हिमाचल सरकार ने गुरुवार को 14 ब्लाक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) के तबादला आदेश जारी किए हैं। इसे लेकर सेक्रेटरी ग्रामीण विकास विभाग प्रियतू मंडल ने आदेश जारी कर दिए हैं। बीडीओ मंडी सदर श्याम सिंह को नगरोटा सूरियां के लिए ट्रांसफर किया गया है। बीडीओ शिलाई अजय कुमार को बीडीओ मंडी सदर भेजा गया है। ट्रांसफर किए गए अधिकारियों को जल्द नई जगह ज्वाइनिंग देने के निर्देश दिए गए हैं। यहां देखे किसे कहां किया गया ट्रांसफर … हिमाचल सरकार ने गुरुवार को 14 ब्लाक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) के तबादला आदेश जारी किए हैं। इसे लेकर सेक्रेटरी ग्रामीण विकास विभाग प्रियतू मंडल ने आदेश जारी कर दिए हैं। बीडीओ मंडी सदर श्याम सिंह को नगरोटा सूरियां के लिए ट्रांसफर किया गया है। बीडीओ शिलाई अजय कुमार को बीडीओ मंडी सदर भेजा गया है। ट्रांसफर किए गए अधिकारियों को जल्द नई जगह ज्वाइनिंग देने के निर्देश दिए गए हैं। यहां देखे किसे कहां किया गया ट्रांसफर … हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में बरसात से पहले ही बांध फुल:डेंजर लेवल तक भरे होने से तबाही का खतरा; हरियाणा समेत 4 राज्यों के लिए फायदा भी
हिमाचल में बरसात से पहले ही बांध फुल:डेंजर लेवल तक भरे होने से तबाही का खतरा; हरियाणा समेत 4 राज्यों के लिए फायदा भी हिमाचल में मानसून की बारिश से पहले ही ज्यादातर बांध के जलाशय पानी से भर गए हैं। प्रदेश में इस बार भीषण गर्मी के कारण ग्लेशियर पिघलने से डेम का वाटर लेवल डेंजर लेवल के आसपास पहुंच गया है। भाखड़ा और पौंग दो ही बांध ऐसे बचे हैं, जिनके जलाशय अभी 31 व 28 मीटर खाली हैं। दूसरे बांध के भर जाने के बाद अब इन दोनों के बांध भी भरने शुरू होंगे। भाखड़ा और पौंग डैम को छोड़ दो अन्य सभी बांध का वाटर लेवल खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। इस वजह से बरसात से पहले ही पानी छोड़ने की चेतावनी जारी की जा रही है। सतलुज नदी पर बने नाथपा बांध के बढ़ते स्तर को देखते हुए सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN) ने डैम से पानी छोड़ने का अलर्ट और लोगों को नदी किनारे नहीं जाने की एडवाइजरी जारी की है। हिमाचल के बांध का लबालब भरना पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा की बिजली व पानी की जरूरतों के लिहाज से अच्छी खबर है। क्योंकि उत्तर भारत के कई राज्य की खेतीबाड़ी व पानी की जरूरतें हिमाचल की नदियों से बहने वाले पानी पर निर्भर रहती हैं। हिमाचल की नदियों में जितना ज्यादा पानी होगा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में खेती के लिए उतना ही पानी मिल पाएगा। मगर बांध का जल स्तर कई बार मानसून की भारी बारिश के दौरान तबाही का कारण भी बन जाता है। नाथपा का वाटर लेवल डेंजर लेवल से 2.5 मीटर कम
नाथपा के जलाशय का वाटर लेवल 1495 मीटर है, जो कि 1493 मीटर तक भर गया। इसका डेंजर लेवल 1495.5 मीटर है। यानी नाथपा का जलाशय खतरनाक स्तर से मात्र 2.5 मीटर कम रह गया है। कड़छम बांध के जलाशय का वाटर लेवल भी 1809 मीटर पहुंच गया है, जबकि इसका डेंजर लेवल 1812 मीटर है। मतलब खतरनाक स्तर से मात्र तीन मीटर कम रह गया है। चमेरा का वाटर लेवल खतरनाक स्तर से 5 मीटर कम
चमेरा-2 परियोजना का जलाशय भी 1157 मीटर भर चुका है। इसका डेंजर लेवल 1162 मीटर है। इसका जलाशय अब पांच मीटर ही भरने को रह गया है। यही स्थिति दूसरी नदियों पर बने बांध की भी है। जिन नदियों का पानी ग्लेशियर पर निर्भर है, उनका पानी पहले ही खतरनाक स्तर के आसपास पहुंच गया है, क्योंकि हिमाचल में इस बार रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ी है। इससे ग्लेशियर तेजी से मेल्ट हुए हैं। हालांकि ग्लेशियर मेल्ट को लेकर हिमाचल पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग स्टडी कर रहा है और इसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। भाखड़ा बांध का जलाशय अभी 31.47 मीटर खाली
BBMB के भाखड़ा बांध का जलाशय अभी भी 31.47 मीटर खाली है। इसके जलाशय का वाटर लेवल 512.07 मीटर है, जबकि अभी यह 483.64 मीटर भर पाया है। इसका डेंजर लेवल 515.11 मीटर है। पौंग बांध का जलाशय भी लगभग 28 मीटर खाली है। पौंग के जलाशय की क्षमता 423.67 मीटर है, जबकि अभी यह 398.102 मीटर भरा है। इसका डेंजर लेवल 433.12 मीटर है। मानसून की बारिश से पहले बांध पानी से लबालब
प्रदेश में बेशक मानसून ने एंट्री दी है। मगर अब तक शिमला और सोलन के अलावा अन्य जिलों में अच्छी बारिश नहीं हुई। फिर भी बांधों के जलाशय पहले से लबालब भर गए है। बरसात में ये दोनों डैम भी पूरी तरह भर जाएंगे।
ऊना में व्यक्ति से 9.70 लाख की ठगी:शेयर मार्केट में प्रॉफिट का दिया झांसा, 9.20 लाख का दिया बाउंस चेक
ऊना में व्यक्ति से 9.70 लाख की ठगी:शेयर मार्केट में प्रॉफिट का दिया झांसा, 9.20 लाख का दिया बाउंस चेक ऊना में एक व्यक्ति को शेयर मार्केट का मोटा लाभ देने का लालच देकर 9.70 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार देवी लाल पुत्र राजा राम वासी घंडावल जिला ऊना ने शिकायत दी है, जिसमें उसने बताया कि वह चंडीगढ़ में देव ट्रेडिंग नाम की एक कम्पनी चलता है। वहीं पर युगम भारद्वाज व प्रवीण भारद्वाज उसके पड़ोसी हैं। युगम भारद्वाज ने उसे QFX ट्रेड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर होने की बात कही और उसकी कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने पर अच्छे रिटर्न का भरोसा दिया। 78 हजार रुपए रिटर्न आने की बात कही उसकी बात पर भरोसा करके मई 2023 को उसने घंडावल में संदीप शर्मा, अमनीश कुमार, ओम आदित्य कौंडल व करण के सामने स्वास्तिक ढाबा में युगम भारद्वाज व प्रवीण भारद्वाज को 9,70,000/- रुपए शेयर मार्किट में लगाने के लिए दे दिए। युगम भारद्वाज ने उसे प्रतिमाह 78 हजार रुपए रिटर्न आने की बात कही। पैसा देने के बाद उसे गूगल पे पर तीन किश्त मिली और उसके बाद एक भी रुपया उसके खाता में न आया। आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी
पूछने पर प्रवीण भारद्वाज ने उसे IDFC FIRST बैंक जीरकपुर का 9 लाख 20 हजार रुपए का चेक दे दिया। जब उसने चेक को क्लियरेंस के लिए बैंक में लगाया तो चेक बाउंस हो गया। अब जब भी वह उनसे अपने पैसे मांगता है तो वह उसे जान से मार देने की धमकी देते हैं। पुलिस ने पीड़ित देवीलाल की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। एसपी ऊना राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बिलासपुर में चलती कार पर पहाड़ी से गिरा पत्थर:एक पर्यटक की मौत, 3 घायल; किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर हादसा, MP के निवासी
बिलासपुर में चलती कार पर पहाड़ी से गिरा पत्थर:एक पर्यटक की मौत, 3 घायल; किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर हादसा, MP के निवासी हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर टनल नंबर-2 थापना के पास पहाड़ी से चलती कार पर पत्थर गिर गए। हादसे में कार सवार एक पर्यटक की मौत हो गई। जबकि तीन घायल हैं। हादसा देर रात को हुआ है। जानकारी के अनुसार पंजाब की ओर जा रही कार पर पहाड़ी से अचानक पत्थर गिर गए। हादसे के दाैरान कार में चार लोग सवार थे। जो मनाली से घूम कर वापस घर जा रहे है। किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पहाड़ी के पास पहुंचते ही उनकी कार पर एक बड़ा पत्थर गया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को एम्स बिलासपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया। मध्य प्रदेश के मुरैना के निवासी मृतक की पहचान कल्याण धाकड़(35) निवासी छोरपुरा जिला मुरैना मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान महेश धाकड़, सुदीप जादौन, सुनील धाकड़ निवासी छोरपुरा जिला मुरैना मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया की स्वारघाट थाना पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इसके बाद परिजनों ने सौंप दिया जाएगा।