हरियाणा के हिसार के मीरका गांव की नहर में आज लगभग 35 वर्षीय एक युवक का शव तैरता हुआ मिला। गांव वालों ने शव काे देखकर मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव नहर से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। मृतक के हाथ पर अंग्रेजी में साहिल शब्द लिखा हुआ है। अभी उसकी पहचान नहीं हुई है। हिसार सदर थाना SI कृष्ण चंद्र ने बताया कि उन्हें गांव मीरका के पंच प्रवीण ने सूचना दी कि मीरका गांव की नहर युवक का शव तैर रहा है। मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया मृतक व्यक्ति की उम्र 35 साल की लग रहा है। उन्होंने बताया कि आज ही नहर में पानी आया था ऐसे में शव पीछे से तैरता हुआ आया है। उन्होंने बताया कि डेड बॉडी पर कोई चोट के निशान फिलहाल नहीं मिले हैं। शव 3-4 दिन पुराना लग रहा है। उसके हाथ पर अंग्रेजी में साहिल गुदा हुआ है। फिलहाल परिवार वालों की तलाश की जा रही है। 72 घंटे के लिए शव को हिसार के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। हरियाणा के हिसार के मीरका गांव की नहर में आज लगभग 35 वर्षीय एक युवक का शव तैरता हुआ मिला। गांव वालों ने शव काे देखकर मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव नहर से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। मृतक के हाथ पर अंग्रेजी में साहिल शब्द लिखा हुआ है। अभी उसकी पहचान नहीं हुई है। हिसार सदर थाना SI कृष्ण चंद्र ने बताया कि उन्हें गांव मीरका के पंच प्रवीण ने सूचना दी कि मीरका गांव की नहर युवक का शव तैर रहा है। मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया मृतक व्यक्ति की उम्र 35 साल की लग रहा है। उन्होंने बताया कि आज ही नहर में पानी आया था ऐसे में शव पीछे से तैरता हुआ आया है। उन्होंने बताया कि डेड बॉडी पर कोई चोट के निशान फिलहाल नहीं मिले हैं। शव 3-4 दिन पुराना लग रहा है। उसके हाथ पर अंग्रेजी में साहिल गुदा हुआ है। फिलहाल परिवार वालों की तलाश की जा रही है। 72 घंटे के लिए शव को हिसार के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमित शाह पर टीम हुड्डा का पलटवार:कहा- गैर की महफिल में मेरे चर्चे, कुर्सी के लिए खेलते गंदे खेल, मेरे नाम से सारे बहाने
अमित शाह पर टीम हुड्डा का पलटवार:कहा- गैर की महफिल में मेरे चर्चे, कुर्सी के लिए खेलते गंदे खेल, मेरे नाम से सारे बहाने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 जुलाई को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में आए थे। जहां केंद्रीय गृह मंत्री ने हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर सरकार के हिसाब देने को लेकर बयान दिया था। जिसको लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर जवाब दिया है। सोशल मीडिया पोस्ट में भूपेंद्र हुड्डा ने लिखा- गैर की महफिल में मेरे चर्चे हैं, सियासत के गलियारों में बस मेरे ही फसाने हैं। वो कुर्सी के लिए खेलते हैं गंदे खेल हर रोज और मेरे नाम से उनके सारे बहाने हैं। भूपेंद्र हुड्डा ने इस पोस्ट में एक वीडियो लगा रखा है। जिसमें पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मेरा नाम, मेरा नाम गाना चल रहा है। शाह ने कहा था- हुड्डा साहब हिसाब लेकर आया हूं
पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि कांग्रेस ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। भाजपा सरकार ने हर गरीब को घर, गैस, बिजली, शौचालय, 5 लाख तक मुफ्त इलाज, 5 किलो मुफ्त अनाज देने का काम किया है। गृह मंत्री ने कहा था कि हुड्डा साहब ने कल घोषणा की है कि कांग्रेसी हिसाब मांगेंगे। हुड्डा साहब- मैं हिसाब लेकर आया हूं और यहां से चुनौती देता हूं। मैं अपने 10 साल और आपके 10 साल का हिसाब लेकर जनता के बीच जाऊंगा। हुड्डा साहब सुन लेना मैं बनिया का बेटा हूं पाई-पाई का हिसाब लेकर आया हूं। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि आपने 10 साल में ऊपर से नीचे तक हरियाणा को सिर्फ 41 हजार करोड़ रुपए दिए हैं। नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल की सरकार 10 साल चली और 269 लाख करोड़ रुपए देने का काम किया। हमने आपसे 6 गुना ज्यादा पैसा हरियाणा को देने का काम किया है। आप हिसाब लेकर आइए, हमारे मुख्यमंत्री को आने की जरूरत नहीं है। हमारे युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष लड़ने के लिए तैयार हैं। 15 जुलाई से शुरू की थी हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा
विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के चलते कांग्रेस ने प्रदेश में यात्रा शुरू की है। 15 जुलाई से शुरू हुई इस यात्रा को ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ नाम दिया गया है। इस यात्रा के तहत रोहतक लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा कर लोगों से संवाद कर रहे हैं। जीटी बेल्ट से शुरू हुई इस यात्रा में दीपेंद्र हुड्डा सीएम सिटी करनाल, यमुनानगर, अंबाला शहर, राई, पानीपत ग्रामीण, जुलाना और सोनीपत शहर में पदयात्रा कर चुके हैं।
सिरसा में गौ मांस के साथ नगरपरिषद कर्मी काबू:राजस्थान से बाइक पर लाए थे बीफ; पुलिस को देख साथी फरार
सिरसा में गौ मांस के साथ नगरपरिषद कर्मी काबू:राजस्थान से बाइक पर लाए थे बीफ; पुलिस को देख साथी फरार हरियाणा के सिरसा में राजस्थान से थैलियों में भरकर गोवंश का मांस लेकर आए रहे सिरसा नगर परिषद के एक सफाई कर्मचारी को चौपटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसका एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। चौपटा थाना पुलिस ने बजरंग दल हरियाणा प्रांत मिलन केंद्र प्रमुख सुरेंद्र पूनियां की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार बजरंग दल हरियाणा प्रांत मिलन केंद्र प्रमुख सुरेंद्र पूनियां को रविवार दोपहर सूचना मिली कि दो व्यक्ति पशुओं की हत्या करके उनका मांस निकालकर थैलियों में भरकर बाइक पर सवार होकर चौपटा की ओर आ रहे हैं। उसने तुरंत चौपटा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद सुरेंद्र बरूवाली द्वितीय स्थित नहर पर पहुंचा। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कुछ देकर बाद फेफाना की ओर से एक बाइक आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति और चालक बाइक छोड़कर खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिस ने इनका पीछा किया और चालक को पकड़ा, जबकि दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने चालक से पूछताछ की तो उसकी पहचान बाबूलाल निवासी हाउसिंग बोर्ड सिरसा के रूप में हुई। उसने बताया कि वह सिरसा नगर परिषद में सफाई कर्मचारी है। पुलिस ने बाइक के साथ बांधे थैले की तलाशी ली तो उसमें थैलियों में मांस भरा पड़ा मिला। सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि यह मांस गौवंश का मांस प्रतीत हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने चालक बाबूलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के जांच अधिकारी एएसआई भूप सिंह का कहना है कि आरोपी बाबूलाल के खिलाफ हरियाणा गौवंश संरक्षण व गौवध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। मौके से भागे युवक की तलाश की जा रही है। आरोपी बाबू लाल ने पुलिस को बताया है कि वह ये मांस राजस्थान के नोहर निवासी इलियास से खरीदकर लाया था। इलियास पुराने पुलिस थाना रोड पर रहता है। पुलिस का कहना है कि मांस को जांच हेतु भेज दिया गया है।
सोनीपत में राजवीर दहिया के बेटे पर हमले का प्रयास:घर से कार सवारों ने किया पीछा; गाड़ी को मारी साइड, रोकने का प्रयास
सोनीपत में राजवीर दहिया के बेटे पर हमले का प्रयास:घर से कार सवारों ने किया पीछा; गाड़ी को मारी साइड, रोकने का प्रयास हरियाणा में 2024 में सोनीपत के गोहाना क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके राजवीर दहिया के बेटे के साथ वारदात का प्रयास किया गया है। वो सुबह फार्म पर दूध लेने के लिए निकले तो एक लाल रंग की कार में सवार दो युवकों ने उनका पीछा किया। उनकी कार को साइड मारी, विधायक के आवास के पास रोड पर गाड़ी अड़ा कर उसे रोकने का प्रयास किया। उसने वापस घर आकर खुद को बचाया। पुलिस ने वारदात को लेकर FIR दर्ज की है। सोनीपत के थाना सिविल लाइन में दी शिकायत में आशीष दहिया एडवोकेट ने दी शिकायत में कहा कि वे हरियाणा स्कूल सर्कल के पास मॉडल टाउन में रहता है। सुबह लगभग 6.45 बजे वह अपने घर से अपने फार्म पर दूध लाने के लिए निकला था। एक लाल रंग की स्विफ्ट कार उसके घर के साइड मे खड़ी थी। उसकी आधी नम्बर पलेट भी मुड़ी हुई थी। वह उस कार को नजरअंदाज करके अपनी फारचुनर कार से दिल्ली रोड स्थित अपने फार्म के लिए निकल गया। साइड मारने की कोशिश उसने बताया कि जैसे ही वह ट्रक मार्किट के मोड़ पर पहुंचा तो बैक मिरर में लाल कार नजर आई, जो कि उसके घर के पास खड़ी थी। उस कार ने उसकी कार को साइड मारने की कोशिश की। उसने साइड करके अपनी गाड़ी को बचा लिया। उसने बताया कि फिर उस कार ने ट्रक यूनियन के गेट के सामने रोड पर बीच में लाकर उसकी गाड़ी के आगे अड़ा दी। वहां से भी वह साइड से अपनी गाड़ी को निकाल ले गया। विधायक आवास से लिया यू टर्न आशीष ने बताया कि वहां उसने देखा कि स्विफ्ट कार में दो लोग सवार थे। फिर उसने अपने फार्म पर जाने के लिए बहालगढ रोड से सोनीपत विधायक निखिल मदान के घर के सामने से यू टर्न लिया। इसके बाद लाल कार भी उसके पीछे मुड़ गई। तब उसे अपने साथ अनहोनी का अंदेशा हुआ और वह फार्म पर न जाकर सीधा घर आ गया। फिर वह अपने पिता राजवीर सिंह दहिया व भाई के साथ बहालगढ रोड पर गया तो वह लाल रंग की कार कहीं नहीं मिली। 15 मिनट से कर रहे थे इंतजार पुलिस को दी शिकायत में आशीष ने बताया कि घर आकर उसने अपने घर पर लगे CCTV कैमरे की फुटेज देखी तो सामने आया कि वह कार उसके घर से निकलने से 15 मिनट पहले ही उसके घर के पास आकर खड़ी हुई थी। जैसे ही वह घर से निकला तो कार सवारों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। कार सवारों ने आगे जाकर उसे टक्कर मारने की कोशिश की। फिर ट्रक यूनियन के सामने कार अड़ा कर वारदात करने की कोशिश की। क्या राजवीर दहिया थे निशाना कयास लगाए जा रहे हैं कि कार सवारों के निशाने पर आशीष के पिता राजवीर दहिया निशाने पर थे। आम तौर पर सुबह दूध लेने के लिए वे ही गाड़ी से फार्म पर जाते थे। कई दिनों से अब उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और उनका बेटा दूध लेने के लिए जा रहे थे। राजबीर दहिया पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के खास रहे हैं। हालांकि वे पिछले दिनों कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में चले गए थे। राजवीर ने फिर भाजपा छोड़ कर गोहाना सीट से आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुना लड़ा था। उनको 8824 वोट मिले थे। जाट वोट कटने की वजह से ही गोहाना से कांग्रेस के जगबीर मलिक हारे और भाजपा के डा. अरविंद शर्मा चुनाव जीते। पुलिस ने देखे रास्ते में लगे सीसीटीवी सिविल लाइन थाना के ASI प्रवीण के अनुसार, आशीष ने थाने में आकर शिकायत दी है कि कार सवार लोगों ने उसके साथ वारदात करने का प्रयास किया है। कार लाल रंग की थी, उस पर दिल्ली की नंबर प्लेट लगी थी, जो कि आधी मुड़ी हुई थी। कार की छत काले रंग की थी। पुलिस ने मौके पर जाकर तसदीक़ की। रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। पुलिस ने धारा 126(2) BNS में केस दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है।