हिसार में अचानक 14 कार और बाइकें जली:धमाके होने लगे तो दौड़े लोग, शीशे तोड़कर 2 गाड़ियां जलने से बचाईं

हिसार में अचानक 14 कार और बाइकें जली:धमाके होने लगे तो दौड़े लोग, शीशे तोड़कर 2 गाड़ियां जलने से बचाईं

हरियाणा के हिसार में शनिवार तड़के बाइक, स्कूटी और कारों में अचानक आग लग गई। इस पता तब चला जब धमाके होने लगे। इस पर लोग दौड़े और आग बुझाने की कोशिश के साथ फायर ब्रिगेड और डायल 112 पर सूचना दी। इस दौरान लोगों ने 2 कारों के शीशे तोड़े और उन्हें पीछे धकेल दिया। इससे ये कारें जलने से बच गईं, लेकिन 3 कारों और 11 बाइक व स्कूटी को नहीं बचा पाए। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। ये सभी वाहन बिल्डिंग के बाहर लोगों ने खड़े कर रखे थे। चली कारों में I-20, स्विफ्ट और वेन्यू गाड़ी शामिल है। I-20 कार तो व्यक्ति ने अभी 4 महीने पहले ही खरीदी थी। 45 से 50 लाख रुपए तक का नुकसान बताया जा रहा है। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्कूटी में लगी आग ने गाड़ियों को भी चपेट में लिया
हिसार में DC एमसी कॉलोनी में स्थित एक सिल्वर अपार्टमेंट के बाहर सुबह करीब पौने 4 बजे स्कूटी में आग लग गई। स्कूटी की आग ने पास में खड़ी कारों और बाइकों को चपेट में ले लिया। इस दौरान गाड़ियों के टायर फटने लगे। धमाकों की आवाज पर लोग उठे और मौके पर पहुंचे। 40 लीटर केमिकल फोम से आग बुझाई
इस दौरान गुरुग्राम जा रहे आकाश ने फायर ब्रिगेड और डायल 112 को सूचना दी। मौके पर इकट्‌ठा हुए लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की। उन्होंने वहां पर खड़ी 2 गाड़ियों को बचा लिया। इस बीच फायर ब्रिगेड टीम और अर्बन एस्टेट पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि पानी से आग नहीं बुझ पा रही थी, जिसके चलते 40 लीटर केमिकल फोम का प्रयोग करके आग पर काबू पाया गया है। 4 महीने पहले ली आई-20 गाड़ी जली
सागर नाम के व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने 4 महीने पहले ही नई आई-20 गाड़ी ली थी, जिसमें आज सुबह आग लग गई। इसके अलावा मोहित जैन की 2 गाड़ियां जल गईं। इनमें स्विफ्ट और वेन्यू गाड़ा शामिल हैं। वेन्यू कार 1 साल पहले ही ली थी। हवा चलने से अपार्टमेंट की तरफ नहीं आया धुआं
स्थानीय लोगों ने बताया कि आगजनी से काफी धुआं उठ रहा था। गनीमत यह रही की हवा चलने से धुआं दूसरी तरफ चला गया, वर्ना अपार्टमेंट की तरफ धुआं आता तो जान माल की हानि हो सकती थी। पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
मौके पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी कपिल ने बताया कि दो बुलेट बाइक, तीन स्कूटी, 5-6 अन्य बाइक और गाड़ियों में आग लगी थी। आग किस कारण से लगी है, इसका अभी पता नहीं लग पाया है। आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिसे चेक करने के बाद ही पता लग पाएगा। हरियाणा के हिसार में शनिवार तड़के बाइक, स्कूटी और कारों में अचानक आग लग गई। इस पता तब चला जब धमाके होने लगे। इस पर लोग दौड़े और आग बुझाने की कोशिश के साथ फायर ब्रिगेड और डायल 112 पर सूचना दी। इस दौरान लोगों ने 2 कारों के शीशे तोड़े और उन्हें पीछे धकेल दिया। इससे ये कारें जलने से बच गईं, लेकिन 3 कारों और 11 बाइक व स्कूटी को नहीं बचा पाए। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। ये सभी वाहन बिल्डिंग के बाहर लोगों ने खड़े कर रखे थे। चली कारों में I-20, स्विफ्ट और वेन्यू गाड़ी शामिल है। I-20 कार तो व्यक्ति ने अभी 4 महीने पहले ही खरीदी थी। 45 से 50 लाख रुपए तक का नुकसान बताया जा रहा है। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्कूटी में लगी आग ने गाड़ियों को भी चपेट में लिया
हिसार में DC एमसी कॉलोनी में स्थित एक सिल्वर अपार्टमेंट के बाहर सुबह करीब पौने 4 बजे स्कूटी में आग लग गई। स्कूटी की आग ने पास में खड़ी कारों और बाइकों को चपेट में ले लिया। इस दौरान गाड़ियों के टायर फटने लगे। धमाकों की आवाज पर लोग उठे और मौके पर पहुंचे। 40 लीटर केमिकल फोम से आग बुझाई
इस दौरान गुरुग्राम जा रहे आकाश ने फायर ब्रिगेड और डायल 112 को सूचना दी। मौके पर इकट्‌ठा हुए लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की। उन्होंने वहां पर खड़ी 2 गाड़ियों को बचा लिया। इस बीच फायर ब्रिगेड टीम और अर्बन एस्टेट पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि पानी से आग नहीं बुझ पा रही थी, जिसके चलते 40 लीटर केमिकल फोम का प्रयोग करके आग पर काबू पाया गया है। 4 महीने पहले ली आई-20 गाड़ी जली
सागर नाम के व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने 4 महीने पहले ही नई आई-20 गाड़ी ली थी, जिसमें आज सुबह आग लग गई। इसके अलावा मोहित जैन की 2 गाड़ियां जल गईं। इनमें स्विफ्ट और वेन्यू गाड़ा शामिल हैं। वेन्यू कार 1 साल पहले ही ली थी। हवा चलने से अपार्टमेंट की तरफ नहीं आया धुआं
स्थानीय लोगों ने बताया कि आगजनी से काफी धुआं उठ रहा था। गनीमत यह रही की हवा चलने से धुआं दूसरी तरफ चला गया, वर्ना अपार्टमेंट की तरफ धुआं आता तो जान माल की हानि हो सकती थी। पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
मौके पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी कपिल ने बताया कि दो बुलेट बाइक, तीन स्कूटी, 5-6 अन्य बाइक और गाड़ियों में आग लगी थी। आग किस कारण से लगी है, इसका अभी पता नहीं लग पाया है। आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिसे चेक करने के बाद ही पता लग पाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर