हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी की बसों पर आतंकवादी भिंडरां वाला के पोस्टर लगाने का मामला हिमाचल की शांति भंग करने का प्रयास है। शांडिल्य ने फ्रंट सदस्यों के साथ उसके उपरांत शिमला में पंजाब से आने वाली पीआरटीसी बसों पर शिमला बस स्टैंड पर भारत माता के पोस्टर लगाए और शांति पूर्व तरीके से भारत माता के नारे लगाए। भिंडरावाला मुर्दाबाद के लगाए नारे भिंडरावाला मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर फ्रंट के हिमाचल अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, फ्रंट के पंजाब प्रभारी सुरेंद्र पाल केके, संदीप सूद, देवराज कपिल, पीयूष नेगी, तरुण राणा, गोल्डी पाहवा, आशुतोष अग्रवाल, विक्रम कुमार समेत कई फ्रंट सदस्य मौजूद थे। खालिस्तान के खिलाफ देवभूमि की लड़ाई शुरू शांडिल्य ने कहा देवभूमि से आर पार की लड़ाई आज खालिस्तान के खिलाफ शुरू हो गई है। उन्होंने कहा उनका उनके परिवार व एटीएफआई के सदस्यों का देश की एकता और अखंडता के लिए खून का अंतिम कतरा कुर्बान है । उन्होंने कहा भारत के खिलाफ बुरी नजर रखने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इस तरह की साजिशों से हिमाचल प्रदेश की शांति को भंग नही होने देंगे, इसका वह जवाब देंगे। भिंडरां वाला के महिमामंडन पर कार्रवाई की मांग शांडिल्य ने जरनैल सिंह भिंडरां वाले को आतंकवादी बताते हुए कहा कि उसने गुरुद्वारा साहिब की पवित्रता भंग की और 80 जवानों की हत्या की। उन्होंने मांग की, कि हिमाचल में भिंडरां वाले का पोस्टर या झंडा लेकर आने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। शांडिल्य ने खालिस्तान समर्थकों और भिंडरां वाला के महिमामंडन पर सख्त कार्रवाई की मांग की। सीएम सुक्खू के कार्यों की सराहना वीरेश शांडिल्य ने कहा हिमाचल विधानसभा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू जो हिमाचल में सराहनीय कार्य कर रहे है, वह अब विधानसभा में भी खालिस्तान व भिंडरां वाला समर्थकों के खिलाफ कानून पारित करें कि अगर कोई भी खालिस्तानी झंडा या भिंडरां वाला की फोटो लगाकर अपने वाहन पर आएगा, तो उसे देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया जाएगा। सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह उन्होंने कहा देवभूमि से यह कानून पारित कर सुक्खू पूरे देश में भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करने की मिसाल पेश करें। शांडिल्य ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया। शांडिल्य ने हिंदू-सिख को आपस में लड़वाने की साजिश की आशंका जताई। उन्होंने दावा किया है कि खालिस्तानियों के खिलाफ जरूरत पड़ने पर हथियार उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। सेना के हाथों मारा गया था भिंडरां वाला वीरेश शांडिल्य ने कहा खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरां वाला सेना के हाथों मारा गया था और वह कभी देशभक्त नहीं था, बल्कि हिंदुओं का हत्यारा था। जानकारी दी कि आरटीआई के तहत पता लगा है कि भिंडरां वाला पर आईपीसी की धारा 302, 307, 122, 122-A, 153, 153-A और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज था। ऐसे में जो लोग भिंडरावाला को महिमामंडित कर रहे हैं, वे देश विरोधी हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। खालिस्तान समर्थकों पर कार्रवाई की मांग वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि सरकार इस विषय पर तत्काल संज्ञान नहीं लेती है, तो एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया जन आंदोलन शुरू करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में खालिस्तानी सोच को पनपने नहीं दिया जाएगा और ऐसे