2 पिस्तौल समेत कार सवार काबू, सप्लाई ले जा रहा था

भास्कर न्यूज | अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने 2 पिस्तौल सहित कार सवार तस्कर को काबू किया है। आरोपी की पहचान तरनतारन के मुगलचक्क के रहने वाले वरिंदर सिंह (24) के रूप में हुई है। आरोपी अटारी और अजनाला के बार्डर इलाके से हथियार की खेप लेकर सप्लाई करता था। जो पिस्तौल की सप्लाई लेकर सुल्तानविंड की ओर आ रहा था। एसआई जगजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर चाटीविंड के पास नाकाबंदी करके आरोपी को काबू किया। आरोपी के खिलाफ पहले से कोई केस दर्ज नहीं है। भास्कर न्यूज | अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने 2 पिस्तौल सहित कार सवार तस्कर को काबू किया है। आरोपी की पहचान तरनतारन के मुगलचक्क के रहने वाले वरिंदर सिंह (24) के रूप में हुई है। आरोपी अटारी और अजनाला के बार्डर इलाके से हथियार की खेप लेकर सप्लाई करता था। जो पिस्तौल की सप्लाई लेकर सुल्तानविंड की ओर आ रहा था। एसआई जगजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर चाटीविंड के पास नाकाबंदी करके आरोपी को काबू किया। आरोपी के खिलाफ पहले से कोई केस दर्ज नहीं है।   पंजाब | दैनिक भास्कर