हिसार में आज हुड्‌डा-सैलजा गुट दिखाएंगे ताकत:दक्ष प्रजापति सम्मेलन में आएंगे पूर्व CM; बरवाला में सांसद का कार्यकर्ता सम्मेलन

हिसार में आज हुड्‌डा-सैलजा गुट दिखाएंगे ताकत:दक्ष प्रजापति सम्मेलन में आएंगे पूर्व CM; बरवाला में सांसद का कार्यकर्ता सम्मेलन

हरियाणा कांग्रेस में धुर विरोधी माने जाते रहे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और सांसद कुमारी सैलजा आज (28 जुलाई) को हिसार में rkकत दिखाएंगे। हुड्‌डा जहां नलवा में गुरु दक्ष प्रजापति सम्मेलन में शामिल होंगे, वहीं सैलजा बरवाला में कांग्रेस जन संदेश निकालेगी। बरवाला अनाजमंडी में उनका कार्यक्रम रखा गया है। दोनों के ही समर्थक भीड़ जुटाने के लिए ताकत झोंके हुए हैं। जानकारी अनुसार भूपेंद्र हुड्‌डा गुट का कार्यक्रम नलवा हलके के आजाद नगर स्थित एक कम्युनिटी सेंटर में रखा गया है। यहां पर गुरु दक्ष प्रजापति सम्मेलन का प्रदेश स्तरीय आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को भव्य दिखाने के लिए मंच पर 50 से ज्यादा कुर्सियां लगा दी गई हैं। इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा मुख्यातिथि होंगे। कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी पहुंचेंगे। सैलजा बरवाला में दिखाएगी ताकत दूसरी तरफ सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा के समर्थकों ने रविवार को बरवाला की नई अनाज मंडी में कार्यक्रम रखा है। सैलजा यहां कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेगी। साथ ही उनकी कांग्रेस संदेश यात्रा भी निकलेगी। आयोजकों ने कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए पूरी ताकत लगाई है। सैलजा के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह भी सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं। हिसार में हुड्‌डा और सैलजा खेमा दोनों के कार्यकर्ता अब बटे हुए दिखाई देंगे। हुड्‌डा के कार्यक्रम को लेकर मचा था घमासान बता दें कि पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के कार्यक्रम को लेकर कुछ दिन पहले हुड्‌डा समर्थकों के बीच घमासान देखने को मिला था। पूर्व MLA राम निवास घोड़ेला के PA का ऑडियो वायरल हो गया था, जिसमें वह नलवा हलके में कार्यक्रम कर रहे आयोजक को धमका रहे थे। पूर्व विधायक का बैनर पर फोटो लगाने की बात कह रहे थे। मामला सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा तक पहुंचा था और पूर्व विधायक से कार्यक्रम की मेजबानी छीनकर नलवा हलके के स्थानीय नेताओं को दी थी। BJP भी कर चुकी आयोजन बता दें कि BJP ने भी कुछ दिन पहले नलवा हलके में ही प्रदेश स्तरीय गुरु दक्ष प्रजापति सम्मेलन आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में जिला पार्षद महंत दर्शनगिरी और डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के बीच मंच पर बैठने को लेकर विवाद हो गया था। जिला पार्षद और ओबीसी कोटा सीट पर जिला पार्षद दर्शनगिरी ने ओबीसी नेता एवं डिप्टी स्पीकर गंगवा पर धमकाने के आरोप लगाए थे। हरियाणा कांग्रेस में धुर विरोधी माने जाते रहे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और सांसद कुमारी सैलजा आज (28 जुलाई) को हिसार में rkकत दिखाएंगे। हुड्‌डा जहां नलवा में गुरु दक्ष प्रजापति सम्मेलन में शामिल होंगे, वहीं सैलजा बरवाला में कांग्रेस जन संदेश निकालेगी। बरवाला अनाजमंडी में उनका कार्यक्रम रखा गया है। दोनों के ही समर्थक भीड़ जुटाने के लिए ताकत झोंके हुए हैं। जानकारी अनुसार भूपेंद्र हुड्‌डा गुट का कार्यक्रम नलवा हलके के आजाद नगर स्थित एक कम्युनिटी सेंटर में रखा गया है। यहां पर गुरु दक्ष प्रजापति सम्मेलन का प्रदेश स्तरीय आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को भव्य दिखाने के लिए मंच पर 50 से ज्यादा कुर्सियां लगा दी गई हैं। इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा मुख्यातिथि होंगे। कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी पहुंचेंगे। सैलजा बरवाला में दिखाएगी ताकत दूसरी तरफ सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा के समर्थकों ने रविवार को बरवाला की नई अनाज मंडी में कार्यक्रम रखा है। सैलजा यहां कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेगी। साथ ही उनकी कांग्रेस संदेश यात्रा भी निकलेगी। आयोजकों ने कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए पूरी ताकत लगाई है। सैलजा के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह भी सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं। हिसार में हुड्‌डा और सैलजा खेमा दोनों के कार्यकर्ता अब बटे हुए दिखाई देंगे। हुड्‌डा के कार्यक्रम को लेकर मचा था घमासान बता दें कि पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के कार्यक्रम को लेकर कुछ दिन पहले हुड्‌डा समर्थकों के बीच घमासान देखने को मिला था। पूर्व MLA राम निवास घोड़ेला के PA का ऑडियो वायरल हो गया था, जिसमें वह नलवा हलके में कार्यक्रम कर रहे आयोजक को धमका रहे थे। पूर्व विधायक का बैनर पर फोटो लगाने की बात कह रहे थे। मामला सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा तक पहुंचा था और पूर्व विधायक से कार्यक्रम की मेजबानी छीनकर नलवा हलके के स्थानीय नेताओं को दी थी। BJP भी कर चुकी आयोजन बता दें कि BJP ने भी कुछ दिन पहले नलवा हलके में ही प्रदेश स्तरीय गुरु दक्ष प्रजापति सम्मेलन आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में जिला पार्षद महंत दर्शनगिरी और डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के बीच मंच पर बैठने को लेकर विवाद हो गया था। जिला पार्षद और ओबीसी कोटा सीट पर जिला पार्षद दर्शनगिरी ने ओबीसी नेता एवं डिप्टी स्पीकर गंगवा पर धमकाने के आरोप लगाए थे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर