<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh Monsoon Alert:</strong> हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. कई जिलों में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ाई है. बारिश की वजह से प्रदेश में अब भी 42 सड़कें बंद हैं. हालांकि बीते 24 घंटे में प्रशासन की ओर से 34 सड़कों को बहाल करने का काम किया गया है. सोमवार को प्रदेश में 76 सड़कें बंद थी. मंडी अब भी सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है. यहां सिराज में तीन, करसोग में दो, धर्मपुर में पांच, सरकाघाट में तीन, पधर में एक, नेरचौक में दो और सुंदरनगर सब डिवीजन में एक सड़क बंद है. इस तरह जिला मंडी में कुल 17 सड़कों पर आवाजाही ठप पड़ी हुई है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>इन स्थानों पर भी सड़क बंद</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>इसके अलावा जिला शिमला के कोटखाई में तीन, जुब्बल में नौ और रामपुर सब डिवीजन में छह सड़कें के बंद हैं. बीते कल किन्नौर में नेशनल हाईवे पर बंद हुई आवाजाही को भी शुरू कर दिया गया है. जिला किन्नौर के निच्चर सब डिवीजन में दो सड़के बंद हैं. यह सड़क भूस्खलन की वजह से बंद हुई हैं. जिला कुल्लू के निरमंड में एक और कुल्लू सब डिवीजन में भी एक सड़क बंद है. जिला कांगड़ा के इंदौरा में पुल बहने की वजह से एक, जयसिंहपुर में एक और नगरोटा बगवां में भी एक सड़क बंद है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>चंबा सबडिवीजन में 78 जगह पर बिजली नहीं</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>वहीं, अगर बिजली आपूर्ति की बात करें तो चंबा में 80, कांगड़ा में 40, कुल्लू में एक जगह बिजली सेवा बाधित है. इनमें सबसे ज्यादा चंबा सब डिवीजन प्रभावित है. यहां 78 स्थान पर बिजली नहीं है. इसके साथ ही जिला बिलासपुर के घुमारवीं में छह और झंडुता में चार जगह पर पानी आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जिला चंबा में दो, जिला कांगड़ा में 10, जिला शिमला में 23 और जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में तीन स्थानों पर बारिश की वजह से जल आपूर्ति बाधित हुई है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>11-12 जुलाई को भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान </strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, 10 जुलाई के बाद मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगा. 11 जुलाई और 12 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बारिश होने का पूर्वानुमान है. बीते 24 घंटे की बात करें, तो नादौन में 34.5, भावानगर में 32.8, अघर में 21.4, नंगल डैम में 16.2, कसौली में 15.0, जोगिंदरनगर में 10.0, कोटखाई में 8.1 और ओलिंडा में 7.8 मिलीमीटर बारिश हुई. रिकांगपिओ में 40.74, बजौरा में 37.04 और ताबो में 35.19 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चली. इसके अलावा सुंदरनगर और कांगड़ा में तूफान ने लोगों की परेशानी बढ़ाई. सोमवार को न्यूनतम सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस और सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान जिला ऊना में 35.6 डिग्री दर्ज किया गया.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>कहां कितना डिग्री अधिकतम तापमान?</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को चंबा में 24.1, भरमौर में 29.0, धर्मशाला में 29.8, कांगड़ा में 33.6, पालमपुर में 29.0, देहरा में 33.0, हमीरपुर में 32.8, ऊना में 35.6, बिलासपुर में 34.2, कसौली में 23.4, शिमला में 25.6, भुंतर में 34.5, बजौरा में 34.4, मशोबरा में 26.6, कुफरी में 21.5, नारकंडा में 22.3, नाहन में 26.9, धौलाकुआं में 31.5, पांवटा साहिब में 32.0, कल्पा में 21.07, ताबो में 28.9, समधो में 26.5, कल्पा में 21.0 और रिकांगपिओ में 27.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़े : <a href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/agniveer-recruitment-in-himachal-pradesh-kwon-criteria-for-physical-test-ann-2733570″>हिमाचल के इन चार जिलों के युवाओं को अग्निवीर बनने का मौका, फिजिकल टेस्ट पास करने के लिए क्या है जरूरी?