हिसार में पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीण:सूखा पड़ा टैंक, जल घर से कर्मी गायब; 2KM दूर से ला रहे पेयजल

हिसार में पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीण:सूखा पड़ा टैंक, जल घर से कर्मी गायब; 2KM दूर से ला रहे पेयजल

हरियाणा के हिसार गांव खरड़ अलीपुर में एक सप्ताह से पेयजल संकट का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को पीने व अन्य कार्यों के लिए दूर से पानी ढोना पड़ रहा है। महिलाएं, युवतियां दूर बर्तन उठा कर दूर से पानी लाते हुए नजर आती हैं। साथ ही गांव के बाहर लगे हैंडपंपों पर भी पानी के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है। परेशान ग्रामीणों ने पंप हाऊस पर प्रदर्शन की धमकी दी है। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के जिला अध्यक्ष कुलदीप खरड़ व ग्रामीणों ने बताया कि गांव खरड़ अलीपुर में एक सप्ताह से वाटर सप्लाई बंद है। पब्लिक हेल्थ के कर्मचारी अपनी मनमानी करते हैं। ग्रामीण पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। प्रशासन पेयजल सप्लाई के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा। दूर से लेकर आना पड़ रहा है पीने का पानी गांव की महिलाओं ने बताया कि एक सप्ताह से वह पीने का पानी गांव से करीब दो ढाई किलोमीटर दूर से लेकर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन उनकी समस्या का समाधान नहीं कर रहा है। गर्मी के मौसम में पीने के पानी का जुगाड़ करने के लिए महिलाएं मटके व टोकनी लेकर पानी लाने पर मजबूर हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि जब अधिकारियों से बात करते हैं तो जवाब मिलता है कि कर्मचारी नहीं आ रहा। ग्रामीण सवाल कर रहे हैं कि क्या कर्मचारी सरकार की तनख्वाह नहीं लेते, या यह काम अधिकारियों का है, हमारा नहीं। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने खरड़ अलीपुर के जलघर पर तालाबंदी की धमकी दी है। हरियाणा के हिसार गांव खरड़ अलीपुर में एक सप्ताह से पेयजल संकट का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को पीने व अन्य कार्यों के लिए दूर से पानी ढोना पड़ रहा है। महिलाएं, युवतियां दूर बर्तन उठा कर दूर से पानी लाते हुए नजर आती हैं। साथ ही गांव के बाहर लगे हैंडपंपों पर भी पानी के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है। परेशान ग्रामीणों ने पंप हाऊस पर प्रदर्शन की धमकी दी है। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के जिला अध्यक्ष कुलदीप खरड़ व ग्रामीणों ने बताया कि गांव खरड़ अलीपुर में एक सप्ताह से वाटर सप्लाई बंद है। पब्लिक हेल्थ के कर्मचारी अपनी मनमानी करते हैं। ग्रामीण पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। प्रशासन पेयजल सप्लाई के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा। दूर से लेकर आना पड़ रहा है पीने का पानी गांव की महिलाओं ने बताया कि एक सप्ताह से वह पीने का पानी गांव से करीब दो ढाई किलोमीटर दूर से लेकर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन उनकी समस्या का समाधान नहीं कर रहा है। गर्मी के मौसम में पीने के पानी का जुगाड़ करने के लिए महिलाएं मटके व टोकनी लेकर पानी लाने पर मजबूर हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि जब अधिकारियों से बात करते हैं तो जवाब मिलता है कि कर्मचारी नहीं आ रहा। ग्रामीण सवाल कर रहे हैं कि क्या कर्मचारी सरकार की तनख्वाह नहीं लेते, या यह काम अधिकारियों का है, हमारा नहीं। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने खरड़ अलीपुर के जलघर पर तालाबंदी की धमकी दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर