शिमला जिला के अंतर्गत ज्वाहर नवोदय (JNV) विद्यालय ठियोग में सीनियर स्टूडेंट द्वारा जूनियर की रैगिंग और मारपीट का मामले सामने आया है। मारपीट से पांच बच्चों को कान, आंख और मुंह पर चोट आई है। सूचना के अनुसार, 13 जुलाई की रात करीब 11 बजे 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले पांच स्टूडेंट हॉस्टल में 10वीं क्लास के छात्रों के रूम में जाते हैं और जूनियर को कपड़े धोने को बोलते है। 10वीं कक्षा के कुछ छात्रों ने जब कपड़े धोने से इनकार कर दिया तो सीनियर छात्रों ने बारी-बारी जूनियर की पिटाई शुरू कर दी। रात 11 बजकर 24 मिनट पर दो छात्र हॉस्टल से भागे और स्कूल परिसर में लगे टेलिफोन बूथ से एक छात्र ने अपने पिता सुरेंद्र सिंह को फोन करके पूरी घटना की जानकारी दी। बेटे का फोन काटते ही सुरेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी हाउस टीचर को दी। मगर हाउस टीचर छुट्टी पर थे। इसके बाद सुरेंद्र सिंह ने रात लगभग 11 बजकर 30 मिनट पर इसकी जानकारी स्कूल प्रिंसिपल संजीता शौनिक को दी। पांच मिनट में प्रिंसिपल ने खुद हॉस्टल पहुंचकर लड़ाई को रोका। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सीनियर छात्र पैसे भी मांगते थे और 13 जुलाई की रात सीनियर स्टूडेंट ने जूनियर को कपड़े धोने को कहा। इस पर मारपीट हुई। एक अन्य छात्र के पिता नरेश ने बताया कि सीनियर छात्र कपड़े धोने को बोल रहे थे। इस वजह से मारपीट हुई है। हॉउस टीचर और हॉस्टल वॉर्डन की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में रैगिंग और मारपीट की घटना के बाद सवाल हॉस्टल वार्डन और हाउस टीचर की कार्यप्रणाली को लेकर उठ रहे हैं, क्योंकि बोर्डिंग स्कूल में परिजन अपने बच्चों को कई कई महीने तक स्कूल प्रबंधन को भरोसे छोड़ते हैं। ऐसे में यदि परिजनों की गैर मौजूदगी में उनके बच्चों के साथ रैगिंग व मारपीट रोकना हॉस्टल वार्डन, हाउस टीचर और स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी बनती है। आधी रात जब 12वीं कक्षा के छात्र 10वीं के हॉस्टल में आते हैं तो हॉउस टीचर और हॉस्टल वार्डन कहां पर थे। यदि एक छात्र ने रात में अपने पिता को इसकी सूचना नहीं दी होती तो यह मारपीट के परिणाम और ज्यादा गंभीर हो सकते थे। परिजनों की शिकायत के बाद यह मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गए हैं। स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। तहसीलदार ठियोग ने खुद स्कूल पहुंचकर प्रबंधन व छात्रों के परिजनों के साथ मीटिंग की और जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी: प्रिंसिपल ज्वाहर नवोदय विद्यालय ठियोग की प्रिंसिपल संजीता शौनिक ने बताया कि उन्होंने हॉस्टल पहुंचकर लड़ाई को रोका है। दोषी छात्रों और वॉर्डन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन और बच्चों के अभिभावकों से भी बातचीत की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन क्लीन अप चलाकर सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में कोई भी छात्र स्कूल में रैगिंग और मारपीट की हिम्मत न कर पाए। शिमला जिला के अंतर्गत ज्वाहर नवोदय (JNV) विद्यालय ठियोग में सीनियर स्टूडेंट द्वारा जूनियर की रैगिंग और मारपीट का मामले सामने आया है। मारपीट से पांच बच्चों को कान, आंख और मुंह पर चोट आई है। सूचना के अनुसार, 13 जुलाई की रात करीब 11 बजे 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले पांच स्टूडेंट हॉस्टल में 10वीं क्लास के छात्रों के रूम में जाते हैं और जूनियर को कपड़े धोने को बोलते है। 10वीं कक्षा के कुछ छात्रों ने जब कपड़े धोने से इनकार कर दिया तो सीनियर छात्रों ने बारी-बारी जूनियर की पिटाई शुरू कर दी। रात 11 बजकर 24 मिनट पर दो छात्र हॉस्टल से भागे और स्कूल परिसर में लगे टेलिफोन बूथ से एक छात्र ने अपने पिता सुरेंद्र सिंह को फोन करके पूरी घटना की जानकारी दी। बेटे का फोन काटते ही सुरेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी हाउस टीचर को दी। मगर हाउस टीचर छुट्टी पर थे। इसके बाद सुरेंद्र सिंह ने रात लगभग 11 बजकर 30 मिनट पर इसकी जानकारी स्कूल प्रिंसिपल संजीता शौनिक को दी। पांच मिनट में प्रिंसिपल ने खुद हॉस्टल पहुंचकर लड़ाई को रोका। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सीनियर छात्र पैसे भी मांगते थे और 13 जुलाई की रात सीनियर स्टूडेंट ने जूनियर को कपड़े धोने को कहा। इस पर मारपीट हुई। एक अन्य छात्र के पिता नरेश ने बताया कि सीनियर छात्र कपड़े धोने को बोल रहे थे। इस वजह से मारपीट हुई है। हॉउस टीचर और हॉस्टल वॉर्डन की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में रैगिंग और मारपीट की घटना के बाद सवाल हॉस्टल वार्डन और हाउस टीचर की कार्यप्रणाली को लेकर उठ रहे हैं, क्योंकि बोर्डिंग स्कूल में परिजन अपने बच्चों को कई कई महीने तक स्कूल प्रबंधन को भरोसे छोड़ते हैं। ऐसे में यदि परिजनों की गैर मौजूदगी में उनके बच्चों के साथ रैगिंग व मारपीट रोकना हॉस्टल वार्डन, हाउस टीचर और स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी बनती है। आधी रात जब 12वीं कक्षा के छात्र 10वीं के हॉस्टल में आते हैं तो हॉउस टीचर और हॉस्टल वार्डन कहां पर थे। यदि एक छात्र ने रात में अपने पिता को इसकी सूचना नहीं दी होती तो यह मारपीट के परिणाम और ज्यादा गंभीर हो सकते थे। परिजनों की शिकायत के बाद यह मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गए हैं। स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। तहसीलदार ठियोग ने खुद स्कूल पहुंचकर प्रबंधन व छात्रों के परिजनों के साथ मीटिंग की और जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी: प्रिंसिपल ज्वाहर नवोदय विद्यालय ठियोग की प्रिंसिपल संजीता शौनिक ने बताया कि उन्होंने हॉस्टल पहुंचकर लड़ाई को रोका है। दोषी छात्रों और वॉर्डन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन और बच्चों के अभिभावकों से भी बातचीत की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन क्लीन अप चलाकर सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में कोई भी छात्र स्कूल में रैगिंग और मारपीट की हिम्मत न कर पाए। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:हरियाणा में महिला से नंबरदार ने किया रेप, पंजाब में किसान की हत्या; वॉर मेमोरियल पहुंचे PM मोदी
न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:हरियाणा में महिला से नंबरदार ने किया रेप, पंजाब में किसान की हत्या; वॉर मेमोरियल पहुंचे PM मोदी नमस्कार, आइए जानते हैं सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. करनाल में नंबरदार ने महिला से किया रेप, नौकरी दिलाने के बहाने बुलाई
हरियाणा के करनाल में महिला से रेप का मामला सामने आया। आरोपी नंबरदार ने महिला को नौकरी का झांसा दिया और एक होटल के कमरे में ले गया। जहां उसने उसके साथ रेप किया। आरोपी ने पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके चलते महिला पहले तो वह किसी को कुछ नहीं बता पाई, अब उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।
पूरी खबर पढ़ें… 2. कारगिल विजय दिवस: वॉर मेमोरियल पहुंचे PM मोदी, शहीदों को श्रद्धांजलि दी
कारगिल विजय दिवस के 25 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख के कारगिल पहुंचे। उन्होंने 1999 की जंग के नायकों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा- मैं जहां खड़ा हूं, वहां से आतंक के आकाओं तक मेरी आवाज पहुंच रही होगी। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि उनके आतंकी मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी दुस्प्रयास किए उसे मुंह की खानी पड़ी। 26 जुलाई 1999 के दिन ही भारतीय सेना के जवानों ने टाइगर हिल पर तिरंगा फहराकर कारगिल वॉर में पाकिस्तान को हराया था। यह युद्ध 84 दिनों तक चला था।
पढ़ें पूरी खबर… 3. हरियाणा में अधिकारियों ने कराई CM की किरकिरी, कांग्रेस सरकार के काम BJP की उपलब्धि बताए
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीते कल फतेहाबाद जिले में रैली की। रैली में मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार के 10 साल के काम गिनवाएं, मगर इन कामों को गिनवाने के दौरान मुख्यमंत्री ने वह 7 काम भी गिनवा दिए जो कांग्रेस की हुड्डा सरकार में हुए थे। रैली में जब मुख्यमंत्री अपने काम गिनवा रहे थे तो सामने बैठे लोग हंसने लगे। मंच पर बैठे पूर्व सांसद अशोक तंवर भी हैरान हो गए, क्योंकि मुख्यमंत्री ने जो काम गिनवाए वह खुद तंवर ने कांग्रेस की सरकार में रहते करवाए थे।
पूरी खबर पढ़ें… 4. कांवड़ रूट पर नेमप्लेट- UP सरकार का SC में जवाब, कहा- खाने को लेकर झगड़े रोकने की कोशिश की
कांवड़ रूट पर दुकानदारों के नेमप्लेट लगाने वाले आदेश पर यूपी सरकार ने सु्प्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया। इस पर आज यानी शुक्रवार को सुनवाई होगी। यूपी सरकार ने अपने जवाब मे कहा- कांवड़ यात्रा के दौरान खाने-पीने के सामान में भ्रम के चलते पहले कई झगड़े हो चुके। कांवड़ियों ने कई बार इसकी शिकायतें की। इन्हीं शिकायतों के आधार पर ऐसे निर्देश दिए गए। हालांकि कोर्ट इस आदेश पर रोक लगा चुकी है।
पढ़ें पूरी खबर… 5. हिमाचल में प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त, 10 यात्री घायल
हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल मनाली में आज सुबह एक प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें करीब 10 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का मनाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। सूचना के अनुसार, प्रेम सर्विस ट्रांसपोर्ट की बस सुबह के समय मनाली से पठानकोट के लिए निकली थी। मनाली से कुछ दूरी पर ही यह बस अनियंत्रित होकर ब्यास नदी के किनारे पर जा गिरी।
पूरी खबर पढ़ें… 6. पुणे में 57 साल बाद 114mm बारिश, गुजरात के 10 जिलों में बाढ़
महाराष्ट्र के कई जिलों में तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। राज्य के 18 जगहों पर NDRF और मुंबई, ठाणे में SDRF की तैनाती की गई है। पुणे में 24 घंटे में 114 मिमी बारिश हुई। यह 66 साल में तीसरा हाईएस्ट रहा। इससे पहले 19 जुलाई 1958 को 24 घंटे में 130.4 मिमी और 27 जुलाई 1967 को 117.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। गुजरात में 10 से ज्यादा जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। सूरत में 24 घंटे में 5 इंच बारिश से मीठी और काकरा खाड़ी नदियां ओवरफ्लो हो रही हैं। यहां बाढ़ से करीब 1 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 7. अंबाला का जवान लेह लद्दाख में शहीद, आज घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर
हरियाणा के अंबाला का आर्मी जवान लेह लद्दाख में शहीद हो गया। ड्यूटी के दौरान जवान बर्फ से फिसल कर नहर में गिर गए थे। उन्हें अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका पार्थिव शरीर आज सुबह पैतृक गांव शेरपुर पहुंचेगा। जवान की पहचान गुरप्रीत सिंह (32) के रूप में हुई है।
पूरी खबर पढ़ें… 8. राहुल गांधी की सुल्तानपुर कोर्ट में पेशी, अमित शाह मानहानि केस में बयान दर्ज होगा
अमित शाह मानहानि केस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सुल्तानपुर कोर्ट में पेशी होगी। वे अपना बयान दर्ज कराएंगे। 2 जुलाई को हुई सुनवाई में कोर्ट ने राहुल को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने का आदेश दिया था। राहुल पर आरोप है कि 8 मई, 2018 को कर्नाटक चुनाव के दौरान बेंगलुरु में कहा था- अमित शाह हत्या के आरोपी हैं। राहुल के इस बयान के खिलाफ सुल्तानपुर में भाजपा नेता विजय मिश्रा ने मानहानि का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया था।
पढ़ें पूरी खबर… 9. लुधियाना में किसान की धारदार हथियार से हत्या, पड़ोसी और नौकर ने खेत में मारा
पंजाब के लुधियाना में किसान की उसके पड़ोसी और नौकर ने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी किसान की जमीन खरीदना चाहते थे, लेकिन किसान उन्हें जमीन नहीं बेचना चाहता था। इसी रंजिश के चलते उन्होंने उसकी हत्या कर दी। किसान का शव खेतों के पास एक मोटर गाड़ी पर मिला। वह रात को खेतों में सिंचाई करने गया था।
पूरी खबर पढ़ें… 10. मानसून सत्र का पांचवां दिन, लगातार तीसरे दिन बजट पर बहस होगी
संसद के मानसून सत्र का आज पांचवा दिन है। दोनों सदनों में बजट पर बहस होगी। 23 जुलाई को निर्मला सीतारमण ने 1 घंटे 23 मिनट का बजट भाषण दिया था। बजट में उनका फोकस शिक्षा, रोजगार, किसान, महिला और युवाओं पर रहा। इसके अलावा नीतीश कुमार के बिहार और चंद्रबाबू नायडू के आंध्र प्रदेश पर केंद्र सरकार मेहरबान रही। बजट के बाद इस पर चर्चा हो रही है। मानसून सत्र 12 अगस्त को खत्म होगा।
पढ़ें पूरी खबर…
हिमाचल: HPBOCWB चेयरमैन की सैलरी 1 लाख बढ़ाई:आर्थिक संकट के बीच नरदेव को अब 1.30 लाख मिलेंगे, माकपा-भाजपा भड़की, BJP ने दी चेतावनी
हिमाचल: HPBOCWB चेयरमैन की सैलरी 1 लाख बढ़ाई:आर्थिक संकट के बीच नरदेव को अब 1.30 लाख मिलेंगे, माकपा-भाजपा भड़की, BJP ने दी चेतावनी राज्य सरकार गंभीर आर्थिक संकट के बीच हिमाचल बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर वेलफेयर बोर्ड (HPBOCWB) के चेयरमैन पर मेहरबान है। कांग्रेस सरकार ने HPBOCW के चेयरमैन की तनख्वाह में एक लाख रुपए का इजाफा किया है। HPBOCWB चेयरमैन को अब 30 हजार के बजाय 1 लाख 30 हजार रुपए, भत्ते और दूसरी सुविधाएं अलग से मिलेगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसी साल बीते मार्च माह में अपने करीबी एवं कांगड़ा जिला से संबंध रखने वाले कांग्रेस नेता नरदेव कंवर को HPBOCWB में चेयरमैन बनाया था। इसके बाद इन्हें 30 हजार रुपए वेतन मिल रहा था। मगर आर्थिक संकट के बीच इनकी तनख्वाह लगभग 5 गुना ज्यादा हो गई है। इसके खिलाफ आवाजे उठनी शुरू हो गई है। सरकार के इस फैसले से कर्मचारी, पेंशनर, विपक्षी दल सभी भड़क उठे है। रिटायर प्रिंसिपल जीवन शर्मा ने कहा, सुक्खू सरकार में अध्यक्ष मजे ले रहे हैं और पेंशनर कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहे हैं। सुधीर शर्मा ने पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान के बहाने कसा तंज धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने तंज कसते हुए लिखा कि वह भी इक दौर था, जब इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे, यह भी इक दौर है… इसके साथ उन्होंने HPBOCWB चेयरमैन की सैलरी बढ़ाने के ऑर्डर पोस्ट किए। जनता के लिए पैसे का रोना, मित्रों की मौज: मेहरा माकपा नेता विजेंद्र मेहरा ने सुक्खू सरकार पर तंज कसते हुए कहा, जनता के लिए सरकार आर्थिक संकट