</a></strong></div> <div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh Monsoon Alert:</strong> हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. कई जिलों में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ाई है. बारिश की वजह से प्रदेश में अब भी 42 सड़कें बंद हैं. हालांकि बीते 24 घंटे में प्रशासन की ओर से 34 सड़कों को बहाल करने का काम किया गया है. सोमवार को प्रदेश में 76 सड़कें बंद थी. मंडी अब भी सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है. यहां सिराज में तीन, करसोग में दो, धर्मपुर में पांच, सरकाघाट में तीन, पधर में एक, नेरचौक में दो और सुंदरनगर सब डिवीजन में एक सड़क बंद है. इस तरह जिला मंडी में कुल 17 सड़कों पर आवाजाही ठप पड़ी हुई है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>इन स्थानों पर भी सड़क बंद</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>इसके अलावा जिला शिमला के कोटखाई में तीन, जुब्बल में नौ और रामपुर सब डिवीजन में छह सड़कें के बंद हैं. बीते कल किन्नौर में नेशनल हाईवे पर बंद हुई आवाजाही को भी शुरू कर दिया गया है. जिला किन्नौर के निच्चर सब डिवीजन में दो सड़के बंद हैं. यह सड़क भूस्खलन की वजह से बंद हुई हैं. जिला कुल्लू के निरमंड में एक और कुल्लू सब डिवीजन में भी एक सड़क बंद है. जिला कांगड़ा के इंदौरा में पुल बहने की वजह से एक, जयसिंहपुर में एक और नगरोटा बगवां में भी एक सड़क बंद है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>चंबा सबडिवीजन में 78 जगह पर बिजली नहीं</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>वहीं, अगर बिजली आपूर्ति की बात करें तो चंबा में 80, कांगड़ा में 40, कुल्लू में एक जगह बिजली सेवा बाधित है. इनमें सबसे ज्यादा चंबा सब डिवीजन प्रभावित है. यहां 78 स्थान पर बिजली नहीं है. इसके साथ ही जिला बिलासपुर के घुमारवीं में छह और झंडुता में चार जगह पर पानी आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जिला चंबा में दो, जिला कांगड़ा में 10, जिला शिमला में 23 और जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में तीन स्थानों पर बारिश की वजह से जल आपूर्ति बाधित हुई है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>11-12 जुलाई को भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान </strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, 10 जुलाई के बाद मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगा. 11 जुलाई और 12 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बारिश होने का पूर्वानुमान है. बीते 24 घंटे की बात करें, तो नादौन में 34.5, भावानगर में 32.8, अघर में 21.4, नंगल डैम में 16.2, कसौली में 15.0, जोगिंदरनगर में 10.0, कोटखाई में 8.1 और ओलिंडा में 7.8 मिलीमीटर बारिश हुई. रिकांगपिओ में 40.74, बजौरा में 37.04 और ताबो में 35.19 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चली. इसके अलावा सुंदरनगर और कांगड़ा में तूफान ने लोगों की परेशानी बढ़ाई. सोमवार को न्यूनतम सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस और सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान जिला ऊना में 35.6 डिग्री दर्ज किया गया.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>कहां कितना डिग्री अधिकतम तापमान?</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को चंबा में 24.1, भरमौर में 29.0, धर्मशाला में 29.8, कांगड़ा में 33.6, पालमपुर में 29.0, देहरा में 33.0, हमीरपुर में 32.8, ऊना में 35.6, बिलासपुर में 34.2, कसौली में 23.4, शिमला में 25.6, भुंतर में 34.5, बजौरा में 34.4, मशोबरा में 26.6, कुफरी में 21.5, नारकंडा में 22.3, नाहन में 26.9, धौलाकुआं में 31.5, पांवटा साहिब में 32.0, कल्पा में 21.07, ताबो में 28.9, समधो में 26.5, कल्पा में 21.0 और रिकांगपिओ में 27.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़े : <a href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/agniveer-recruitment-in-himachal-pradesh-kwon-criteria-for-physical-test-ann-2733570″>हिमाचल के इन चार जिलों के युवाओं को अग्निवीर बनने का मौका, फिजिकल टेस्ट पास करने के लिए क्या है जरूरी?</a></strong></div> हिमाचल प्रदेश हिमाचल हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, गणित के दो एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति इस वजह से कर दी रद्द?