हिमाचल में न्यू-ईयर से पहले अच्छी बर्फबारी होगी:बर्फ के बीच 2025 का स्वागत कर पाएंगे टूरिस्ट; कल से बदलेगा मौसम, 48 घंटे तक हिमपात

हिमाचल में न्यू-ईयर से पहले अच्छी बर्फबारी होगी:बर्फ के बीच 2025 का स्वागत कर पाएंगे टूरिस्ट; कल से बदलेगा मौसम, 48 घंटे तक हिमपात

हिमाचल प्रदेश में व्हाइट-क्रिसमस के बाद अब न्यू-ईयर पर भी अच्छी बर्फबारी के आसार है। देशभर से हिल स्टेशन पर आने वाले टूरिस्ट बर्फ के बीच 2025 का स्वागत कर पाएंगे। मौसम विभाग (IMD) की माने तो न्यू-ईयर से पहले प्रदेश के सात जिलों में अच्छी बर्फबारी होगी। राहत की बात यह है कि 30 और 31 दिसंबर को मौसम साफ हो जाएगा। इससे प्रशासन के पास टूरिस्ट प्लेस को जोड़ने वाले सड़कें खोलने का पूरा समय होगा। IMD के अनुसार कल शाम (27 दिसंबर) को वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक्टिव होगा। इससे अगले 48 घंटे तक पहाड़ों पर बर्फबारी होगी। अधिक ऊंचे क्षेत्रों में 29 दिसंबर को भी WD का असर नजर आएगा। इस दौरान चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति, मंडी और शिमला जिले की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश के निचले इलाकों में इन तीन दिनों के दौरान अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है। जाहिर है कि इससे आने वाले दिनों में पहाड़ों पर कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने के अभी आसार नहीं है। बीते 24 घंटे के दौरान भी 8 शहरों का पारा माइनस में रिकार्ड किया गया। वहीं आज प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा। पर्यटन स्थलों पर रहेगी रौनक इससे न्यू-ईयर पर हिमाचल के हिल स्टेशन आने वाले टूरिस्ट बर्फ का आनंद उठा सकेंगे। न्यू-ईयर के लिए प्रदेश की ज्यादातर लोकेशन के होटल में 45 से 50 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हो चुकी है। शिमला के होटेलियर अश्ववनी सूद ने बताया कि इस बार कई सालों बाद दिसंबर में बर्फबारी हुई है। इससे बड़ी संख्या में देशभर से टूरिस्ट पहाड़ों पर पहुंच रहा है। क्रिसमस पर 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी हो गई। अब अगले एक सप्ताह तक 70 से 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रहने की उम्मीद है। सोलंग नाला में उमड़े टूरिस्ट बर्फबारी के बाद धूप खिलते ही टूरिस्ट बड़ी संख्या में मनाली के सोलंग नाला और शिमला के कुफरी व नारकंडा पहुंच रहे हैं। सोलंग नाला में टूरिस्ट बर्फ से लदी वादियों के बीच पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग और घुड़सवारी का आनंद उठा रहे हैं। कुछ पर्यटक बर्फ से लदे धार्मिक स्थल अंजनी महादेव भी पहुंच रहे हैं। सोलंग के पर्यटन कारोबारी रूप सिंह ठाकुर व रामलाल ने बताया कि साहसिक गतिविधियां शुरू अच्छा कारोबार हो रहा है। वहीं कुफरी में टूरिस्ट घुड़सवारी के साथ साथ बर्फ के बीच मौज मस्ती कर रहे हैं। अभी अटल टनल रोहतांग बंद वहीं अटल टनल रोहतांग के लिए दो दिन से आवाजाही बंद है। मौसम साफ रहा तो ही आज अटल टनल के लिए वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाएगी। अभी आपात स्थिति में ही फोर बॉय फोर व्हीकल ही रोहतांग टनल भेजे जा रहे है। हिमाचल प्रदेश में व्हाइट-क्रिसमस के बाद अब न्यू-ईयर पर भी अच्छी बर्फबारी के आसार है। देशभर से हिल स्टेशन पर आने वाले टूरिस्ट बर्फ के बीच 2025 का स्वागत कर पाएंगे। मौसम विभाग (IMD) की माने तो न्यू-ईयर से पहले प्रदेश के सात जिलों में अच्छी बर्फबारी होगी। राहत की बात यह है कि 30 और 31 दिसंबर को मौसम साफ हो जाएगा। इससे प्रशासन के पास टूरिस्ट प्लेस को जोड़ने वाले सड़कें खोलने का पूरा समय होगा। IMD के अनुसार कल शाम (27 दिसंबर) को वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक्टिव होगा। इससे अगले 48 घंटे तक पहाड़ों पर बर्फबारी होगी। अधिक ऊंचे क्षेत्रों में 29 दिसंबर को भी WD का असर नजर आएगा। इस दौरान चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति, मंडी और शिमला जिले की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश के निचले इलाकों में इन तीन दिनों के दौरान अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है। जाहिर है कि इससे आने वाले दिनों में पहाड़ों पर कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने के अभी आसार नहीं है। बीते 24 घंटे के दौरान भी 8 शहरों का पारा माइनस में रिकार्ड किया गया। वहीं आज प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा। पर्यटन स्थलों पर रहेगी रौनक इससे न्यू-ईयर पर हिमाचल के हिल स्टेशन आने वाले टूरिस्ट बर्फ का आनंद उठा सकेंगे। न्यू-ईयर के लिए प्रदेश की ज्यादातर लोकेशन के होटल में 45 से 50 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हो चुकी है। शिमला के होटेलियर अश्ववनी सूद ने बताया कि इस बार कई सालों बाद दिसंबर में बर्फबारी हुई है। इससे बड़ी संख्या में देशभर से टूरिस्ट पहाड़ों पर पहुंच रहा है। क्रिसमस पर 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी हो गई। अब अगले एक सप्ताह तक 70 से 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रहने की उम्मीद है। सोलंग नाला में उमड़े टूरिस्ट बर्फबारी के बाद धूप खिलते ही टूरिस्ट बड़ी संख्या में मनाली के सोलंग नाला और शिमला के कुफरी व नारकंडा पहुंच रहे हैं। सोलंग नाला में टूरिस्ट बर्फ से लदी वादियों के बीच पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग और घुड़सवारी का आनंद उठा रहे हैं। कुछ पर्यटक बर्फ से लदे धार्मिक स्थल अंजनी महादेव भी पहुंच रहे हैं। सोलंग के पर्यटन कारोबारी रूप सिंह ठाकुर व रामलाल ने बताया कि साहसिक गतिविधियां शुरू अच्छा कारोबार हो रहा है। वहीं कुफरी में टूरिस्ट घुड़सवारी के साथ साथ बर्फ के बीच मौज मस्ती कर रहे हैं। अभी अटल टनल रोहतांग बंद वहीं अटल टनल रोहतांग के लिए दो दिन से आवाजाही बंद है। मौसम साफ रहा तो ही आज अटल टनल के लिए वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाएगी। अभी आपात स्थिति में ही फोर बॉय फोर व्हीकल ही रोहतांग टनल भेजे जा रहे है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर