हिमाचल में जूनियर लिख रहे सीनियर प्रिंसिपल की ACR:शिक्षा विभाग ने सीनियोरिटी नजरअंदाज करके लगाए ऑफिशिएटिंग डिप्टी डायरेक्टर, सीनियर प्रधानाचार्य नाराज

हिमाचल में जूनियर लिख रहे सीनियर प्रिंसिपल की ACR:शिक्षा विभाग ने सीनियोरिटी नजरअंदाज करके लगाए ऑफिशिएटिंग डिप्टी डायरेक्टर, सीनियर प्रधानाचार्य नाराज

हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के 41 पद सृजित है। इनमें से 37 पद लंबे समय से खाली चल रहे है। शिक्षा ने काम चलाने के लिए इन पदों पर प्रिंसिपल को ऑफिशिएटिंग डिप्टी डायरेक्टर जरूर लगा रखा है। मगर इन्हें लगाने में सीनियोरिटी का ध्यान नहीं रखा गया। इससे शिक्षा विभाग के सीनियर प्रिंसिपल की ACR (ऐनुअल करेक्टर रिपोर्ट) जूनियर अधिकारी लिख रहे है। शिक्षा विभाग द्वारा डिप्टी डायरेक्टर प्रमोट नहीं करने से कई पात्र प्रिंसिपल बिना प्रमोशन के ही रिटायर हो रहे है। इससे स्कूल कैडर के प्रिंसिपल में सरकार के प्रति रोष पनप रहा है। सीएम और शिक्षा मंत्री से जल्द प्रमोशन का आग्रह स्कूल लेक्चरर कैडर से पदोन्नत प्रिंसिपल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मांग की है कि डिप्टी डायरेक्टरों के खाली पड़े पदों को जल्द भरा जाए। शिक्षा विभाग में दो सालों से डिप्टी डायरेक्टर प्रमोट नहीं किए गए। मीडिया को जारी संयुक्त ब्यान में विकास महाजन, सुनील, राजेन्द्र, गोपाल, हेमेंद्र, अश्विनी ठाकुर, सुशील शर्मा, निशा, पूनम, रेणू, शांता, कुलदीप, अरुण, ओंकार, नीरज, बलविंदर कहा कि हाईकोर्ट का फैसला आए भी छह महीने बीत चुके हैं। मगर अब तक उन्हें प्रमोशन नहीं दी जा रही। उन्होंने जल्द पदोन्नति देकर डिप्टी डायरेक्टर के खाली पद भरने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने जिला में जूनियर प्रधानाचार्य को वरिष्ठता की अनदेखी कर डिप्टी डायरेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार देने पर आपत्ति जताई है। सरकार के आदेशों की भी अवहेलना हो रही बता दें कि शिक्षा सचिव ने भी बीते दिनों एक आदेश जारी किए थे, जिसमे कहा गया कि जब तक प्रमोशन नहीं होती, तब तक सीनियर प्रिंसिपल को ऑफिशिएटिंग डिप्टी डायरेक्टर लगाया जाए। मगर इन आदेशों की भी अनुपालना नहीं की। जिससे वरिष्ठ प्रिंसिपल में रोष है। कैसे कोई जूनियर कैसे अपने सीनियर की एसीआर लिख सकता है। सूत्र बताते हैं कि इनमें ज्यादातर ऑफिशिएटिंग डिप्टी डायरेक्टर बड़े नेताओं के करीबी जूनियर प्रिंसिपल को लगा रखा है। मंत्री बोले; आज-कल में जल्द जारी होंगे प्रमोशन ऑर्डर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि पूर्व में कोर्ट केस की वजह से प्रमोशन का मामला लटा हुआ था। मगर आज या कल में जल्द इन्हें प्रमोशन दे दी जाएगी। हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के 41 पद सृजित है। इनमें से 37 पद लंबे समय से खाली चल रहे है। शिक्षा ने काम चलाने के लिए इन पदों पर प्रिंसिपल को ऑफिशिएटिंग डिप्टी डायरेक्टर जरूर लगा रखा है। मगर इन्हें लगाने में सीनियोरिटी का ध्यान नहीं रखा गया। इससे शिक्षा विभाग के सीनियर प्रिंसिपल की ACR (ऐनुअल करेक्टर रिपोर्ट) जूनियर अधिकारी लिख रहे है। शिक्षा विभाग द्वारा डिप्टी डायरेक्टर प्रमोट नहीं करने से कई पात्र प्रिंसिपल बिना प्रमोशन के ही रिटायर हो रहे है। इससे स्कूल कैडर के प्रिंसिपल में सरकार के प्रति रोष पनप रहा है। सीएम और शिक्षा मंत्री से जल्द प्रमोशन का आग्रह स्कूल लेक्चरर कैडर से पदोन्नत प्रिंसिपल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मांग की है कि डिप्टी डायरेक्टरों के खाली पड़े पदों को जल्द भरा जाए। शिक्षा विभाग में दो सालों से डिप्टी डायरेक्टर प्रमोट नहीं किए गए। मीडिया को जारी संयुक्त ब्यान में विकास महाजन, सुनील, राजेन्द्र, गोपाल, हेमेंद्र, अश्विनी ठाकुर, सुशील शर्मा, निशा, पूनम, रेणू, शांता, कुलदीप, अरुण, ओंकार, नीरज, बलविंदर कहा कि हाईकोर्ट का फैसला आए भी छह महीने बीत चुके हैं। मगर अब तक उन्हें प्रमोशन नहीं दी जा रही। उन्होंने जल्द पदोन्नति देकर डिप्टी डायरेक्टर के खाली पद भरने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने जिला में जूनियर प्रधानाचार्य को वरिष्ठता की अनदेखी कर डिप्टी डायरेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार देने पर आपत्ति जताई है। सरकार के आदेशों की भी अवहेलना हो रही बता दें कि शिक्षा सचिव ने भी बीते दिनों एक आदेश जारी किए थे, जिसमे कहा गया कि जब तक प्रमोशन नहीं होती, तब तक सीनियर प्रिंसिपल को ऑफिशिएटिंग डिप्टी डायरेक्टर लगाया जाए। मगर इन आदेशों की भी अनुपालना नहीं की। जिससे वरिष्ठ प्रिंसिपल में रोष है। कैसे कोई जूनियर कैसे अपने सीनियर की एसीआर लिख सकता है। सूत्र बताते हैं कि इनमें ज्यादातर ऑफिशिएटिंग डिप्टी डायरेक्टर बड़े नेताओं के करीबी जूनियर प्रिंसिपल को लगा रखा है। मंत्री बोले; आज-कल में जल्द जारी होंगे प्रमोशन ऑर्डर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि पूर्व में कोर्ट केस की वजह से प्रमोशन का मामला लटा हुआ था। मगर आज या कल में जल्द इन्हें प्रमोशन दे दी जाएगी।   हिमाचल | दैनिक भास्कर