हिसार में धूमधाम से मना ईद का पर्व:मल्लापुर मस्जिद में पहुंचे कई गांवों के लोग; नमाज अता कर मांगी समृद्धि की दुआ

हिसार में धूमधाम से मना ईद का पर्व:मल्लापुर मस्जिद में पहुंचे कई गांवों के लोग; नमाज अता कर मांगी समृद्धि की दुआ

हरियाणा के हिसार में आज ईद का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। अग्रोहा क्षेत्र में मक्का मस्जिद मल्लापुर में भी ईद-उल-अजहा की नमाज अता की गई। नमाज अदा करने के लिए सैकड़ों की संख्या मे लोग रंग बिरंगी पोशाक व टोपियां पहनकर छोटे-बड़े बूढे और जवान सुबह 6-30 बजे से पहले ही मस्जिद पहुंचने लगे थे। आस-पास के गांव जाखोद खेडा, लाडवी, मात्रश्याम, मिंगनी खेड़ा, सलेमगढ, दुर्जनपुर, झिड़ी, ढंढूर आदि से भी मुस्लिम समाज के लोग मक्का मस्जिद गांव मल्लापुर (हिसार) में पहुंचे। इमाम तारिक अहमद ने कुर्बानी के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद 7:30 बजे ईद की नमाज अदा की गई। इसके बाद देश दुनिया में अमन-शांति भाई-चारे सुख-समृद्धि के लिए दुआ की गई। मस्जिद वेल्फेयर कमेटी के प्रधान ताज मोहम्मद ने ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी। कमेटी ने गर्मी को देखते हुए पानी की छबील, ठंडाई का विशेष प्रबन्ध किया। इस मौके पर मास्टर सुतार दीन, छेलु दीन, नूर मोहम्मद, लाल दीन, शरीफ दीन, पीरोज खान, सूबे दीन, शाबर दीन, ईदु दीन, आमीन दीन, मोबीन दीन, इकबाल, रजाक आदि विशेष तौर पर उपस्थित रहे। लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी। आपसी भाईचारे का पाक पर्व मक्का मस्जिद मल्लापुर से मोबिन दीन बताया कि ईद का पाक पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है। देशवासियों को एक दूसरे के साथ भाईचारे प्यार मोहब्बत के साथ रहना चाहिए। मोहब्बत ही खुदा की सच्ची इबादत है। इंसान से मोहब्बत करने वाले को ही खुदा मोहब्बत करते हैं। हरियाणा के हिसार में आज ईद का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। अग्रोहा क्षेत्र में मक्का मस्जिद मल्लापुर में भी ईद-उल-अजहा की नमाज अता की गई। नमाज अदा करने के लिए सैकड़ों की संख्या मे लोग रंग बिरंगी पोशाक व टोपियां पहनकर छोटे-बड़े बूढे और जवान सुबह 6-30 बजे से पहले ही मस्जिद पहुंचने लगे थे। आस-पास के गांव जाखोद खेडा, लाडवी, मात्रश्याम, मिंगनी खेड़ा, सलेमगढ, दुर्जनपुर, झिड़ी, ढंढूर आदि से भी मुस्लिम समाज के लोग मक्का मस्जिद गांव मल्लापुर (हिसार) में पहुंचे। इमाम तारिक अहमद ने कुर्बानी के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद 7:30 बजे ईद की नमाज अदा की गई। इसके बाद देश दुनिया में अमन-शांति भाई-चारे सुख-समृद्धि के लिए दुआ की गई। मस्जिद वेल्फेयर कमेटी के प्रधान ताज मोहम्मद ने ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी। कमेटी ने गर्मी को देखते हुए पानी की छबील, ठंडाई का विशेष प्रबन्ध किया। इस मौके पर मास्टर सुतार दीन, छेलु दीन, नूर मोहम्मद, लाल दीन, शरीफ दीन, पीरोज खान, सूबे दीन, शाबर दीन, ईदु दीन, आमीन दीन, मोबीन दीन, इकबाल, रजाक आदि विशेष तौर पर उपस्थित रहे। लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी। आपसी भाईचारे का पाक पर्व मक्का मस्जिद मल्लापुर से मोबिन दीन बताया कि ईद का पाक पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है। देशवासियों को एक दूसरे के साथ भाईचारे प्यार मोहब्बत के साथ रहना चाहिए। मोहब्बत ही खुदा की सच्ची इबादत है। इंसान से मोहब्बत करने वाले को ही खुदा मोहब्बत करते हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर