हिसार आयुक्त ने फतेहाबाद डीसी PA को किया सस्पेंड:जींद में किया तबादला, रोजाना लगानी होगी हाज़री, शहर में खलबली

हिसार आयुक्त ने फतेहाबाद डीसी PA को किया सस्पेंड:जींद में किया तबादला, रोजाना लगानी होगी हाज़री, शहर में खलबली

हरियाणा के फतेहाबाद में जिला उपायुक्त के पीए ऋषिकेश को निलंबित कर दिया गया है। इतना ही नहीं उनका तबादला भी फतेहाबाद से जींद कर दिया गया है। हालांकि कार्रवाई के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसको लेकर पूरे शहर में चर्चाओं का माहौल गर्म है। सस्पैंशन दौरान हेडक्वार्टर डीसी कार्यालय जींद जानकारी के अनुसार हिसार मंडल के आयुक्त की ओर से फतेहाबाद डीसी के पीए ऋषिकेश को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के साथ-साथ ऋषिकेश का जींद तबादला भी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि सस्पैंशन के दौरान उनका हेड क्वार्टर डीसी कार्यालय जींद होगा और उन्हें रोजाना वहां हाजिरी भी लगानी होगी। इस कार्रवाई के बाद फतेहाबाद के लघु सचिवालय के कर्मचारियों में खलबली मच गई है। स्टैनोगाफर लंबे समय से देख रहे थे पीए का कामकाज वहीं सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर खूब चर्चाएं चल रही हैं। हालांकि अभी तक स्पष्ट रूप से ऋषिकेश के निलंबन के कारणों की जानकारी किसी के पास नहीं आई है। गौरतलब है कि लंबे समय से स्टैनोगाफर ऋषिकेश फतेहाबाद डीसी के पीए के तौर पर कामकाज देख रहे थे। हरियाणा के फतेहाबाद में जिला उपायुक्त के पीए ऋषिकेश को निलंबित कर दिया गया है। इतना ही नहीं उनका तबादला भी फतेहाबाद से जींद कर दिया गया है। हालांकि कार्रवाई के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसको लेकर पूरे शहर में चर्चाओं का माहौल गर्म है। सस्पैंशन दौरान हेडक्वार्टर डीसी कार्यालय जींद जानकारी के अनुसार हिसार मंडल के आयुक्त की ओर से फतेहाबाद डीसी के पीए ऋषिकेश को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के साथ-साथ ऋषिकेश का जींद तबादला भी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि सस्पैंशन के दौरान उनका हेड क्वार्टर डीसी कार्यालय जींद होगा और उन्हें रोजाना वहां हाजिरी भी लगानी होगी। इस कार्रवाई के बाद फतेहाबाद के लघु सचिवालय के कर्मचारियों में खलबली मच गई है। स्टैनोगाफर लंबे समय से देख रहे थे पीए का कामकाज वहीं सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर खूब चर्चाएं चल रही हैं। हालांकि अभी तक स्पष्ट रूप से ऋषिकेश के निलंबन के कारणों की जानकारी किसी के पास नहीं आई है। गौरतलब है कि लंबे समय से स्टैनोगाफर ऋषिकेश फतेहाबाद डीसी के पीए के तौर पर कामकाज देख रहे थे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर