मुजफ्फरनगर निवासी हेड कॉन्स्टेबल ने पांच शादियां की। छठवीं शादी की तैयारी में था। आरोपी की पांचवीं शिक्षिका पत्नी ने थाने पहुंचकर शिकायत की। जिसके बाद पूरा मामला सामने आ गया। अरोपी हरियाणा पुलिस में है और गुरुग्राम में तैनात है। जबकि पत्नी बरेली के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। पत्नी की शिकायत पर मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में आरोपी हेड कॉन्स्टेबल, मां व जेठ पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पत्नी का आरोप है कि उसका हेड कॉन्स्टेबल पति पहले 4 शादियां कर चुका है। जिसे उसने तलाक नहीं दिया। उसके बाद उसने मुझसे 5वीं शादी की और अब छठवीं शादी करने की तैयारी में है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। पहले जानिए पूरा मामला
मेरठ के कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी निवासी रश्मि तोमर बरेली के मीरगंज ब्लॉक के गुगई गांव में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। उनके पिता वायुसेना से सेवानिवृत्त हैं। उनकी शादी वर्ष 2023 में मुजफ्फरनगर के बधाईकला गांव निवासी राहुल से हुई थी। राहुल वर्तमान में गुरुग्राम पुलिस मुख्यालय में समन सेल में तैनात है। शिक्षिका का आरोप है कि शादी के बाद से पति शराब पीकर अतिरिक्त दहेज की मांग करता है और मारपीट करता है। आरोप है कि जेठ प्रशांत कुमार व सास सतवीरी भी शिक्षिका से अभद्र व्यवहार करते हैं। शादी के साल भर बाद पता चला पांचवीं पत्नी हूं
रश्मी ने बताया कि शादी के एक साल बाद महिला को जानकारी हुई कि उसके पति राहुल ने उससे पहले चार शादियां कर रखी हैं। जिसको लेकर जब उसने पति राहुल से बात तो वह लोग प्रताड़ित करने लगे। रश्मी ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले पता चला है कि उसके पति राहुल एक और महिला के संपर्क में हैं। राहुल अब छठी शादी करने की तैयारी में है। उसने विरोध किया, तो आरोपी ने बरेली पहुंचकर पीड़िता से मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान शिक्षिका का गर्भ भी गिर गया। आरोपी पीड़िता को जबरन कार में बैठाकर मेरठ ले आया और मायके में छोड़कर भाग गया। बिना तलाक दिए कर रहा छठवीं शादी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति राहुल शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। बरेली जाकर भी हंगामा करता है। आरोप लगाया कि पति राहुल पहले से निशी निवासी इंचौली, सोनू निवासी नई मंडी मुजफ्फरनगर, मनोरमा देवी और शिवानी से चार शादी कर चुका है। मगर, किसी से भी तलाक नहीं लिया। अब मुजफ्फरनगर निवासी युवती से छठी शादी करने की फिराक में है। विरोध करने पर पीटा तो हो गया गर्भपात
महिला ने आरोप लगाया जब उसे इसका पता चला तो उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसका तीन माह का गर्भपात हो गया। पीड़िता ने पुलिस से कहा कि उसके पिता एयरफोर्स से सेवानिवृत्त है और भाई सेना में अधिकारी है। साथ ही पति राहुल का साथ उसकी मां सतवीरी और बड़ा भाई प्रशांत कुमार भी देते हैं। शादियों की बात छिपाता है परिवार
महिला ने बताया कि उसकी शादी राहुल से 23 नवंबर 2023 को हुई थी। बताया कि राहुल से उसकी दूसरी शादी है। पहली शादी से तलाक हो चुका था इसके बाद राहुल के घरवालों को सच बताकर दूसरी शादी की थी। उसे अपने तलाक के डॉक्यूमेंट भी दिखा दिए थे। लेकिन हेड कांस्टेबल राहुल के घरवालों ने केवल एक शादी से तलाक बताकर शादी करा दी। और 3 शादियों वाली बात छुपाई और महिला से उसकी पांचवीं शादी करा दी। दहेज प्रताड़ना का भी आरोप
महिला ने बताया कि उसके पिता जो एयरफोर्स में थे और भाई भारतीय सेना में है। परिवार मेरठ में रहता है। महिला का आरोप है कि परिवार ने उसकी शादी में 15 लाख रुपयों से ज्यादा का सामान दिया। महिला को मिले सारे महंगे जेवर, गिफ्ट, कपड़े सब कुछ उसकी सास ने अपने कब्जे में किए हुए हैं। शिक्षिका का आरोप है कि उसका पति और सास हर महीने उसकी तनख्वाह भी ले लेते हैं। मुजफ्फरनगर की लड़की से चल रहा अफेयर
महिला ने राहुल उसके परिवार पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। कहा कि बदल-बदलकर नई लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे शादी करना राहुल की फितरत है। अब वो मुजफ्फरनगर की एक लड़की से छठवीं शादी करने की तैयारी में है। उससे अफेयर चल रहा है। इंस्पेक्टर विनय कुमार का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर पति, सास और जेठ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ———– यह खबर भी पढ़िए भास्कर इन्वेस्टिगेशन-यूपी में RTO ऑफिस पर दलालों का कब्जा:फीस से 5 गुना वसूली; दलालों से अफसर हर साल कमा रहे 3-4 करोड़ 24 मार्च, 2025 को झांसी में स्कूल बस पलट गई। हादसे में 15 स्टूडेंट्स गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपी में बीते 3 महीने में स्कूल बसों के 6 बड़े हादसे हुए। इनमें 50 से ज्यादा बच्चे घायल हुए। इन हादसों में एक बात कॉमन थी कि ड्राइवर तेज रफ्तार से बस चला रहा था, कंट्रोल नहीं कर पाया। कुछ बसें खटारा थीं। ऐसे ड्राइवरों को हैवी ड्राइविंग लाइसेंस और खटारा बसों को फिटनेस सर्टिफिकेट कैसे मिल जाता है? दैनिक भास्कर की टीम ने यूपी के RTO दफ्तरों में 20 दिन तक इन्वेस्टिगेशन किया। ज्यादातर RTO दफ्तर में दलाल हावी दिखे। ये बाहर नहीं, अंदर ही कब्जा जमाए मिले। ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी फिटनेस, परमिट, गाड़ी ट्रांसफर, RC रिन्युअल आदि सभी के रेट फिक्स हैं। लोगों से सरकारी फीस से 5 गुना ज्यादा पैसे वसूले जा रहे। दलालों के जरिए हो रही वसूली में अफसरों का भी हिस्सा होता है। पढ़िए पूरी खबर मुजफ्फरनगर निवासी हेड कॉन्स्टेबल ने पांच शादियां की। छठवीं शादी की तैयारी में था। आरोपी की पांचवीं शिक्षिका पत्नी ने थाने पहुंचकर शिकायत की। जिसके बाद पूरा मामला सामने आ गया। अरोपी हरियाणा पुलिस में है और गुरुग्राम में तैनात है। जबकि पत्नी बरेली के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। पत्नी की शिकायत पर मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में आरोपी हेड कॉन्स्टेबल, मां व जेठ पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पत्नी का आरोप है कि उसका हेड कॉन्स्टेबल पति पहले 4 शादियां कर चुका है। जिसे उसने तलाक नहीं दिया। उसके बाद उसने मुझसे 5वीं शादी की और अब छठवीं शादी करने की तैयारी में है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। पहले जानिए पूरा मामला
मेरठ के कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी निवासी रश्मि तोमर बरेली के मीरगंज ब्लॉक के गुगई गांव में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। उनके पिता वायुसेना से सेवानिवृत्त हैं। उनकी शादी वर्ष 2023 में मुजफ्फरनगर के बधाईकला गांव निवासी राहुल से हुई थी। राहुल वर्तमान में गुरुग्राम पुलिस मुख्यालय में समन सेल में तैनात है। शिक्षिका का आरोप है कि शादी के बाद से पति शराब पीकर अतिरिक्त दहेज की मांग करता है और मारपीट करता है। आरोप है कि जेठ प्रशांत कुमार व सास सतवीरी भी शिक्षिका से अभद्र व्यवहार करते हैं। शादी के साल भर बाद पता चला पांचवीं पत्नी हूं
