पंजाब में होशियारपुर के गढ़शंकर में देर रात बाइक सवार चार लोगों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी और फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय बलविंदर सिंह उर्फ गोला पुत्र केहर सिंह निवासी रोड मजारा अपने खेतों में स्थित मोटर पर काम कर रहा था। देर रात दो बाइकों पर सवार होकर चार अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे और उन्होंने पूछा कि गोला कौन है। जब बलविंदर सिंह ने कहा कि मैं ही गोला हूं, तो मोटरसाइकिल सवारों ने उस पर गोली चला दी। गोली बलविंदर सिंह के दिल में लगी। गोली मारने के बाद बाइक सवार चारों व्यक्ति मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में बलविंदर सिंह को सिविल अस्पताल गढ़शंकर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पंजाब में होशियारपुर के गढ़शंकर में देर रात बाइक सवार चार लोगों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी और फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय बलविंदर सिंह उर्फ गोला पुत्र केहर सिंह निवासी रोड मजारा अपने खेतों में स्थित मोटर पर काम कर रहा था। देर रात दो बाइकों पर सवार होकर चार अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे और उन्होंने पूछा कि गोला कौन है। जब बलविंदर सिंह ने कहा कि मैं ही गोला हूं, तो मोटरसाइकिल सवारों ने उस पर गोली चला दी। गोली बलविंदर सिंह के दिल में लगी। गोली मारने के बाद बाइक सवार चारों व्यक्ति मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में बलविंदर सिंह को सिविल अस्पताल गढ़शंकर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब के 3 जिलों में भारी बारिश की संभावना:मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, मोहाली सबसे गर्म, फिर 17 तक नहीं रहेगी चेतावनी
पंजाब के 3 जिलों में भारी बारिश की संभावना:मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, मोहाली सबसे गर्म, फिर 17 तक नहीं रहेगी चेतावनी पंजाब में आज से मानसून फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के तीन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। ये तीनों जिले हिमाचल के पहाड़ी इलाकों से सटे हैं। इनमें पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर जिले शामिल हैं। हालांकि इसके बाद 17 अगस्त के लिए कोई अलर्ट नहीं है। जबकि बारिश होती रहेगी। वहीं, पिछले 24 घंटे में तापमान में 4.4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। यह सामान्य तापमान के करीब पहुंच गया है। सबसे ज्यादा तापमान 34.6 डिग्री मोहाली में दर्ज किया गया है। 4 जिलों में बारिश दर्ज की गई पंजाब में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। लेकिन अब यह कुछ ही जिलों तक सीमित रह गई है। इसके चलते दिन में तापमान और उमस बढ़ने लगी है। मंगलवार को अमृतसर में 5.0 मिमी, फतेहगढ़ साहिब में 0.5 मिमी, गुरदासपुर में 2.0 मिमी और रूपनगर में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। हालांकि, अब तक दर्ज की गई बारिश राज्य के औसत से कम है। 1 जून से अब तक राज्य में 191.9 मिमी बारिश हो चुकी है। जो सामान्य से 34 डिग्री कम है। पंजाब के बडे़ शहरों में दर्ज तापमान अमृतसर – मंगलवार को अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री दर्ज किया गया। आज हल्के बादल छाए रहेंगे, बारिश का अनुमान है। तापमान 29 से 34 डिग्री के बीच रहेगा। जालंधर – मंगलवार शाम तापमान 27.1 डिग्री दर्ज किया गया। आज हल्के बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है। तापमान 28 से 33 डिग्री के बीच रहेगा। पटियाला – मंगलवार को अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया। आज हल्के बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है। तापमान 27 डिग्री से 34 डिग्री के बीच रहेगा। मोहाली – अधिकतम तापमान बीते दिन 34.6 डिग्री दर्ज किया गया। हलके बादल छाएंगे । आज तापमान 30 डिग्री से 36 डिग्री के बीच रह सकता है। लुधियाना – मंगलवार को अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री दर्ज किया गया। आज हल्के बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है। तापमान 28 डिग्री से 34 डिग्री के बीच रहेगा।
सीबीएसई 12वीं की प्रेक्टिकल, जेईई मेन की परीक्षा अगले माह
सीबीएसई 12वीं की प्रेक्टिकल, जेईई मेन की परीक्षा अगले माह नीट पीजी – 52000 मेडिकल की पोस्ट ग्रेजुएट सीटों को भरा जाएगा नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी), नई दिल्ली ने पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-पीजी-2025 की संभावित तिथियां घोषित कर दी है। पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (पीजीएमईबी) और नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (एनबीईएमएस) से विचार-विमर्श के बाद 15 जून 2025 को परीक्षा करवाना तय किया गया है। एनएमसी-नई दिल्ली के नोटिफिकेशन के अनुसार इंटर्नशिप पूर्ण किए जाने की तारीख को 31 जुलाई को ध्यान में रखते हुए नीट-पीजी-2025 का आयोजन 15 जून को आयोजन किया जाएगा। इसके जरिए देश की करीब 52000 पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल की सीटों को भरा जाएगा। वहीं हर साल करीब 2 लाख से अधिक उम्मीदवार इस परीक्षा में हिस्सा लेते है। एग्जाम के तहत एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा, पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी और एमएस डिप्लोमा जैसे मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों का दाखिला होता है। नीट पीजी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री या प्रोविजनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। परीक्षा के लिए अटेंप्ट की कोई भी लिमिट नहीं होती। उम्मीदवार अपनी मर्जी के हिसाब से परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि उम्मीदवारों के लिए एक वर्ष की इंटर्नशिप जरूरी होनी चाहिए। भास्कर न्यूज | जालंधर/रोपड़ नए साल में जनवरी से मई तक पांच महीनों में आठ परीक्षाएं होंगी। सेंटर्स पर लाखों अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। शुरुआत जनवरी-फरवरी में 12वीं बोर्ड सीबीएसई की प्रायोगिक परीक्षाओं से होगी। इसी महीने में जेईई मेन की परीक्षा होनी है। फरवरी व मार्च में सीबीएसई 12वीं बोर्ड की सैद्धांतिक परीक्षाएं होगी। अप्रैल में जेईई मेन अप्रैल सेशन और एनडीए-एनए-1 परीक्षा होगी। मई में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 संभावित है। मई में ही जेईई एडवांस्ड 2025 प्रवेश परीक्षा और सीयूईटी यूजी एग्जाम संभावित है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी-यूजी की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। सामान्यतय नीट यूजी प्रवेश परीक्षा मई के पहले रविवार को होती है। अगले साल जेईई मेन में लगभग 15 लाख परीक्षार्थी, नीट यूजी में करीब 24 लाख, सीयूईटी यूजी में करीब 14 लाख और जेईई एडवांस्ड में लगभग 1.50 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। नए साल में बोर्ड तथा प्रतियोगी-परीक्षाओं के इस दौर में अलग-अलग शहरों में परीक्षा केंद्र होने के कारण विद्यार्थियों को एक शहर से दूसरे शहर भी जाना होगा। नीट-यूजी मई में संभावित, अप्रैल में एनडीए-एनए 1 जनवरी से 14 फरवरी 25 तक 12वीं बोर्ड सीबीएसई की प्रायोगिक परीक्षाएं, 22 जनवरी से 31 जनवरी तक जेईई-मेन जनवरी-सेशन की परीक्षा, 15 फरवरी से 15 मार्च तक सीबीएसई 12वीं बोर्ड के सैद्धांतिक की परीक्षाएं, 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक जेईई-मेन अप्रैल-सेशन की परीक्षाएं, 13 अप्रैल को एनडीए-एनए-1 परीक्षा, मई के पहले रविवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी,2025 (संभावित), 18 मई को जेईई-एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा, मई के अंतिम सप्ताह में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-सीयूईटी-यूजी का संभावित आयोजन संभावित है।
अकाली दल सुधार लहर की अहम बैठक 18 को:जालंधर के GTB गुरुद्वारा में इकट्ठा होंगे शिअद बागी नेता, SGPC चुनावों पर भी चर्चा
अकाली दल सुधार लहर की अहम बैठक 18 को:जालंधर के GTB गुरुद्वारा में इकट्ठा होंगे शिअद बागी नेता, SGPC चुनावों पर भी चर्चा शिरोमणि अकाली दल सुधार लहर की अहम बैठक जालंधर के श्री गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा सहिब में 18 अक्टूबर को होगी। इसकी जानकारी लहर के सदस्य सचिव और मुख्य प्रवक्ता चरणजीत सिंह बराड़ द्वारा साझा की गई है। बराड़ ने कहा- जत्थेदार गुरप्रताप सिंह वडाला के नेतृत्व में शिरोमणि अकाली दल सुधार आंदोलन की एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक होगी। 18 अक्टूबर को सुबह 11 बजे जालंधर में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब गुरुद्वारा साहिब में आयोजित किया जाएगा। मीटिंग में एसजीपीसी चुनाव पर चर्चा होगी इस मीटिंग में संपूर्ण प्रेसीडियम, कार्यकारी समिति और सलाहकार बोर्ड के सभी सदस्य शामिल होंगे। खासतौर पर एसजीपीसी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार का फैसला किया जाएगा। बराड़ ने आगे कहा- एसजीपीसी अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के चुनाव के दौरान एक परिवार के एकाधिकार को तोड़ने का समय आ गया है और श्री अकाल तख्त साहिब को राजनीतिक शक्ति से मुक्त करने का समय आ गया है। अकाल तख्त साहिब और बाकी जत्थेदार साहबानों को नौकरी पर रखा जाए और रिटायरमेंट के संबंध में कानून बनाया जाए। बराड़ बोले- एसजीपीसी सदस्य सोच समझ कर फैसला लें बराड़ ने एसजीपीसी सदस्यों से खुद को श्री अकाल तख्त साहिब के प्रति समर्पित करने और सोच-समझकर निर्णय लेने की अपील की। बराड़ ने कहा- इसके अलावा नेतृत्व को पंजाब की खाद्यान्न पैदावार की भी चिंता है। धान खरीदी को लेकर अन्नदाता की लड़ाई हर मोर्चे पर लड़ी जाएगी और बैठक में मुद्दों पर चर्चा होगी। किसानों से धान की खरीद को लेकर पंजाब भर में कल जो तीन घंटे के धरने की घोषणा की गई है, सुधार आंदोलन उसका समर्थन करता है।