हिमाचल प्रदेश: बारिश थमते ही धुंध की आगोश में समाया शिमला, देखें मनमोहक तस्वीरें हिमाचल प्रदेश: बारिश थमते ही धुंध की आगोश में समाया शिमला, देखें मनमोहक तस्वीरें हिमाचल प्रदेश राजस्थान विधानसभा में आयोजित युवा संसद गरजी छात्रा, बयान हो रहा वायरल
Related Posts
बरनाला में युवकों ने नाबालिग को लूटा:बाजार में गया था टी-शर्ट लेने, बीच रास्ते पर पकड़ा, पिटाई की और बाल काटे
बरनाला में युवकों ने नाबालिग को लूटा:बाजार में गया था टी-शर्ट लेने, बीच रास्ते पर पकड़ा, पिटाई की और बाल काटे बरनाला में नशेड़ियों के इस, कदर तक बढ़ गए हैं कि वह सरेआम लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। घटना बरनाला शहर की है, जहां 4-5 नशेड़ियों ने मिलकर एक 15 वर्षीय लड़के को घेरकर पीटा, पैसे छीन लिए और सिर के बाल तक काट दिए। ये घटना बरनाला के रेलवे सेखा फाटक नजदीक घटी है। बच्चे को सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। टी शर्ट लेने गया था बाजार इस मौके पीड़ित निशान सिंह के पिता अवतार सिंह और माता अमनदीप कौर ने बताया कि उनका बेटा बाजार से अपने लिए टी-शर्ट लेने गया था। जब वह टीशर्ट लेकर वापस घर लौट रहा था तो सेखा रेलवे फाटक नजदीक चार-पांच नशेड़ी किस्म के युवाओं ने उसे घेर लिया और बुरी तरह से पीटा। नशेड़ी युवकों ने निशान सिंह के पास मौजूद 500 के करीब रुपए भी छीन लिए। इसके अलावा बच्चे के सिर के बाल भी काट दिए। उन्होंने मांग की कि बच्चे के साथ मारपीट करने वाले इन लोगों के खिलाफ सख्त थे सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में रेलवे की जीआरपी पुलिस चौंकी के इंचार्ज सुखपाल सिंह ने बताया कि उनके पास सिविल अस्पताल से एक बच्चे की मारपीट संबंधित रिपोर्ट आई है। जिस संबंध में पुलिस जांच करने के बाद कार्रवाई अमल में लाएगी।
लखनऊ एयरपोर्ट पर तीन किलो सोना जब्त:दो यात्रियों समेत 6 लोगों को डीआरआई की टीम ने किया गिरफ्तार
लखनऊ एयरपोर्ट पर तीन किलो सोना जब्त:दो यात्रियों समेत 6 लोगों को डीआरआई की टीम ने किया गिरफ्तार डायरेक्ट्रेट आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस की लखनऊ यूनिट ने शुक्रवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी करने वाले दो यात्रियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन किलो विदेशी मूल की तस्करी का साेना जब्त किया गया है। पकड़े गये आरोपियों में दो यात्रियों के अलावा दो ग्राउंड स्टाफ, एक मास्टरमाइंड व एक अन्य व्यक्ति शामिल है। जब्त किए गए सोने की कीमत 2 लाख 13 हजार अमेरिकी डालर आंकी गई है। डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों के पास से सोना और विदेशी मुद्रा मिलाकर लगभग 3.96 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। तस्करी सिंडीकेट के सभी 6 आरोपियों को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। बरामद की गई विदेशी मुद्रा में 6440 रुपये थाई बात शामिल है।
राव इंद्रजीत ने हरियाणा CM कुर्सी की दावेदारी छोड़ी:बोले- शाह सैनी का फैसला कर चुके; कैबिनेट मंत्री न बनाने पर बोले- रोष तो है
राव इंद्रजीत ने हरियाणा CM कुर्सी की दावेदारी छोड़ी:बोले- शाह सैनी का फैसला कर चुके; कैबिनेट मंत्री न बनाने पर बोले- रोष तो है हरियाणा के गुरुग्राम से सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने CM कुर्सी पर दावेदारी छोड़ दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पंचकूला में नायब सैनी के नाम के ऐलान के बाद वे पीछे हट गए हैं। हिसार में एक कार्यक्रम में राव इंद्रजीत ने कहा कि इसका फैसला हो चुका। नायब सैनी ही अगुआई करेंगे। इस दौरान बार-बार राज्य मंत्री बनाए जाने पर भी राव इंद्रजीत का दर्द छलका। वहीं उन्होंने हरियाणा BJP के भीतर गुटबाजी को भी खुले तौर पर स्वीकार कर सबको चौंका दिया। उन्होंने यहां तक कहा कि अभी तो यह गुटबाजी और बढ़ेगी। राव इंद्रजीत से पूछे 3 सवाल और उनके जवाब 1. राव इंद्रजीत से पूछा गया कि वह सीनियर BJP नेता हैं। उनके समर्थक चाहते हैं कि वह मुख्यमंत्री बनें?
इसके जवाब में राव ने कहा- यह पार्टी का फैसला होता है। पिछले दिनों पंचकूला में अमित शाह आए थे। उन्होंने फैसला कर लिया कि नायब सैनी के नेतृत्व में ही विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा, तो यह फैसला हो चुका है। 2. आपको कैबिनेट मंत्री भी नहीं बनाया गया, राज्य मंत्री का ही दर्जा दिया गया?
इस पर राव इंद्रजीत ने कहा- ” जी हां, रोष तो है ही, सबसे पुराना बार-बार राज्य मंत्री बनने वाला कोई है तो वह शायद मैं ही हूं।” 3. BJP में गुटबाजी हो रही है, गुरुग्राम में आपको इसका सामना करना पड़ा?
राव इंद्रजीत ने कहा- हर पार्टी में थोड़ी-बहुत होती है। कांग्रेस में भी गुटबाजी है। मैं वहां रह चुका हूं। 34 साल मैंने कांग्रेस में गुजारे। वहां भी गुटबाजी का शिकार रहा। यहां पर भी गुटबाजी हो रही है। BJP नई पार्टी है। जैसे और टाइम गुजरेगा, हरियाणा में और गुटबाजी उभरकर आएगी। राव इंद्रजीत का नाम CM दावेदारी में कैसे आया?
राव इंद्रजीत गुरुग्राम से कांग्रेस के राज बब्बर को हराकर छठी बार सांसद बने। जीत के बाद राव इंद्रजीत ने समर्थकों को संबोधित किया। जिसमें राव इंद्रजीत सिंह ने कहा- ”हरियाणा के इलेक्शन के लिए हमने तैयारी करनी है। जो हमसे रूठ गया, उसे मनाना है। दक्षिणी हरियाणा के जरिए ही सत्तासीन होना है। हमे संगठित होकर मजबूत रहता हैं।” उनके सत्तासीन होने के बयान को CM कुर्सी से जोड़कर देखा गया। इसके बाद हिसार की यादव सभा ने मांग की कि राव इंद्रजीत को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। राज्य मंत्री को लेकर नाराजगी क्यों?
राव इंद्रजीत छठी बार सांसद चुने गए हैं। केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली पिछली 2 सरकार में वह राज्यमंत्री रहे। इस बार उम्मीद थी कि उन्हें केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा। इसके बावजूद वह केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ही बन पाए। इसके उलट करनाल से पहली बार लोकसभा चुनाव जीते हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बना दिया गया। खट्टर को नरेंद्र मोदी के साथ संगठन में काम करते वक्त की नजदीकी का फायदा मिला। राव से पहले भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मवीर भी कैबिनेट मंत्री न बनाने का मलाल जता चुके हैं। राव इंद्रजीत के पिता के बाद दक्षिणी हरियाणा से दूसरा CM नहीं बना
दक्षिणी हरियाणा में 14 सीटें आती है। इनमें 11 सीटें यादव बाहुल्य हैं। वहीं दक्षिणी हरियाणा ही सूबे की राजनीति का केंद्र रहा है। राव इंद्रजीत सिंह के पिता राव बीरेंद्र सिंह ऐसे पहले नेता थे, जो इस इलाके से मुख्यमंत्री बने। इसके बाद इस इलाके से कोई दूसरा नेता सीएम पद तक नहीं पहुंचा। राव इंद्रजीत सिंह अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।