का रोना रो रही है और चेहेतों का वेतन लाखों में बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन कर्मचारियों और पेंशनरों की जनवरी 2016 से देनदारी तय हैं, उसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। एक महीने तक गोपनीय रखे आदेश दिलचस्प बात यह है कि सैलरी बढ़ाने के आदेश बीते 30 जुलाई को किए गए। मगर सरकार ने आदेश गोपनीय रखे। सचिवालय में कर्मचारियों के साथ टकराव के बाद कर्मचारियों ने इसके आदेशों की कॉपी सोशल मीडिया में वायरल की है। अब सोशल मीडिया में भी लोग HPBOCWB चेयरमैन की सैलरी एक लाख रुपए बढ़ाने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 90 हजार करोड़ के कर्ज में डूबी सरकार प्रदेश सरकार पर पहले ही 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज हो गया है। विपक्ष डेढ़ साल से सरकार को फिजूलखर्ची पर घेरता रहा है, क्योंकि कांग्रेस सरकार ने 6 मुख्य संसदीय सचिवों के अलावा सलाहाकार, OSD, बोर्ड-निगमों में चेयरमैन की लंबी फौज खड़ी की है। इसे लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है और मित्रों की सरकार बार-बार कह रहा है। जन आंदोलन करेगी BJP: महामंत्री भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल ने बताया कि CM सूक्खू ड्रामेबाजी करने से बाज नहीं आ रहे। एक और वित्तीय हालात का रोना रोकर कर्मचारियों और पेंशनर्स के वित्तीय लाभ रोके हुए है। पब्लिसिटी स्टंट के लिए पूरी कैबिनेट के 2 माह तक वित्तीय लाभ न लेने स्वांग रचा, यह वेतन 2 माह बाद इकट्टठा लिया जोगा। दूसरी और अपने एक मित्र की सैलरी एक लाख रुपए बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि सीएम सुक्खू ने पहले ही सरकार, बोर्ड-निगमों में नियुक्तियों की लंबी फौज तैनात कर दी है, जो कि सरकारी खजाने पर बोझ डाल रहे हैं। उन्होंने कहा, सुक्खू सरकार की इस ड्रामेबाजी के खिलाफ BJP जन आंदोलन खड़ा करेगी l
मैक्लोडगंज में विदेशी पर्यटक की मौत:दोस्त के साथ पार्लर में मसाज करने गया था; वॉशरूम में पड़ा मिला
मैक्लोडगंज में विदेशी पर्यटक की मौत:दोस्त के साथ पार्लर में मसाज करने गया था; वॉशरूम में पड़ा मिला मैक्लोडगंज के मसाज पार्लर में विदेशी पर्यटक की मौत हो गई। दोस्त के साथ मसाज करने के लिए आया था। जो पार्लर के वॉशरूम में पड़ा मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान 70 वर्षीय जीन लुक आमंड के तौर पर हुई। जो फ्रांस का रहने वाला है। वह मैक्लोडगंज के ग्रीन होटल के रूम नंबर 208 में ठहरा हुआ था। बुधवार देर शाम अपनी दोस्त अन्न मज रिकवेब के साथ पार्लर में मसाज करवाने गया। जीन लुक आमंड ने अपनी मसाज पहले करवा ली और अपनी दोस्त का इंतजार करने लगा। इसी समय वह वॉशरूम चला गया। लेकिन जब वह कुछ देर तक वापस नहीं आया तो वॉशरूम के भीतर झांक कर देखा। जहां वह फर्श पर नीचे गिरा हुआ था। पुलिस ने कब्जे में लिया शव अन्न मज रिकवेब की मदद से दरवाजा खोलकर तत्काल उसे धर्मशाला जोनल हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने जीन लुक आमंड को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची मैक्लोडगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ सुरिंदर ठाकुर ने बताया कि विदेशी पर्यटक जीन लुक आमंड के शव को जोनल हॉस्पिटल के शवगृह में रख दिया है। वीरवार को पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा। आधार कार्ड बरामद उन्होंने कहा कि मृतक के होटल के रूम से उसके किसी रिश्तेदार का एड्रेस मिलने पर उन्हें सूचित किया जाएगा। अन्न मज रिकवेब ने बताया कि वह दोनों तमिलनाडु के इनोवेशन आयुर्विला वेलपुरम में रह रहे हैं। उनके पास तमिलनाडु से बनाए आधार कार्ड हैं।