तत्वों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। शांडिल्य ने हिमाचल सरकार से आग्रह किया कि प्रदेश की शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए खालिस्तान समर्थकों पर सख्त कार्रवाई की जाए। देशद्रोही ताकतों के लिए कोई जगह नहीं उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में देशद्रोही ताकतों के लिए कोई जगह नहीं है और उनकी नापाक कोशिशों को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा और किसी भी कीमत पर पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, चंडीगढ़ में हिंदू-सिख भाईचारा खराब नहीं होने दिया। वहीं शांडिल्य ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह जो देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य कर रहे हैं और देश की एकता और अखंडता को मजबूत कर रहे है। वह भी केंद्र सरकार द्वारा संसद में कानून पारित करें कि जो भी व्यक्ति खाली स्थान का झंडा भिंडरां वाला की फोटो अपने वाहन पर लगाएगा, उसे देखते ही गोली मारने के आदेश दिए जाए। बसों पर साहिबजादों के लगाए पोस्टर वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जरनैल सिंह भिंडरां वाला के चित्र उतारने के आदेश दिए जाए, क्योंकि दसवें गुरू गोबिंद सिंह ने कहा था कि सब सिख को हुक्म है गुरू मानों ग्रंथ, गुरू ग्रंथ जी मान्यो प्रगट गुरू दी देह। अगर बसों पर पोस्टर लगाने हैं, तो साहिबजादों के लगाए जाए, माता गुजर कौर के लगाए जाएं जिससे युवा पीढ़ी धर्म से जुड़े और उन्हें इतिहास का ज्ञान हों। शांडिल्य ने कहा हिमाचल में साक्षात देवी माता का आशीर्वाद जनता पर है और आज वह यहां की पवित्र धरती से खाली स्थान के खिलाफ ऐलान-ए-जंग करते हैं और अब खालिस्तानी खिलाफ है करो और मरो की नीति अपनाएंगे। वहीं शांडिल्य ने कहा मेरी आन तिरंगा है, मेरी शान तिरंगा है, मेरी जान तिरंगा है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी की बसों पर आतंकवादी भिंडरां वाला के पोस्टर लगाने का मामला हिमाचल की शांति भंग करने का प्रयास है। शांडिल्य ने फ्रंट सदस्यों के साथ उसके उपरांत शिमला में पंजाब से आने वाली पीआरटीसी बसों पर शिमला बस स्टैंड पर भारत माता के पोस्टर लगाए और शांति पूर्व तरीके से भारत माता के नारे लगाए। भिंडरावाला मुर्दाबाद के लगाए नारे भिंडरावाला मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर फ्रंट के हिमाचल अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, फ्रंट के पंजाब प्रभारी सुरेंद्र पाल केके, संदीप सूद, देवराज कपिल, पीयूष नेगी, तरुण राणा, गोल्डी पाहवा, आशुतोष अग्रवाल, विक्रम कुमार समेत कई फ्रंट सदस्य मौजूद थे। खालिस्तान के खिलाफ देवभूमि की लड़ाई शुरू शांडिल्य ने कहा देवभूमि से आर पार की लड़ाई आज खालिस्तान के खिलाफ शुरू हो गई है। उन्होंने कहा उनका उनके परिवार व एटीएफआई के सदस्यों का देश की एकता और अखंडता के लिए खून का अंतिम कतरा कुर्बान है । उन्होंने कहा भारत के खिलाफ बुरी नजर रखने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इस तरह की साजिशों से हिमाचल प्रदेश की शांति को भंग नही होने देंगे, इसका वह जवाब देंगे। भिंडरां वाला के महिमामंडन पर कार्रवाई की मांग शांडिल्य ने जरनैल सिंह भिंडरां वाले को आतंकवादी बताते हुए कहा कि उसने गुरुद्वारा साहिब की पवित्रता भंग की और 80 जवानों की हत्या की। उन्होंने मांग की, कि हिमाचल में भिंडरां वाले का पोस्टर या झंडा लेकर आने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। शांडिल्य ने खालिस्तान समर्थकों और भिंडरां वाला के महिमामंडन पर सख्त कार्रवाई की मांग की। सीएम सुक्खू के कार्यों की सराहना वीरेश शांडिल्य ने कहा हिमाचल विधानसभा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू