होशियारपुर के जेजो से मिले 2 शव:बाढ़ के पानी में बह गई थी महिला और एक अन्य, हिमाचल प्रदेश के हैं रहने वाले

होशियारपुर के जेजो से मिले 2 शव:बाढ़ के पानी में बह गई थी महिला और एक अन्य, हिमाचल प्रदेश के हैं रहने वाले

होशियारपुर के जेजो नदी में रविवार की सुबह हिमाचल प्रदेश के परिवार निवासी 9 लोग भारी बारिश में पानी के तेज बहाव में बह गए थे। इस हादसे में लापता हुई एक महिला और एक पुरुष का आज देर रात शव बरामद हो गए हैं। आपको बता दें कि रविवार को ही नौ शव बरामद हो गए थे, लेकिन जेजो के पानी के तेज बहाव में हिमाचल प्रदेश की रहने वाली सुरेंद्र कौर पत्नी अमरीक सिंह और सरुप चंद का कुछ पता नहीं चल पाया था। पिछले चार दिनों से इन दोनों की तलाश की जा रही थी। बुधवार की देर रात जेजो गांव से करीब चार किलोमीटर दूर दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शव मिलने की जानकारी जिला प्रशासन को दी गई है। गांव जेजो के लंबरदार प्रवीण कुमार संधू बताया कि चार दिनों से दोनों की तलाश की जा रही थी। इसके अलावा पड़ोसी गांव बद्दोवाल के सरपंच रशपाल सिंह ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए उनकी ओर से ट्रैक्टर-ट्राली लगाई गई थी। इसके अलावा जेसीबी से भी लगाई गई थी उधर, प्रशासन की ओर से लापता लोगों की तलाश के लिए बैरिकेड लगाए गए हैं। जहां खड्‌ड में पानी था, वहां भी बैरिकेड कर दिए गए थे, मगर आज फिर वहां पर पानी आ गया गया। प्रशासन की ओर से आवाजाही बंद कर दी गई है। जब तक पानी चलेगा वहां तब तक कोई भी व्यक्ति या वाहन वहां से नहीं गुजरेगा। होशियारपुर के जेजो नदी में रविवार की सुबह हिमाचल प्रदेश के परिवार निवासी 9 लोग भारी बारिश में पानी के तेज बहाव में बह गए थे। इस हादसे में लापता हुई एक महिला और एक पुरुष का आज देर रात शव बरामद हो गए हैं। आपको बता दें कि रविवार को ही नौ शव बरामद हो गए थे, लेकिन जेजो के पानी के तेज बहाव में हिमाचल प्रदेश की रहने वाली सुरेंद्र कौर पत्नी अमरीक सिंह और सरुप चंद का कुछ पता नहीं चल पाया था। पिछले चार दिनों से इन दोनों की तलाश की जा रही थी। बुधवार की देर रात जेजो गांव से करीब चार किलोमीटर दूर दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शव मिलने की जानकारी जिला प्रशासन को दी गई है। गांव जेजो के लंबरदार प्रवीण कुमार संधू बताया कि चार दिनों से दोनों की तलाश की जा रही थी। इसके अलावा पड़ोसी गांव बद्दोवाल के सरपंच रशपाल सिंह ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए उनकी ओर से ट्रैक्टर-ट्राली लगाई गई थी। इसके अलावा जेसीबी से भी लगाई गई थी उधर, प्रशासन की ओर से लापता लोगों की तलाश के लिए बैरिकेड लगाए गए हैं। जहां खड्‌ड में पानी था, वहां भी बैरिकेड कर दिए गए थे, मगर आज फिर वहां पर पानी आ गया गया। प्रशासन की ओर से आवाजाही बंद कर दी गई है। जब तक पानी चलेगा वहां तब तक कोई भी व्यक्ति या वाहन वहां से नहीं गुजरेगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर