<p><strong>Holiday On Holi:</strong> उत्तर प्रदेश में होली की छुट्टी के लिए कई लोगों को कंफ्यूजन है. किसी को लग रहा है कि छुट्टी सिर्फ 1 दिन है तो कोई दो दिन की बात कर रहा है. ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि यूपी में होली के लिए कितने दिनों की छुट्टी है.</p>
<p>उत्तर प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन अनुभाग के पत्र संख्या 870/ तीन- 2024-39 (2) 2016 के अनुसार होली के लिए 2 अवकाश सार्वजनिक और 1 निर्बंधित है. 17 दिसंबर 2024 को जारी कैलेंडर के अनुसार यूपी में 13 मार्च ( शक संवत फाल्गुन 22, 1946) गुरुवार को होलिका दहन, 14 मार्च (शक संवत 23, 1946) शुक्रवार को <a title=”होली” href=”https://www.abplive.com/topic/holi-2025″ data-type=”interlinkingkeywords”>होली</a> का सार्वजनिक अवकाश है.</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/upsrtc-gift-on-holi-2025-921-buses-will-run-from-8-bus-stations-see-full-list-2899492″><strong>होली पर UPSRTC का बड़ा तोहफा, इन 8 बस अड्डों से चलेंगी 921 अतिरिक्त बसें, देखें रूट चार्ट</strong></a></p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/CNLaoKtAeJk?si=v7R67wd1RbmxeT2v” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p><strong>15 मार्च को निर्बंधित अवकाश</strong><br />इसके अलावा 15 मार्च (शक संवत फाल्गुन 24, 1946)शनिवार को होली के लिए निर्बंधित अवकाश है. निर्बंधित अवकाश के संदर्भ में राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रत्येक कर्मचारी को अनुसूची में दी गई निर्बंधित छुट्टियों में से किन्हीं दो छुट्टियों को, जो वह लेना चाहे, उपभोग करने की अनुमति दी जाएगी.</p>
<p>13, 14 और 15 मार्च की छुट्टी के अलावा 16 मार्च को रविवार है. ऐसे में यूपी के लोगों को होली के मौके पर चार दिन की छुट्टी मिलेगी.</p>
<p><strong>क्या है रेलवे और UPSRTC की तैयारी?</strong><br />दूसरी ओर होली के लिए लोगों अपने घरों के लिए लौटेंगे ऐसे में यात्रियों को कोई दिक्कत इसके संदर्भ में उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम और भारतीय रेलवे ने भी विभिन्न रूट्स पर बसों एवं ट्रेनों का इंतजाम किया है.</p>
<p>बात यूपीएसआरटीसी की करें तो विभिन्न परिक्षेत्रों से अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा और कई बसें रिजर्व में रखी जाएंगी. ताकि यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी पर उन्हें तत्काल ऑपरेशनल किया जा सके.</p>
<p>रेलवे ने भी यूपी के विभिन्न रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर ली है. दिल्ली से गोरखपुर और लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य अंचलों के लिए स्पेशल रेल गाड़ियां होली के बाद तक चलेंगी. </p> <p><strong>Holiday On Holi:</strong> उत्तर प्रदेश में होली की छुट्टी के लिए कई लोगों को कंफ्यूजन है. किसी को लग रहा है कि छुट्टी सिर्फ 1 दिन है तो कोई दो दिन की बात कर रहा है. ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि यूपी में होली के लिए कितने दिनों की छुट्टी है.</p>
<p>उत्तर प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन अनुभाग के पत्र संख्या 870/ तीन- 2024-39 (2) 2016 के अनुसार होली के लिए 2 अवकाश सार्वजनिक और 1 निर्बंधित है. 17 दिसंबर 2024 को जारी कैलेंडर के अनुसार यूपी में 13 मार्च ( शक संवत फाल्गुन 22, 1946) गुरुवार को होलिका दहन, 14 मार्च (शक संवत 23, 1946) शुक्रवार को <a title=”होली” href=”https://www.abplive.com/topic/holi-2025″ data-type=”interlinkingkeywords”>होली</a> का सार्वजनिक अवकाश है.</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/upsrtc-gift-on-holi-2025-921-buses-will-run-from-8-bus-stations-see-full-list-2899492″><strong>होली पर UPSRTC का बड़ा तोहफा, इन 8 बस अड्डों से चलेंगी 921 अतिरिक्त बसें, देखें रूट चार्ट</strong></a></p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/CNLaoKtAeJk?si=v7R67wd1RbmxeT2v” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p><strong>15 मार्च को निर्बंधित अवकाश</strong><br />इसके अलावा 15 मार्च (शक संवत फाल्गुन 24, 1946)शनिवार को होली के लिए निर्बंधित अवकाश है. निर्बंधित अवकाश के संदर्भ में राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रत्येक कर्मचारी को अनुसूची में दी गई निर्बंधित छुट्टियों में से किन्हीं दो छुट्टियों को, जो वह लेना चाहे, उपभोग करने की अनुमति दी जाएगी.</p>
<p>13, 14 और 15 मार्च की छुट्टी के अलावा 16 मार्च को रविवार है. ऐसे में यूपी के लोगों को होली के मौके पर चार दिन की छुट्टी मिलेगी.</p>
<p><strong>क्या है रेलवे और UPSRTC की तैयारी?</strong><br />दूसरी ओर होली के लिए लोगों अपने घरों के लिए लौटेंगे ऐसे में यात्रियों को कोई दिक्कत इसके संदर्भ में उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम और भारतीय रेलवे ने भी विभिन्न रूट्स पर बसों एवं ट्रेनों का इंतजाम किया है.</p>
<p>बात यूपीएसआरटीसी की करें तो विभिन्न परिक्षेत्रों से अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा और कई बसें रिजर्व में रखी जाएंगी. ताकि यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी पर उन्हें तत्काल ऑपरेशनल किया जा सके.</p>
<p>रेलवे ने भी यूपी के विभिन्न रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर ली है. दिल्ली से गोरखपुर और लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य अंचलों के लिए स्पेशल रेल गाड़ियां होली के बाद तक चलेंगी. </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड आज नहीं आएंगे दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपये, आतिशी बोलीं- मैसेज का कर रहे इंतजार
होली पर यूपी में छुट्टी पर कंफ्यूजन तो आपके लिए यह खबर, 2 नहीं पूरे 4 दिन है छुट्टी, यहां देखें पूरी लिस्ट
