होशियारपुर में बदमाशों से भिड़ा कैश कलेक्टर:धारदार हथियारों से किया हमला, जमीन पर गिराकर घसीटा, नहीं छोड़ा रुपयों से भरा बैग

होशियारपुर में बदमाशों से भिड़ा कैश कलेक्टर:धारदार हथियारों से किया हमला, जमीन पर गिराकर घसीटा, नहीं छोड़ा रुपयों से भरा बैग

होशियारपुर में जालंधर मेन रोड पर सिंगड़ीवाला चौक स्थित केएफसी की पार्किंग में कार सवार दो लोगों ने एक कंपनी के कर्मचारी से बैग लूटने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारी उनके साथ भिड़ गया और कड़ा मुकाबला ला किया। कर्मचारी करीब 20 सेकेंड दोनों लुटेरों से भिड़ता रहा। वह नीचे भी गिरा, लेकिन उसने बैग नहीं छोड़ा। जिसके बाद लुटेरे कार में बैठकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, गांव चुडियाल निवासी गुरदेव पुत्र जगन्नाथ कैश मैनेजमेंट कंपनी रेडियंट में कैश कलेक्टर के तौर पर काम करता है। सोमवार की सुबह वह रोजाना की तरह केएफसी बिल्डिंग स्थित सभी फेंचाइजी से करीब ढाई लाख रुपए की नकदी एकत्रित करके सुतारी रोड स्थित बैंक में पैसा जमा करने के लिए निकला था। जब वह पार्किंग में पहुंचा तो दो कार सवार बदमाश आए और उन्होंने गुरदेव से रुपए लूटने का प्रयास किया, लेकिन गुरदेव बदमाशों से भिड़ गया। 25 फीट तक घसीटते ले गए बदमाश कर्मचारी करीब 20 सेकेंड दोनों लुटेरों से भिड़ता रहा। वह नीचे भी गिरा, लेकिन उसने बैग नहीं छोड़ा। लुटेरे उसे करीब 25 फीट तक घसीटते ले गए और और तेजधार हथियार से हथियार से उसपर वार करते हैं। इसके बावजूद उसने हार नहीं मानी, और वह बदमाशों से भिड़ता रहा। हार मानकर एक लुटेरा कार में जाकर बैठ जाता है, जबकि दूसरा लुटेरा भी कुछ देर इधर-उधर घूमकर कार में बैठ जाता है। जिसके बाद दोनों फरार हो जाते हैं। कर्मचारी ने लुटेरों से करीब ढाई लाख रुपए से भरे बैग को बचा लिया। इस दौरान वहां कई लोग तमाशबीन बने रहे। मामले की सूचना मिलते ही थाना मॉडल टाउन पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मौके पर मौजूद सभी लोग लूट की वारदात को विफल करने वाले साहसी कर्मचारी गुरदेव की तारीफ कर रहे थे। होशियारपुर में जालंधर मेन रोड पर सिंगड़ीवाला चौक स्थित केएफसी की पार्किंग में कार सवार दो लोगों ने एक कंपनी के कर्मचारी से बैग लूटने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारी उनके साथ भिड़ गया और कड़ा मुकाबला ला किया। कर्मचारी करीब 20 सेकेंड दोनों लुटेरों से भिड़ता रहा। वह नीचे भी गिरा, लेकिन उसने बैग नहीं छोड़ा। जिसके बाद लुटेरे कार में बैठकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, गांव चुडियाल निवासी गुरदेव पुत्र जगन्नाथ कैश मैनेजमेंट कंपनी रेडियंट में कैश कलेक्टर के तौर पर काम करता है। सोमवार की सुबह वह रोजाना की तरह केएफसी बिल्डिंग स्थित सभी फेंचाइजी से करीब ढाई लाख रुपए की नकदी एकत्रित करके सुतारी रोड स्थित बैंक में पैसा जमा करने के लिए निकला था। जब वह पार्किंग में पहुंचा तो दो कार सवार बदमाश आए और उन्होंने गुरदेव से रुपए लूटने का प्रयास किया, लेकिन गुरदेव बदमाशों से भिड़ गया। 25 फीट तक घसीटते ले गए बदमाश कर्मचारी करीब 20 सेकेंड दोनों लुटेरों से भिड़ता रहा। वह नीचे भी गिरा, लेकिन उसने बैग नहीं छोड़ा। लुटेरे उसे करीब 25 फीट तक घसीटते ले गए और और तेजधार हथियार से हथियार से उसपर वार करते हैं। इसके बावजूद उसने हार नहीं मानी, और वह बदमाशों से भिड़ता रहा। हार मानकर एक लुटेरा कार में जाकर बैठ जाता है, जबकि दूसरा लुटेरा भी कुछ देर इधर-उधर घूमकर कार में बैठ जाता है। जिसके बाद दोनों फरार हो जाते हैं। कर्मचारी ने लुटेरों से करीब ढाई लाख रुपए से भरे बैग को बचा लिया। इस दौरान वहां कई लोग तमाशबीन बने रहे। मामले की सूचना मिलते ही थाना मॉडल टाउन पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मौके पर मौजूद सभी लोग लूट की वारदात को विफल करने वाले साहसी कर्मचारी गुरदेव की तारीफ कर रहे थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर