हिसार के बुजुर्ग की राजस्थान में मिली लाश:11 दिन से था लापता, काबरेल बस स्टैंड पर दिखा था आखिरी बार

हिसार के बुजुर्ग की राजस्थान में मिली लाश:11 दिन से था लापता, काबरेल बस स्टैंड पर दिखा था आखिरी बार

हिसार के गांव डोभी से 4 जनवरी को लापता हुए 92 वर्षीय सागरमल सहारण की लाश राजस्थान की सिद्धमुख माइनर में बरामद हुई है। डोभी के सरपंच आजाद सिंह के अनुसार, बुजुर्ग को आखिरी बार काबरेल बस स्टैंड पर देखा गया था, जिसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। लापता होने के बाद परिजनों ने बालसमंद पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कड़ाके की सर्दी में बुजुर्ग के लापता होने से परिवार चिंतित था। परिजनों ने उन्हें खोजने के लिए कई जगहों पर तलाश की और सोशल मीडिया का भी सहारा लिया। यहां तक कि परिवार ने बुजुर्ग के मिलने पर इनाम देने की भी घोषणा की थी। बुधवार को जब सिद्धमुख माइनर में उनकी लाश मिली, तो उसे हिसार के सामान्य अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से चलेगा। हिसार के गांव डोभी से 4 जनवरी को लापता हुए 92 वर्षीय सागरमल सहारण की लाश राजस्थान की सिद्धमुख माइनर में बरामद हुई है। डोभी के सरपंच आजाद सिंह के अनुसार, बुजुर्ग को आखिरी बार काबरेल बस स्टैंड पर देखा गया था, जिसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। लापता होने के बाद परिजनों ने बालसमंद पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कड़ाके की सर्दी में बुजुर्ग के लापता होने से परिवार चिंतित था। परिजनों ने उन्हें खोजने के लिए कई जगहों पर तलाश की और सोशल मीडिया का भी सहारा लिया। यहां तक कि परिवार ने बुजुर्ग के मिलने पर इनाम देने की भी घोषणा की थी। बुधवार को जब सिद्धमुख माइनर में उनकी लाश मिली, तो उसे हिसार के सामान्य अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से चलेगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर