<p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand Assembly Election 2024 Result:</strong> झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर जनता ने हेमंत सोरेन सरकार पर भरोसा जताया है. हेमंत सोरेन की JMM को 34 तो कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, बीजेपी के खाते में 20 सीटें आई हैं. अब विधानसभा चुनाव में हुई इस जीत के बाद हेमंत सोरेन रविवार (24 नवंबर) को राज्यपाल से मिलेंगे और एक बार फिर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand Assembly Election 2024 Result:</strong> झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर जनता ने हेमंत सोरेन सरकार पर भरोसा जताया है. हेमंत सोरेन की JMM को 34 तो कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, बीजेपी के खाते में 20 सीटें आई हैं. अब विधानसभा चुनाव में हुई इस जीत के बाद हेमंत सोरेन रविवार (24 नवंबर) को राज्यपाल से मिलेंगे और एक बार फिर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. </p> झारखंड महाकुंभ: काम करने वाले सफाईकर्मियों और नाविकों को सौगात, सीएम योगी देंगे 2 लाख का बीमा
Related Posts
इस्लामुद्दीन से प्रॉपर्टी के फर्जी दस्तावेज की फोटो कॉपी बरामद
इस्लामुद्दीन से प्रॉपर्टी के फर्जी दस्तावेज की फोटो कॉपी बरामद भास्कर न्यूज | यमुनानगर प्रोफेसर कॉलोनी के मकान नंबर 356 के मामले में प्रोडक्शन रिमांड पर चल रहे उर्दू अनुवादक इस्लामुद्दीन उर्फ इस्लाम की मंगलवार को तीन दिन की रिमांड पूरी हो गई थी। पुलिस ने और पूछताछ में इसके गिरोह के एक दर्जन अन्य साथियों की डिटेल व प्रॉपर्टी के तैयार किए गए फर्जी कागजात की असल कॉपी बरामद करनी है, क्योंकि आरोपी ने अब तक इन दस्तावेजों की फोटो कॉपी ही बरामद कराई है। कोर्ट ने आरोपी का दो दिन का प्रोडक्शन रिमांड बढ़ा दिया है। प्रोफेसर कॉलोनी वाले मकान मालिक गोपाल कृष्ण द्वारा कोर्ट में याचिका लगाए जाने के बाद पुन: थाना यमुनानगर शहर पुलिस पिछले साल के क्राइम नंबर 781 में एक्टिव हुई थी। पुलिस ने अदालत में पिछले की महीने 22 तारीख को दिल्ली की रहने वाली परमजीत कौर को प्रोडक्शन रिमांड पर लिया था, जिसने पूछताछ में कई खुलासे किए और बताया कि इस्लामुद्दीन के साथ मिलकर दस्तावेज तैयार कराए गए और 50 लाख में गोपाल कृष्ण का मकान बेच दिया गया था। इसका भेद भी तब खुला था जब मकान को खरीदने वाले कब्जा लेने के लिए पहुंचे थे। परमजीत के बाद अब जांच अधिकारी एसएचओ जगदीश चंद्र ने जेल में बंद इस्लामुद्दीन को रविवार को तीन दिन के प्रोडक्शन रिमांड पर लिया, जिससे पूछताछ की। पूछताछ में इस्लामुद्दीन ने इस केस से जुड़े कुछ दस्तावेजों के गोरखपुर में होना बताया तो रविवार रात ही पुलिस टीम इस्लामुद्दीन को लेकर गोरखपुर पहुंच गई। वहां से मंगलवार सुबह तक लौट कर आई है। आरोपी की दो दिन की बढ़वाई गई रिमांड: एसएचओ एसएचओ ने बताया कि इस्लामुद्दीन की निशानदेही पर उक्त मकान के तैयार किए गए फर्जी दस्तावेजों की फोटो कॉपी बरामद हुई है, जबकि असल कॉपी अभी बरामद नहीं हो पाई है। साथ ही पूछताछ में इस्लामुद्दीन ने इस प्रॉपर्टी के फर्जीवाड़े में एक दर्जन साथियों के साथ होने की बात कही है लेकिन अब तक उनका पूरा नाम-पता नहीं बताया है। दो दिन की बढ़वाई गई रिमांड पर इन सब सवालों के जवाब इस्लामुद्दीन से पूछे जाएंगे।
स्मॉग छटी नहीं, धुंध ने भी डाला डेरा, सर्दी बढ़ी
स्मॉग छटी नहीं, धुंध ने भी डाला डेरा, सर्दी बढ़ी सुबह 9.30 बजे श्री दरबार साहिब। अमृतसर | स्मॉग का सिलसिला जारी है लेकिन बुधवार को इसमें धुंध भी मिक्स रही, इसके चलते पहले के मुकाबले अधिक सर्दी का असर रहा। फिलहाल इस दौरान भी विजिबिलिटी प्रभावित रही। मौसम विभाग के मुताबिक धुंध की मिक्सिंग और हवा के चलते दिन के पारे में 2 और रात वाले में 1.6 डिग्री की गिरावट रही। इसी कारण रात 1 से 3 बजे तक विजिबिलिटी जीरो रही। आगे सुबह 3-8:30 बजे तक 50 मीटर हुई। आगे दिन में 10 बजे 100, 11 बजे 150, 11.:30 बजे 350 हो गई। इसके बाद रात 9 बजे तक फिर से 300 मीटर हो गई। आगे स्मॉग से कुछ राहत मिलने के साथ ही पारा और गिरने की संभावना है। फोटो | हरविंदर संधू
लुधियाना के मछली मंडी में हंगामा, VIDEO:विधायक छीना ने मंगूर मछली विक्रेताओं पर कराई छापेमारी, दुकानदार-प्रधान की पुलिस से झड़प
लुधियाना के मछली मंडी में हंगामा, VIDEO:विधायक छीना ने मंगूर मछली विक्रेताओं पर कराई छापेमारी, दुकानदार-प्रधान की पुलिस से झड़प पंजाब के लुधियाना में शेरपुर मछली मंडी में आज हंगामा हो गया। विधायक राजिंदरपाल कौर छीना ने पुलिस बल की मदद से मछली मंडी में छापा मारा। पुलिस के सामने ही मछली मंडी के पूर्व प्रधान और मछली विक्रेताओं में झड़प हो गई। किसी तरह पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मंडी से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांगुर मछली बरामद की। जानकारी के मुताबिक, दुकानदार को थप्पड़ मारने वाले का नाम राम प्रसाद है। विधायक छीना ने कहा- हाईकोर्ट के आदेश के बाद मांगुर मछली पर प्रतिबंध लगा है विधायक राजिंदरपाल कौर छीना ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें आज गुप्त सूचना मिली थी कि शेरपुर मछली मंडी में खुलेआम प्रतिबंधित मांगुर मछली बेची जा रही है। इस मछली को बेचना गैरकानूनी है। हाईकोर्ट ने इस मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है। कैंसर का कारण बनती है मांगुर मछली चीन ने बताया कि इस मछली के कारण लोगों को कैंसर जैसी बीमारियां हो रही हैं। आज पुलिस ने बाजार से बड़ी मात्रा में मछली बरामद की है। शेरपुर पुलिस चौकी और मोती नगर थाने की पुलिस को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस लगातार दुकानदारों से पूछताछ कर रही है कि मांगुर मछली कहां से लाई जा रही है। आने वाले दिनों में मछली बाजारों में छापेमारी जारी रहेगी। आज कुछ दुकानदारों ने विरोध किया लेकिन उन्हें प्रतिबंधित मछली न बेचने के लिए समझाया जा रहा है। कुछ दुकानदार और मोहल्ले के प्रधान आपस में बहस कर रहे थे जिन्हें शांत करा दिया गया।