होशियारपुर में युवक से किया लूट का प्रयास:कर्मचारी का हौसला देख भागे लुटेरे, बैग में थी लाखों की नगदी

होशियारपुर में युवक से किया लूट का प्रयास:कर्मचारी का हौसला देख भागे लुटेरे, बैग में थी लाखों की नगदी

होशियारपुर जिले के सिंगाडीवाला चौक स्थित केएफसी की पार्किंग में दो लुटेरों ने एक कंपनी के कर्मचारी से बैग लूटने की कोशिश की। लेकिन कर्मचारी ने उनसे कड़ा मुकाबला किया और बैग लुटने से बचा लिया। मदद के लिए नहीं आए लोग उस जगह पर कई लोग घटना को देखते रहे। लेकिन किसी ने भी आगे आकर पीड़ित की मदद करने की जहमत नहीं उठाई। हां, इतना जरूर था कि बाद में सभी ने कर्मचारी की हिम्मत की तारीफ के पुल जरुर बांध दिए। पूरी घटना बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस को दी सूचना जानकारी देते हुए चडियाल निवासी गुरदेव लाल पुत्र जगन नाथ ने बताया कि वह रेडियंट कंपनी में कैश कलेक्टर के पद पर काम करता है और आज सुबह वह काउंटर से कैश इकट्ठा करके जाने लगा तो पार्किंग में पहले से खड़े दो लुटेरों ने उसका बैग छीनने की कोशिश की व इसी बीच एक लुटेरे ने उस पर किसी चीज से प्रहार भी किया। लेकिन उसने बैग नहीं छोड़ा। इसी बीच लोगों को जुटता देख लुटेरे एक कार में सवार होकर वहां से फरार हो गए। गुरदेव लाल ने बताया कि बैग में करीब ढाई लाख रुपए की नकदी थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस संबंधी थाना माडल टाउन पुलिस को सूचना दे दी है। होशियारपुर जिले के सिंगाडीवाला चौक स्थित केएफसी की पार्किंग में दो लुटेरों ने एक कंपनी के कर्मचारी से बैग लूटने की कोशिश की। लेकिन कर्मचारी ने उनसे कड़ा मुकाबला किया और बैग लुटने से बचा लिया। मदद के लिए नहीं आए लोग उस जगह पर कई लोग घटना को देखते रहे। लेकिन किसी ने भी आगे आकर पीड़ित की मदद करने की जहमत नहीं उठाई। हां, इतना जरूर था कि बाद में सभी ने कर्मचारी की हिम्मत की तारीफ के पुल जरुर बांध दिए। पूरी घटना बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस को दी सूचना जानकारी देते हुए चडियाल निवासी गुरदेव लाल पुत्र जगन नाथ ने बताया कि वह रेडियंट कंपनी में कैश कलेक्टर के पद पर काम करता है और आज सुबह वह काउंटर से कैश इकट्ठा करके जाने लगा तो पार्किंग में पहले से खड़े दो लुटेरों ने उसका बैग छीनने की कोशिश की व इसी बीच एक लुटेरे ने उस पर किसी चीज से प्रहार भी किया। लेकिन उसने बैग नहीं छोड़ा। इसी बीच लोगों को जुटता देख लुटेरे एक कार में सवार होकर वहां से फरार हो गए। गुरदेव लाल ने बताया कि बैग में करीब ढाई लाख रुपए की नकदी थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस संबंधी थाना माडल टाउन पुलिस को सूचना दे दी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर