g9nkgprfYmQ02o-D” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”‘एक ऐसा बड़ा अधिकारी है जो…,’ हिमाचल में इस IPS अधिकारी के एक पोस्ट से पुलिस महकमे में सनसनी” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/himachal-sp-bhupender-negi-posted-alleging-harassment-by-a-senior-police-officer-ann-2908944″ target=”_self”>’एक ऐसा बड़ा अधिकारी है जो…,’ हिमाचल में इस IPS अधिकारी के एक पोस्ट से पुलिस महकमे में सनसनी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh News:</strong> हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रदेश की बेरोजगारी दर 4 फीसद, 2022-23 में 4.4 फीसद थी. 2023-24 में हिमाचल की बेरोजगारी दर बढ़कर 5.4 फीसद हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक एक साल में बेरोजगारी बढ़ने की दर एक फीसद है. विधानसभा में सरकार ने बेरोजगारी का आंकड़ा रखा. विधायक जनक राज ने प्रश्न किया था. सरकार ने सदन में बेरोजगारी का आंकड़ा पेश किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>विधानसभा रिकॉर्ड के मुताबकि हिमाचल प्रदेश में रजिस्टर्ड बेरोजगार युवकों की संख्या 6 लाख 32 हजार 505 है. जानकारों का कहना है कि बेरोजगारों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती है. गैर पंजीकृत बेरोजगारों की प्रदेश में सटीक आंकड़ा नहीं बताया जा सकता.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/03/21/55086b908836fa175907e5ae4f7c0be91742563824066211_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हिमाचल की क्या है बेरोजगारी दर?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी या CMIE के अनुसार, मार्च 2022 में हिमाचल की बेरोजगारी दर 12.1 फीसद दर्ज की गई है जबकि देश की 7.6 फीसद है. इस तरह हिमाचल अधिक बेरोजगारी वाले देश के टॉप-6 प्रदेश में शुमार हो गया है. इस समय हिमाचल प्रदेश में 178294 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के 38510 और सामान्य वर्ग के 325787 लोग बेरोजगार हैं. 12वीं तक की पढ़ाई किए 2,84,782 बेरोजगार है, स्नातक 1,18,945 और स्नातकोत्तर 72,4,33 युवा बेरोजगार हैं. दसवीं पास 1,39, 323 बेरोजगार हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विधानसभा में पेश हुआ आंकड़ा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दसवीं से नीचे 16,803 जबकि 239 अनपढ़ बेरोजगार हैं. सबसे ज्यादा बेरोजगारों की संख्या कांगड़ा में 1,32, 420 और मंडी में 1,30, 358 है. प्रश्नकाल के दौरान बेरोजगारी पर विधायक जनक राज, राकेश जमवाल, त्रिलोक जमवाल की तरफ से पूछे गए सवाल के जवाब में खुलासा हुआ है. विधायक जनक राज ने कहा है कि बेरोजगारों की बढ़ती संख्या सत्तापक्ष ही नहीं बल्कि विपक्ष के लिए भी चिंता का विषय है. उन्होंने रोजगार के अवसर तलाशने पर जोर दिया. </p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/2Td4LuFGpcE?si=g9nkgprfYmQ02o-D” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”‘एक ऐसा बड़ा अधिकारी है जो…,’ हिमाचल में इस IPS अधिकारी के एक पोस्ट से पुलिस महकमे में सनसनी” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/himachal-sp-bhupender-negi-posted-alleging-harassment-by-a-senior-police-officer-ann-2908944″ target=”_self”>’एक ऐसा बड़ा अधिकारी है जो…,’ हिमाचल में इस IPS अधिकारी के एक पोस्ट से पुलिस महकमे में सनसनी</a></strong></p> हिमाचल प्रदेश गर्म और शुष्क जलवायु में भी सेब के बाग, सीकर की महिला किसान ने तोड़ा ठंडे इलाके का मिथक
हिमाचल प्रदेश की बेरोजगारी दर में हुआ इजाफा, सरकार ने सदन में पेश किया आंकड़ा
