हिसार में जींद के प्रेमी जोड़े ने जहर निगला:एक-दूसरे को गले लगी लाशें खेत में मिलीं; युवक, युवती की मौसेरी बहन का देवर

हिसार में जींद के प्रेमी जोड़े ने जहर निगला:एक-दूसरे को गले लगी लाशें खेत में मिलीं; युवक, युवती की मौसेरी बहन का देवर

हरियाणा के हिसार में शुक्रवार को प्रेमी जोड़े ने जहर निगलकर सुसाइड कर दिया। दोनों की लाश मोठ गांव में खेत में पड़ी हुई मिली। दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया हुआ था। वहां उनका बैग भी पड़ा मिला। जिसमें कुछ डॉक्यूमेंट और जहरीली दवा की शीशी थी। उनकी लाश देख गांव के ही एक व्यक्ति ने शोर मचाया। जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। दोनों जींद के रहने वाले हैं और अनुसूचित जाति से थे। युवक, युवती की मौसेरी बहन का देवर था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीण खेत में गया तो लाशें देख शोर मचाया
पुलिस के मुताबिक हिसार के नारनौंद क्षेत्र में स्थित गांव मोठ के पास प्रदीप कुमार का खेत है। शुक्रवार को प्रदीप का भाई खेत में गया था, वहां पर एक युवक और युवती के शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़े मिले। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां जुट गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। युवक 25 और युवती 21 साल की थी
पुलिस ने उनके बगल में मिले बैग की जांच की। जिसमें से कुछ कागजात मिले। पुलिस ने छानबीन की तो युवक की पहचान जींद जिले के सफीदों के कारखाना गांव निवासी प्रवेश (25) के रूप में हुई। युवती नगूरां गांव की रीना (21) थी। वह जींद के एक कॉलेज से MA कर रही थी। दोनों अविवाहित थे। प्रवेश, रीना की मौसी की बेटी का देवर था। पुलिस ने दोनों के परिवार को सूचना दी
पुलिस ने तुरंत जींद में उनके परिजनों को सूचना दी। वहीं दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिए। फिलहाल पुलिस उनके परिजनों के आने का इंतजार कर रही है, ताकि पूरे मामले का पता चल सके। हरियाणा के हिसार में शुक्रवार को प्रेमी जोड़े ने जहर निगलकर सुसाइड कर दिया। दोनों की लाश मोठ गांव में खेत में पड़ी हुई मिली। दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया हुआ था। वहां उनका बैग भी पड़ा मिला। जिसमें कुछ डॉक्यूमेंट और जहरीली दवा की शीशी थी। उनकी लाश देख गांव के ही एक व्यक्ति ने शोर मचाया। जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। दोनों जींद के रहने वाले हैं और अनुसूचित जाति से थे। युवक, युवती की मौसेरी बहन का देवर था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीण खेत में गया तो लाशें देख शोर मचाया
पुलिस के मुताबिक हिसार के नारनौंद क्षेत्र में स्थित गांव मोठ के पास प्रदीप कुमार का खेत है। शुक्रवार को प्रदीप का भाई खेत में गया था, वहां पर एक युवक और युवती के शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़े मिले। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां जुट गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। युवक 25 और युवती 21 साल की थी
पुलिस ने उनके बगल में मिले बैग की जांच की। जिसमें से कुछ कागजात मिले। पुलिस ने छानबीन की तो युवक की पहचान जींद जिले के सफीदों के कारखाना गांव निवासी प्रवेश (25) के रूप में हुई। युवती नगूरां गांव की रीना (21) थी। वह जींद के एक कॉलेज से MA कर रही थी। दोनों अविवाहित थे। प्रवेश, रीना की मौसी की बेटी का देवर था। पुलिस ने दोनों के परिवार को सूचना दी
पुलिस ने तुरंत जींद में उनके परिजनों को सूचना दी। वहीं दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिए। फिलहाल पुलिस उनके परिजनों के आने का इंतजार कर रही है, ताकि पूरे मामले का पता चल सके।   हरियाणा | दैनिक भास्कर