हिमाचल में आज डोर-टू-डोर प्रचार होगा:शाम तक सभी पोलिंग करने होंगे तैयार; कल सुबह 7 बजे से मतदान, 57.12 लाख मतदाता डाल सकेंगे वोट

हिमाचल में आज डोर-टू-डोर प्रचार होगा:शाम तक सभी पोलिंग करने होंगे तैयार; कल सुबह 7 बजे से मतदान, 57.12 लाख मतदाता डाल सकेंगे वोट

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उप चुनाव का शोर थमने के बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक आज डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे। झुंडों व लाउड स्पीकर के साथ प्रचार की अनुमति नहीं होगी और न ही कोई प्रत्याशी जनसभा व मीटिंग कर पाएगा। इस बीच 6589 पोलिंग पार्टियां बीती मतदान केंद्रों को रवाना कर दी गई है। शेष 1403 पोलिंग पार्टियां आज 10 बजे से पहले ईवीएम के साथ भेजी जाएगी। इलेक्शन कमीशन ने सबी मतदान दलों को आज शाम सात बजे तक हर हाल में मतदान केंद्र को तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि कल सुबह सात बजे समय पर वोटिंग शुरू की जा सके। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि कांगड़ा जिला में 1617, मंडी में 1196, शिमला में 967, चंबा में 624, सोलन में 582, कुल्लू में 571, बिलासपुर में 409, सिरमौर में 403, किन्नौर की सभी 128 व लाहौल-स्पीति की 92 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई है। ड्राई-डे के चलते शराब के ठेके बंद प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए शराब के ठेके और शराब परोसने वाले बीयर-बार, होटल और रेस्टोंरेंट एक जून रात 12 बजे तक बंद रहेंगे। इसी तरह पुलिस ने पड़ोसी राज्यों के साथ लगती सीमाओं को भी सील कर दिया है। 62 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हिमाचल में इस बार चार लोकसभा सीटों पर 37 दावेदार चुनावी मैदान में है, जबकि विधानसभा की छह सीटों पर 25 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनका भाग्य कल ईवीएम में कैद हो जाएगा और इनके भाग्य का फैसला चार जून को होगा। 369 मतदान केंद्र संवेदनशील इलेक्शन कमीशन ने इस बार कुल 7992 मतदान केंद्रों में से 369 मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा है। कांगड़ा जिला में सबसे अधिक 118, सिरमौर 58, ऊना 51, सोलन 45, चंबा 20, हमीरपुर 17, बिलासपुर, मंडी व शिमला में 16-16, किन्नौर में 7, कुल्लू में 3 और लाहौल-स्पीति में 2 मतदान केंद्र संवेदनशील है। हिमाचल में 57,11,969 वोटर हिमाचल में इस बार कुल 57,11,969 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें से 28,48,301 पुरुष तथा 27,97,209 महिला मतदाता, 35 थर्ड जेंडर, 64,749 सर्विस पुरुष वोटर तथा 1641 महिला सर्विस वोटर है। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में कुल 15,24,032 मतदाता है। इनमें 7,55,872 पुरुष और 7,46,630 महिला मतदाता है। मंडी में 13.72 लाख वोटर मंडी लोकसभा सीट पर कुल 13,71,173 मतदाता है। इनमें 6,85,831 पुरुष तथा 6,78,224 महिला मतदाता है। हमीरपुर लोकसभा में कुल 14,56,099 वोटर है। इनमें 7,15,670 पुरुष तथा 7,16,938 महिला मतदाता है। शिमला लोकसभा में 13,54,665 मतदाता है। यहां पर 6,90,929 पुरुष तथा 6,55,417 महिला वोटर है। 4885 पोलिंग बूथ पर वेब कॉस्टिंग प्रदेश में इस बार 4885 पोलिंग बूथ पर वेब कॉस्टिंग की व्यवस्था की गई है। यानी मतदान केंद्रों में पोलिंग के दौरान की हरेक गतिविधि चुनाव अधिकारी अपने दफ्तर में बैठकर देख सकेंगे। इसका मकसद चुनाव में असामाजिक तत्व पर नजर रखा है और निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराना है। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उप चुनाव का शोर थमने के बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक आज डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे। झुंडों व लाउड स्पीकर के साथ प्रचार की अनुमति नहीं होगी और न ही कोई प्रत्याशी जनसभा व मीटिंग कर पाएगा। इस बीच 6589 पोलिंग पार्टियां बीती मतदान केंद्रों को रवाना कर दी गई है। शेष 1403 पोलिंग पार्टियां आज 10 बजे से पहले ईवीएम के साथ भेजी जाएगी। इलेक्शन कमीशन ने सबी मतदान दलों को आज शाम सात बजे तक हर हाल में मतदान केंद्र को तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि कल सुबह सात बजे समय पर वोटिंग शुरू की जा सके। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि कांगड़ा जिला में 1617, मंडी में 1196, शिमला में 967, चंबा में 624, सोलन में 582, कुल्लू में 571, बिलासपुर में 409, सिरमौर में 403, किन्नौर की सभी 128 व लाहौल-स्पीति की 92 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई है। ड्राई-डे के चलते शराब के ठेके बंद प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए शराब के ठेके और शराब परोसने वाले बीयर-बार, होटल और रेस्टोंरेंट एक जून रात 12 बजे तक बंद रहेंगे। इसी तरह पुलिस ने पड़ोसी राज्यों के साथ लगती सीमाओं को भी सील कर दिया है। 62 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हिमाचल में इस बार चार लोकसभा सीटों पर 37 दावेदार चुनावी मैदान में है, जबकि विधानसभा की छह सीटों पर 25 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनका भाग्य कल ईवीएम में कैद हो जाएगा और इनके भाग्य का फैसला चार जून को होगा। 369 मतदान केंद्र संवेदनशील इलेक्शन कमीशन ने इस बार कुल 7992 मतदान केंद्रों में से 369 मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा है। कांगड़ा जिला में सबसे अधिक 118, सिरमौर 58, ऊना 51, सोलन 45, चंबा 20, हमीरपुर 17, बिलासपुर, मंडी व शिमला में 16-16, किन्नौर में 7, कुल्लू में 3 और लाहौल-स्पीति में 2 मतदान केंद्र संवेदनशील है। हिमाचल में 57,11,969 वोटर हिमाचल में इस बार कुल 57,11,969 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें से 28,48,301 पुरुष तथा 27,97,209 महिला मतदाता, 35 थर्ड जेंडर, 64,749 सर्विस पुरुष वोटर तथा 1641 महिला सर्विस वोटर है। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में कुल 15,24,032 मतदाता है। इनमें 7,55,872 पुरुष और 7,46,630 महिला मतदाता है। मंडी में 13.72 लाख वोटर मंडी लोकसभा सीट पर कुल 13,71,173 मतदाता है। इनमें 6,85,831 पुरुष तथा 6,78,224 महिला मतदाता है। हमीरपुर लोकसभा में कुल 14,56,099 वोटर है। इनमें 7,15,670 पुरुष तथा 7,16,938 महिला मतदाता है। शिमला लोकसभा में 13,54,665 मतदाता है। यहां पर 6,90,929 पुरुष तथा 6,55,417 महिला वोटर है। 4885 पोलिंग बूथ पर वेब कॉस्टिंग प्रदेश में इस बार 4885 पोलिंग बूथ पर वेब कॉस्टिंग की व्यवस्था की गई है। यानी मतदान केंद्रों में पोलिंग के दौरान की हरेक गतिविधि चुनाव अधिकारी अपने दफ्तर में बैठकर देख सकेंगे। इसका मकसद चुनाव में असामाजिक तत्व पर नजर रखा है और निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराना है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर