‘मैं 2013 के महाकुंभ में भी आया था। उस व्यवस्था और आज की व्यवस्था में बहुत अंतर है। सुविधाएं बढ़ गई हैं। पहले हमारे कैंप में 3 शौचालय थे, अबकी बार 11 मिले हैं। पहले हमें 2 नल मिलते थे, अब 6 नल मिले हैं।’ ऐसा मध्य प्रदेश के विदिशा में रहने वाले नवल रघुवंशी का कहना है। नवल हर साल परिवार के साथ मेला क्षेत्र में कल्पवास करने आते हैं। कैंप में 20 परिवार कल्पवास करते हैं। नवल की बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि महाकुंभ 2025 ‘दिव्य’ के साथ बेहद ‘भव्य’ होने जा रहा है। इस बार सरकार 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर रही है। पिछले कुंभ के मुकाबले इस बार 3 गुना से ज्यादा श्रद्धालु आएंगे। इसके लिहाज से मेले का आकार भी बढ़ाया गया है। 40 वर्ग किलोमीटर को सजाया और चमकाया जा रहा। कुंभ नगर की सुरक्षा को अभेद किले की तरह पुख्ता किया गया है। कुंभ नगर के मास्टर प्लान पर तेजी से काम चल रहा है। प्रचार इस तरह किया जा रहा कि कुंभ मेला शुरू होने के 20 दिन पहले ही भीड़ के चलते डेढ़ किलोमीटर पहले ही बैरिकेड लगा कर गाड़ियों को रोका जा रहा है। पिछला महाकुंभ 2013 में आयोजित हुआ था। वह भी काफी भव्य था। दैनिक भास्कर की टीम इस समय कुंभ मेले में मौजूद है। यहां हमने 2013 और आज के कुंभ की विभिन्न पहलुओं- बजट, व्यवस्था, सुरक्षा और भीड़ की तुलना की। जानते हैं महाकुंभ को भव्य, दिव्य और नव्य बनाने के लिए क्या-क्या किया गया है… ग्राफिक्स: राजकुमार गुप्ता ‘मैं 2013 के महाकुंभ में भी आया था। उस व्यवस्था और आज की व्यवस्था में बहुत अंतर है। सुविधाएं बढ़ गई हैं। पहले हमारे कैंप में 3 शौचालय थे, अबकी बार 11 मिले हैं। पहले हमें 2 नल मिलते थे, अब 6 नल मिले हैं।’ ऐसा मध्य प्रदेश के विदिशा में रहने वाले नवल रघुवंशी का कहना है। नवल हर साल परिवार के साथ मेला क्षेत्र में कल्पवास करने आते हैं। कैंप में 20 परिवार कल्पवास करते हैं। नवल की बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि महाकुंभ 2025 ‘दिव्य’ के साथ बेहद ‘भव्य’ होने जा रहा है। इस बार सरकार 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर रही है। पिछले कुंभ के मुकाबले इस बार 3 गुना से ज्यादा श्रद्धालु आएंगे। इसके लिहाज से मेले का आकार भी बढ़ाया गया है। 40 वर्ग किलोमीटर को सजाया और चमकाया जा रहा। कुंभ नगर की सुरक्षा को अभेद किले की तरह पुख्ता किया गया है। कुंभ नगर के मास्टर प्लान पर तेजी से काम चल रहा है। प्रचार इस तरह किया जा रहा कि कुंभ मेला शुरू होने के 20 दिन पहले ही भीड़ के चलते डेढ़ किलोमीटर पहले ही बैरिकेड लगा कर गाड़ियों को रोका जा रहा है। पिछला महाकुंभ 2013 में आयोजित हुआ था। वह भी काफी भव्य था। दैनिक भास्कर की टीम इस समय कुंभ मेले में मौजूद है। यहां हमने 2013 और आज के कुंभ की विभिन्न पहलुओं- बजट, व्यवस्था, सुरक्षा और भीड़ की तुलना की। जानते हैं महाकुंभ को भव्य, दिव्य और नव्य बनाने के लिए क्या-क्या किया गया है… ग्राफिक्स: राजकुमार गुप्ता उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Auraiya News: दंबगों ने नाबालिग छात्र के साथ की मारपीट, वीडियो बनाकर किया पोस्ट, FIR दर्ज
Auraiya News: दंबगों ने नाबालिग छात्र के साथ की मारपीट, वीडियो बनाकर किया पोस्ट, FIR दर्ज <p style=”text-align: justify;”><strong>Auraiya News:</strong> औरैया जिले में दबंगो ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. आधा दर्जन दंबगो ने जहां रंगदारी न देने पर एक नाबालिक छात्र को दिन दहाड़े बीच सड़क लातो डांडो घुसो से मारपीट की. इतना ही नहीं लोगों मे अपनी दहशत और डर बनाने के लिए उस मारपीट का वीडियो बनाया और अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला. पीड़ित छात्र ने पुलिस पर भी आरोप लगाया की शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई आरोपियों पर नहीं की. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज होने और अभी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है.<br /><br />दरअसल यह वायरल वीडियो औरैया जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव की हे जहाँ कुछ दबँग एक अकेले नाबालिक छात्र को पीटते नज़र आ रहे हे सबसे बड़ी बात तो यह हे की मारपीट का वीडियो खुद ही दबँगो ने वायरल किया लोगो मे दहशत फैलाने के लिए साथ ही वीडियो मे एक भोकाली गाना भी लगया और पीड़ित को लेकर उसकी माँ बहन को लेकर अभद्र टिप्पड़ी भी की हे. यह पूरी घटना 18 मई की बताई जा रही है.<br /><br /><strong>मारपीट का वीडियो बनाकर किया वायरल</strong><br />पीड़ित दीपू यादव ने अपने साथ हुई घटना को लेकर बताया की मैं कटहरा गांव का रहने वाला हूं 18 मई को शाम करीब 6 बजे मे ज़ब रामगढ़ गांव मे था. तभी कुछ लोग एकजुट होकर आए जिसमे कुछ लोगों को तो मैं पहचानता था. कुछ लोगो को नहीं. यह सभी मुझसे खर्चा मांगने लगे. ज़ब इस बात को लेकर मैंने मना किया तो यह लोग माँ बहन की गाली देने लगे. ज़ब रोका तो सभी ने मेरे साथ मारपीट कर दी और वीडियो भी बनाया. जिसको इन लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल भी कर दिया.<br /><br />पीड़ित ने पुलिस पर भी आरोप लगाया की मेरे साथ हुई इस घटना की ज़ब उसी दिन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो दिबियापुर पुलिस ने मेरी शिकायत को नहीं लिया. वहीं आरोपियों पर कार्यवाही भी नहीं की. जिसके बाद उन लोगो के होशंले बुलंद हे और वह धमकी देते है.सोशल मीडिया पर ज़ब इस वीडियो के वायरल होने और कारवाही न करने की बात उच्चधिकारियो तक पहुंची तो तत्काल पीड़ित का मामला दर्ज किया गया और तीन आरोपियों को हिरासत मे लिया गया.<br /><br /><strong>क्या बोले डिप्टी एसपी महेंद्र पाल सिंह</strong><br />इस पूरे मामले को लेकर डिप्टी एसपी औरैया सदर महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो जो वायरल हो रहा है. घटना 18 मई की है. जिसमें गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अभी तीन आरोपियों को हिरासत मे लिया गया है. बाकि लोगों कि अभी तलाश की जा रही है, जिसके लिए टीम गठित की जा चुकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(सुमित गुप्ता की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें:<strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/azam-khan-wife-tazeen-fatima-came-out-of-jail-after-got-bail-from-high-court-ann-2701743″> जेल से बाहर आईं आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा, 24 मई को हाईकोर्ट से मिली थी जमानत</a></strong></p>
लुधियाना में आज वित्त मंत्री सीतारमन की चुनावी सभा:भाजपा प्रत्याशी बिट्टू के लिए मांगेगी वोट; व्यापारियों से करेंगी बैठक
लुधियाना में आज वित्त मंत्री सीतारमन की चुनावी सभा:भाजपा प्रत्याशी बिट्टू के लिए मांगेगी वोट; व्यापारियों से करेंगी बैठक पंजाब के लुधियाना में आज (28 मई) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। उनके आगमन को लेकर भाजपा वर्करों में भी काफी उत्साह है। आज वह भाजपा प्रत्याशी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के पक्ष में वोट की अपील करेंगी। इस दौरान सीतारमन पत्रकारों से भी वह आज रुबरू होगी। उनकी व्यापारियों के साथ भी बैठक रखी गई है। फिलहाल जिला भाजपा के द्वारा आधिकारिक रूप से अभी निर्मला सीतारमण के कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की गई है। पढ़े कौन है निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारामण 2003 से 2005 तक राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या रह चुकी हैं। वे 03 सितंबर 2017 तक भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता के साथ-साथ भारत की वाणिज्य और उद्योग (स्वतंत्र प्रभार) तथा वित्त व कॉर्पोरेट मामलों की राज्य मंत्री रहीं हैं। 03 सितंबर 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में उन्हें रक्षा मंत्री बनाया गया था। वे स्व. इंदिरा गांधी के बाद भारत के रक्षा मंत्रालय की कमान संभालने वाली स्वतंत्र भारत की दूसरी महिला नेत्री और स्वतंत्र रूप से पहली पूर्णकालिक महिला रक्षामंत्री हैं।
‘उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होंगे, कांग्रेस ने भी…’, शिंदे गुट के संजय निरुपम का चौंकाने वाला दावा
‘उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होंगे, कांग्रेस ने भी…’, शिंदे गुट के संजय निरुपम का चौंकाने वाला दावा <p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. चुनाव से पहले राजनीतिक दल बड़े-बड़े दावे करते नजर आ रहे हैं. इस बीच शिवसेना शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा आने वाले इलेक्शन में महायुति सरकार बनाएगी. लोकसभा चुनाव के नतीजों पर उन्होंने कहा काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, “उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होंगे. कल कांग्रेस ने भी घोषणा कर दी कि विधानसभा में एमवीए</span><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″> को सामने रखकर चुनाव लड़ा जाएगा. इससे पहले शरद पवार भी उबाठा के मंसूबों पर पानी डाल चुके हैं. तीनों पार्टियों में ज़बर्दस्त होड़ लगी है. लोकसभा चुनावों के नतीजों ने तीनों को रेगिस्तान में पानी का एक हल्का-सा स्रोत दिखा दिया था.”</span></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होंगे।<br />कल कॉंग्रेस ने भी घोषणा कर दी कि विधानसभा में <a href=”https://twitter.com/hashtag/MVA?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#MVA</a> को सामने रखकर चुनाव लड़ा जाएगा।<br />इससे पहले शरद पवार भी उबाठा के मंसूबों पर पानी डाल चुके हैं।<br />तीनों पार्टियों में ज़बर्दस्त होड़ लगी है।<br /><a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a>ों के नतीजों ने तीनों को रेगिस्तान…</p>
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) <a href=”https://twitter.com/sanjaynirupam/status/1814595783070466406?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 20, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>उन्होंने आगे कहा, “तीनों पार्टियों में मुख्यमंत्री का ख़्वाब देख रहे नेता अभी से सूट सिलाने की तैयारी में लग गए हैं. उन्हें कौन बताए कि काठ की हांडी दुबारा नहीं चढ़ती. दोनों चुनावों के संदर्भ अलग हैं और मुद्दे भी अलग हैं. नतीजे भी यकीनन बदल जाएँगे. सकाल अख़बार ने जो ताज़ा सर्वे किया है ,उसके अनुसार महायुती बहुमत से महज़ 8 सीट पीछे है. सकाल का बैकग्राउंड सब जानते हैं.” </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>संजय निरुपम ने ये दावा किया, “अभी तीन महीने बाक़ी हैं. हम यह गैप भी भरेंगे और चुनाव आते-आते एमवीए</span><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″> से बहुत आगे निकल जांएगे. महाराष्ट्र की लाड़ली बहनें और लाड़ले भाई महायुती की सरकार दुबारा ला रहे हैं. इस बीच MVA की तीनों पार्टियाँ मुख्यमंत्री बनने का ख्याली पुलाव पकाते रहें.”</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>ये भी पढ़ें</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″><a title=”Maharashtra Election 2024: ‘सत्ता में आते ही करेंगे ये काम…’, उद्धव ठाकरे ने किया ऐलान” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/uddhav-thackeray-said-will-cancel-tender-of-dharavi-slum-redevelopment-project-maharashtra-assembly-election-2024-2741707″ target=”_blank” rel=”noopener”>Maharashtra Election 2024: ‘सत्ता में आते ही करेंगे ये काम…’, उद्धव ठाकरे ने किया ऐलान</a></span></strong></p>