जो हिमाचल में सराहनीय कार्य कर रहे है, वह अब विधानसभा में भी खालिस्तान व भिंडरां वाला समर्थकों के खिलाफ कानून पारित करें कि अगर कोई भी खालिस्तानी झंडा या भिंडरां वाला की फोटो लगाकर अपने वाहन पर आएगा, तो उसे देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया जाएगा। सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह उन्होंने कहा देवभूमि से यह कानून पारित कर सुक्खू पूरे देश में भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करने की मिसाल पेश करें। शांडिल्य ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया। शांडिल्य ने हिंदू-सिख को आपस में लड़वाने की साजिश की आशंका जताई। उन्होंने दावा किया है कि खालिस्तानियों के खिलाफ जरूरत पड़ने पर हथियार उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। सेना के हाथों मारा गया था भिंडरां वाला वीरेश शांडिल्य ने कहा खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरां वाला सेना के हाथों मारा गया था और वह कभी देशभक्त नहीं था, बल्कि हिंदुओं का हत्यारा था। जानकारी दी कि आरटीआई के तहत पता लगा है कि भिंडरां वाला पर आईपीसी की धारा 302, 307, 122, 122-A, 153, 153-A और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज था। ऐसे में जो लोग भिंडरावाला को महिमामंडित कर रहे हैं, वे देश विरोधी हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। खालिस्तान समर्थकों पर कार्रवाई की मांग वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि सरकार इस विषय पर तत्काल संज्ञान नहीं लेती है, तो एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया जन आंदोलन शुरू करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में खालिस्तानी सोच को पनपने नहीं दिया जाएगा और ऐसे तत्वों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। शांडिल्य ने हिमाचल सरकार से आग्रह किया कि प्रदेश की शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए खालिस्तान समर्थकों पर सख्त कार्रवाई की जाए। देशद्रोही ताकतों के लिए कोई जगह नहीं उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में देशद्रोही ताकतों के लिए कोई जगह नहीं है और उनकी नापाक कोशिशों को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा और किसी भी कीमत पर पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, चंडीगढ़ में हिंदू-सिख भाईचारा खराब नहीं होने दिया। वहीं शांडिल्य ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह जो देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य कर रहे हैं और देश की एकता और अखंडता को मजबूत कर रहे है। वह भी केंद्र सरकार द्वारा संसद में कानून पारित करें कि जो भी व्यक्ति खाली स्थान का झंडा भिंडरां वाला की फोटो अपने वाहन पर लगाएगा, उसे देखते ही गोली मारने के आदेश दिए जाए। बसों पर साहिबजादों के लगाए पोस्टर वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जरनैल सिंह भिंडरां वाला के चित्र उतारने के आदेश दिए जाए, क्योंकि दसवें गुरू गोबिंद सिंह ने कहा था कि सब सिख को हुक्म है गुरू मानों ग्रंथ, गुरू ग्रंथ जी मान्यो प्रगट गुरू दी देह। अगर बसों पर पोस्टर लगाने हैं, तो साहिबजादों के लगाए जाए, माता गुजर कौर के लगाए जाएं जिससे युवा पीढ़ी धर्म से जुड़े और उन्हें इतिहास का ज्ञान हों। शांडिल्य ने कहा हिमाचल में साक्षात देवी माता का आशीर्वाद जनता पर है और आज वह यहां की पवित्र धरती से खाली स्थान के खिलाफ ऐलान-ए-जंग करते हैं और अब खालिस्तानी खिलाफ है करो और मरो की नीति अपनाएंगे। वहीं शांडिल्य ने कहा मेरी आन तिरंगा है, मेरी शान तिरंगा है, मेरी जान तिरंगा है। पंजाब | दैनिक भास्कर