रश्मी ने बताया कि शादी के एक साल बाद महिला को जानकारी हुई कि उसके पति राहुल ने उससे पहले चार शादियां कर रखी हैं। जिसको लेकर जब उसने पति राहुल से बात तो वह लोग प्रताड़ित करने लगे। रश्मी ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले पता चला है कि उसके पति राहुल एक और महिला के संपर्क में हैं। राहुल अब छठी शादी करने की तैयारी में है। उसने विरोध किया, तो आरोपी ने बरेली पहुंचकर पीड़िता से मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान शिक्षिका का गर्भ भी गिर गया। आरोपी पीड़िता को जबरन कार में बैठाकर मेरठ ले आया और मायके में छोड़कर भाग गया। बिना तलाक दिए कर रहा छठवीं शादी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति राहुल शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। बरेली जाकर भी हंगामा करता है। आरोप लगाया कि पति राहुल पहले से निशी निवासी इंचौली, सोनू निवासी नई मंडी मुजफ्फरनगर, मनोरमा देवी और शिवानी से चार शादी कर चुका है। मगर, किसी से भी तलाक नहीं लिया। अब मुजफ्फरनगर निवासी युवती से छठी शादी करने की फिराक में है। विरोध करने पर पीटा तो हो गया गर्भपात
महिला ने आरोप लगाया जब उसे इसका पता चला तो उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसका तीन माह का गर्भपात हो गया। पीड़िता ने पुलिस से कहा कि उसके पिता एयरफोर्स से सेवानिवृत्त है और भाई सेना में अधिकारी है। साथ ही पति राहुल का साथ उसकी मां सतवीरी और बड़ा भाई प्रशांत कुमार भी देते हैं। शादियों की बात छिपाता है परिवार
महिला ने बताया कि उसकी शादी राहुल से 23 नवंबर 2023 को हुई थी। बताया कि राहुल से उसकी दूसरी शादी है। पहली शादी से तलाक हो चुका था इसके बाद राहुल के घरवालों को सच बताकर दूसरी शादी की थी। उसे अपने तलाक के डॉक्यूमेंट भी दिखा दिए थे। लेकिन हेड कांस्टेबल राहुल के घरवालों ने केवल एक शादी से तलाक बताकर शादी करा दी। और 3 शादियों वाली बात छुपाई और महिला से उसकी पांचवीं शादी करा दी। दहेज प्रताड़ना का भी आरोप
महिला ने बताया कि उसके पिता जो एयरफोर्स में थे और भाई भारतीय सेना में है। परिवार मेरठ में रहता है। महिला का आरोप है कि परिवार ने उसकी शादी में 15 लाख रुपयों से ज्यादा का सामान दिया। महिला को मिले सारे महंगे जेवर, गिफ्ट, कपड़े सब कुछ उसकी सास ने अपने कब्जे में किए हुए हैं। शिक्षिका का आरोप है कि उसका पति और सास हर महीने उसकी तनख्वाह भी ले लेते हैं। मुजफ्फरनगर की लड़की से चल रहा अफेयर
महिला ने राहुल उसके परिवार पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। कहा कि बदल-बदलकर नई लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे शादी करना राहुल की फितरत है। अब वो मुजफ्फरनगर की एक लड़की से छठवीं शादी करने की तैयारी में है। उससे अफेयर चल रहा है। इंस्पेक्टर विनय कुमार का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर पति, सास और जेठ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ———– यह खबर भी पढ़िए भास्कर इन्वेस्टिगेशन-यूपी में RTO ऑफिस पर दलालों का कब्जा:फीस से 5 गुना वसूली; दलालों से अफसर हर साल कमा रहे 3-4 करोड़ 24 मार्च, 2025 को झांसी में स्कूल बस पलट गई। हादसे में 15 स्टूडेंट्स गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपी में बीते 3 महीने में स्कूल बसों के 6 बड़े हादसे हुए। इनमें 50 से ज्यादा बच्चे घायल हुए। इन हादसों में एक बात कॉमन थी कि ड्राइवर तेज रफ्तार से बस चला रहा था, कंट्रोल नहीं कर पाया। कुछ बसें खटारा थीं। ऐसे ड्राइवरों को हैवी ड्राइविंग लाइसेंस और खटारा बसों को फिटनेस सर्टिफिकेट कैसे मिल जाता है? दैनिक भास्कर की टीम ने यूपी के RTO दफ्तरों में 20 दिन तक इन्वेस्टिगेशन किया। ज्यादातर RTO दफ्तर में दलाल हावी दिखे। ये बाहर नहीं, अंदर ही कब्जा जमाए मिले। ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी फिटनेस, परमिट, गाड़ी ट्रांसफर, RC रिन्युअल आदि सभी के रेट फिक्स हैं। लोगों से सरकारी फीस से 5 गुना ज्यादा पैसे वसूले जा रहे। दलालों के जरिए हो रही वसूली में अफसरों का भी हिस्सा होता है। पढ़िए पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
हेड कॉन्स्टेबल ने की 5 शादी, छठवीं की थी तैयारी:पांचवी शिक्षिका पत्नी थाने पहुंची, तब खुला राज- FIR, हरियाणा पुलिस में तैनात है आरोपी
