हिमाचल में ट्रक और कार में जोरदार टक्कर:कई फुट पीछे खिसकी गाड़ी, पुलिस ने काटा ओवर स्पीड का चालान

हिमाचल में ट्रक और कार में जोरदार टक्कर:कई फुट पीछे खिसकी गाड़ी, पुलिस ने काटा ओवर स्पीड का चालान

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर में बीती रात चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार ड्राइवर को हल्की चोटें आई है। ट्रक और कार में टक्कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में दिख रहा है कि कार चालक अपनी लेन से बाहर निकलकर दूसरी लेन में जा पहुंचता है। इससे उसकी गाड़ी की टक्कर सामने से आ रहे ट्रक से हो जाती है। टक्कर के बाद गाड़ी 15 से 20 फीट पीछे लुढकती है। अच्छी बात यह रही कि ट्रक ड्राइवर ने समय रहते ब्रेक लगा दी। यदि ब्रेक नहीं लगाती होती तो कार साथ लगती नहर में गिर सकती थी और इससे बड़ा हादसा हो जाता। यह हादसा सुंदरनगर के नरेश चौक पर मंगलवार देर शाम पेश आया। ओवर स्पीड का चालाना काटा: ASP एएसपी सागर चन्द्र ने बताया कि बीएसएल पुलिस कॉलोनी के तहत यह मामला आया था, जिसमें सरिया से लदा एक ट्रक जैसे ही नरेश चौक के पास पहुंचा तो धनोटु की ओर से सुंदर नगर तरफ जा रही एक कार ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया दोनों चालकों ने आपस मे समझौता कर दिया था। लिहाजा इस बाबत कोई कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने कहा की घटना को लेकर पुलिस ने मौके पर कार चालक का ओवर स्पीड का चालान काटा है। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर में बीती रात चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार ड्राइवर को हल्की चोटें आई है। ट्रक और कार में टक्कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में दिख रहा है कि कार चालक अपनी लेन से बाहर निकलकर दूसरी लेन में जा पहुंचता है। इससे उसकी गाड़ी की टक्कर सामने से आ रहे ट्रक से हो जाती है। टक्कर के बाद गाड़ी 15 से 20 फीट पीछे लुढकती है। अच्छी बात यह रही कि ट्रक ड्राइवर ने समय रहते ब्रेक लगा दी। यदि ब्रेक नहीं लगाती होती तो कार साथ लगती नहर में गिर सकती थी और इससे बड़ा हादसा हो जाता। यह हादसा सुंदरनगर के नरेश चौक पर मंगलवार देर शाम पेश आया। ओवर स्पीड का चालाना काटा: ASP एएसपी सागर चन्द्र ने बताया कि बीएसएल पुलिस कॉलोनी के तहत यह मामला आया था, जिसमें सरिया से लदा एक ट्रक जैसे ही नरेश चौक के पास पहुंचा तो धनोटु की ओर से सुंदर नगर तरफ जा रही एक कार ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया दोनों चालकों ने आपस मे समझौता कर दिया था। लिहाजा इस बाबत कोई कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने कहा की घटना को लेकर पुलिस ने मौके पर कार चालक का ओवर स्पीड का चालान काटा है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर