हिसार जिले के चुली कलां में स्थित हरियाणा फीलिंग स्टेशन पर 7 मार्च की रात बदमाशों ने हमला कर दिया। पहले तीन युवक बाइक से पेट्रोल भरवाने आए। पंप कर्मचारी विनोद कुमार को उनकी हरकतें संदिग्ध लगी। उन्होंने पेट्रोल खत्म होने की बात कही। इस पर युवकों ने गाली-गलौज की। उन्होंने पेट्रोल पंप को आग लगाने और जान से मारने की धमकी दी। कर्मचारी ने मालिक संदीप कुमार को सूचना दी। मालिक ने तुरंत पुलिस को कॉल किया। अन्य गाड़ियों को भी पहुंचाया नुकसान इसी बीच आरोपी अपने 4-5 अन्य साथियों को बुला लाए। सभी ने मिलकर पंप पर हमला कर दिया। पंप मालिक के भांजे अनिल कुमार की स्कॉर्पियो कार के शीशे तोड़ दिए। कार से 9 हजार रुपए और मोबाइल चार्जर लूट लिया। बदमाशों ने पंप पर खड़ी अन्य गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए। जल्दबाजी में वे तीन मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस ने इन बाइक को जब्त कर लिया है। आरोपियों में चुली कलां के अमित कुमार मूंड और कुलदीप पुत्र हवासिंह समेत 8-10 लोग शामिल हैं। पीड़ित संदीप कुमार की शिकायत पर पुलिस ने अब जांच करने के बाद BNS की धारा 115, 190, 191(2), 324(6), 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। हिसार जिले के चुली कलां में स्थित हरियाणा फीलिंग स्टेशन पर 7 मार्च की रात बदमाशों ने हमला कर दिया। पहले तीन युवक बाइक से पेट्रोल भरवाने आए। पंप कर्मचारी विनोद कुमार को उनकी हरकतें संदिग्ध लगी। उन्होंने पेट्रोल खत्म होने की बात कही। इस पर युवकों ने गाली-गलौज की। उन्होंने पेट्रोल पंप को आग लगाने और जान से मारने की धमकी दी। कर्मचारी ने मालिक संदीप कुमार को सूचना दी। मालिक ने तुरंत पुलिस को कॉल किया। अन्य गाड़ियों को भी पहुंचाया नुकसान इसी बीच आरोपी अपने 4-5 अन्य साथियों को बुला लाए। सभी ने मिलकर पंप पर हमला कर दिया। पंप मालिक के भांजे अनिल कुमार की स्कॉर्पियो कार के शीशे तोड़ दिए। कार से 9 हजार रुपए और मोबाइल चार्जर लूट लिया। बदमाशों ने पंप पर खड़ी अन्य गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए। जल्दबाजी में वे तीन मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस ने इन बाइक को जब्त कर लिया है। आरोपियों में चुली कलां के अमित कुमार मूंड और कुलदीप पुत्र हवासिंह समेत 8-10 लोग शामिल हैं। पीड़ित संदीप कुमार की शिकायत पर पुलिस ने अब जांच करने के बाद BNS की धारा 115, 190, 191(2), 324(6), 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
