हिमाचल में टूरिस्टों का व्हाइट क्रिसमस:शिमला में नारकंडा समेत 4 जगह बर्फबारी, मनाली-अटल टनल में भी स्नोफॉल; कल भी आसार

हिमाचल में टूरिस्टों का व्हाइट क्रिसमस:शिमला में नारकंडा समेत 4 जगह बर्फबारी, मनाली-अटल टनल में भी स्नोफॉल; कल भी आसार

हिमाचल में टूरिस्ट व्हाइट क्रिसमस मना सकेंगे। यहां शिमला समेत ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में खूब बर्फबारी हो रही है। शिमला के कुफरी में 4 इंच, नारकंडा में 5 इंच, शिमला के जाखू में 2 इंच और महासू पीक में 4 इंच तक ताजा बर्फ गिर गई है। इसके अलावा अटल टनल, मनाली में भी बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग ने कल भी बर्फबारी का अनुमान जताया है। शिमला के कुफरी और नारकंडा में काफी संख्या में टूरिस्ट पहुंचे हुए हैं। कुफरी आए टूरिस्ट विश्वजीत ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ ओडिशा से यहां घूमने आए है। पहाड़ों पर पहली बार आया हूं। सोचा नहीं था कि बर्फबारी होगी। किस्मत अच्छी है कि यहां बर्फबारी हो रही है। जयपुर से आए पवन चौधरी ने बताया कि सुबह के वक्त वह शिमला से कुफरी पहुंचे तो उन्होंने यहां पर बर्फबारी को अपनी आंखों से देखा। ऐसा उन्होंने जीवन में पहली बार देखा, जिससे वह बहुत खुश हैं। हिमाचल में बर्फबारी से जुड़ी PHOTOS.. इन जिलों में हो रही बर्फबारी
प्रदेश के शिमला, लाहौल स्पीति, चंबा, कुल्लू और मंडी जिला की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी अभी भी जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में आज बर्फबारी व अन्य जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। कल भी अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्का हिमपात हो सकता है। मगर परसों से दो दिन तक मौसम साफ होगा। 26 दिसंबर की रात को वेस्टर्न डिस्टरबेंस दोबारा एक्टिव होगा। इससे 27 और 28 दिसंबर को पहाड़ों पर अच्छी बारिश-बर्फबारी हो सकती है। ताजा बर्फबारी से पर्यटन कारोबारी, किसानों-बागवानों को फायदा
प्रदेशवासी लंबे समय से बारिश-बर्फबारी के इंतजार में थे। प्रदेश में बारिश-बर्फबारी नहीं होने से सूखे जैसे हालात बने हुए थे। पोस्ट मानसून सीजन यानी 1 अक्टूबर से 22 दिसंबर तक सामान्य से 97 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस अवधि में राज्य में 67.3 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है। मगर इस बार मात्र 2.3 मिलीमीटर बारिश हुई है। ऐसे में ताजा बर्फबारी के बाद किसानों-बागवानों के साथ साथ पर्यटन कारोबारियों ने भी राहत की सांस ली है। हिमाचल में टूरिस्ट व्हाइट क्रिसमस मना सकेंगे। यहां शिमला समेत ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में खूब बर्फबारी हो रही है। शिमला के कुफरी में 4 इंच, नारकंडा में 5 इंच, शिमला के जाखू में 2 इंच और महासू पीक में 4 इंच तक ताजा बर्फ गिर गई है। इसके अलावा अटल टनल, मनाली में भी बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग ने कल भी बर्फबारी का अनुमान जताया है। शिमला के कुफरी और नारकंडा में काफी संख्या में टूरिस्ट पहुंचे हुए हैं। कुफरी आए टूरिस्ट विश्वजीत ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ ओडिशा से यहां घूमने आए है। पहाड़ों पर पहली बार आया हूं। सोचा नहीं था कि बर्फबारी होगी। किस्मत अच्छी है कि यहां बर्फबारी हो रही है। जयपुर से आए पवन चौधरी ने बताया कि सुबह के वक्त वह शिमला से कुफरी पहुंचे तो उन्होंने यहां पर बर्फबारी को अपनी आंखों से देखा। ऐसा उन्होंने जीवन में पहली बार देखा, जिससे वह बहुत खुश हैं। हिमाचल में बर्फबारी से जुड़ी PHOTOS.. इन जिलों में हो रही बर्फबारी
प्रदेश के शिमला, लाहौल स्पीति, चंबा, कुल्लू और मंडी जिला की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी अभी भी जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में आज बर्फबारी व अन्य जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। कल भी अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्का हिमपात हो सकता है। मगर परसों से दो दिन तक मौसम साफ होगा। 26 दिसंबर की रात को वेस्टर्न डिस्टरबेंस दोबारा एक्टिव होगा। इससे 27 और 28 दिसंबर को पहाड़ों पर अच्छी बारिश-बर्फबारी हो सकती है। ताजा बर्फबारी से पर्यटन कारोबारी, किसानों-बागवानों को फायदा
प्रदेशवासी लंबे समय से बारिश-बर्फबारी के इंतजार में थे। प्रदेश में बारिश-बर्फबारी नहीं होने से सूखे जैसे हालात बने हुए थे। पोस्ट मानसून सीजन यानी 1 अक्टूबर से 22 दिसंबर तक सामान्य से 97 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस अवधि में राज्य में 67.3 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है। मगर इस बार मात्र 2.3 मिलीमीटर बारिश हुई है। ऐसे में ताजा बर्फबारी के बाद किसानों-बागवानों के साथ साथ पर्यटन कारोबारियों ने भी राहत की सांस ली है।   पंजाब | दैनिक भास्कर