भास्कर न्यूज | अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने 2 पिस्तौल सहित कार सवार तस्कर को काबू किया है। आरोपी की पहचान तरनतारन के मुगलचक्क के रहने वाले वरिंदर सिंह (24) के रूप में हुई है। आरोपी अटारी और अजनाला के बार्डर इलाके से हथियार की खेप लेकर सप्लाई करता था। जो पिस्तौल की सप्लाई लेकर सुल्तानविंड की ओर आ रहा था। एसआई जगजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर चाटीविंड के पास नाकाबंदी करके आरोपी को काबू किया। आरोपी के खिलाफ पहले से कोई केस दर्ज नहीं है। भास्कर न्यूज | अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने 2 पिस्तौल सहित कार सवार तस्कर को काबू किया है। आरोपी की पहचान तरनतारन के मुगलचक्क के रहने वाले वरिंदर सिंह (24) के रूप में हुई है। आरोपी अटारी और अजनाला के बार्डर इलाके से हथियार की खेप लेकर सप्लाई करता था। जो पिस्तौल की सप्लाई लेकर सुल्तानविंड की ओर आ रहा था। एसआई जगजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर चाटीविंड के पास नाकाबंदी करके आरोपी को काबू किया। आरोपी के खिलाफ पहले से कोई केस दर्ज नहीं है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

अंबाला में MBBS इंटर्न पर हमला:गंभीर हालत में मोहाली रेफर, आरोपियों ने किए थे गंदे इशारे, जन्मदिन मनाने गए थे
अंबाला में MBBS इंटर्न पर हमला:गंभीर हालत में मोहाली रेफर, आरोपियों ने किए थे गंदे इशारे, जन्मदिन मनाने गए थे हरियाणा की अंबाला में दोस्तों के साथ भाई का बर्थडे सेलिब्रेशन करने गए डॉक्टर पर उसी के कॉलेज के लड़कों ने हमला बोल दिया। हमले में MBBS के 2 इंटर्न डॉक्टर को चोट आई है। पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोस्तों के साथ गए थे खाना खाने कैथल के सेक्टर-19 निवासी अक्षित ने बताया कि वह आदेश मेडिकल कॉलेज से MBBS इंटर्नशिप कर रहा है। 18 जुलाई को उसके छोटे भाई आयुष का जन्मदिन था। वह अपने दोस्त अभिषेक, अंकुश और साहिल के साथ अलग-अलग गाड़ियों में सवार होकर रात 12:20 बजे आदेश मेडिकल से खाना खाने के लिए NDI प्लाजा मोहड़ा के गए थे। रास्ते में एक पोलो गाड़ी में 4 युवक मिले। जिन्होंने ओवरटेक करते हुए पहले उनकी तरफ गंदे इशारे किए। पोलो गाड़ी NDI प्लाजा पर जाकर रुकी। लोहे की राड से किया हमला जब उन्होंने गंदे इशारे करने बारे पूछा तो उस गाड़ी से आदेश मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट नमन व सक्षम गाड़ी से नीचे उतरे और बिना कारण गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। सक्षम के हाथ में बेसबाल बैट था। जिसने तैश में आकर बैट से उसके ऊपर हमला बोल दिया। नमन ने उसके दोस्त अभिषेक पर लोहे की राड से हमला किया। वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मामले की जांच में जुटी पुलिस उसके बाद उसके दोस्त साहिल और अंकुश उसे बेहोशी की हालात में आदेश मेडिकल कॉलेज मोहड़ी लेकर आ गए। सूचना मिलने के बाद उसके परिवार वाले भी पहुंच गए, जो उसे इलाज के लिए फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली लेकर आ गए थे। यहां पहले से उसका दोस्त अभिषेक दाखिल था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

गुरदासपुर में स्थापित किया गया विजयी टैंक:1971 के भारत-पाक युद्ध में हुआ था प्रयोग, दूसरे विश्व युद्ध के बाद रुस ने बनाया था
गुरदासपुर में स्थापित किया गया विजयी टैंक:1971 के भारत-पाक युद्ध में हुआ था प्रयोग, दूसरे विश्व युद्ध के बाद रुस ने बनाया था स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरदासपुर के बब्बरी बाईपास पर जिला प्रशासन की ओर से ‘विजय के प्रतीक’ के रूप में भारतीय सेना के 1971 के भारत-पाक युद्ध के विजयी टैंक को स्थापित किया है। गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल और पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन के चेयरमैन रमन बहल ने रिबन काटकर इस विजयी टैंक के स्मारक का उद्घाटन किया। अतिरिक्त उपायुक्त (जनरल) सुभाष चंद्र, एसडीएम गुरदासपुर डॉ. कर्मजीत सिंह, सहायक कमिश्नर अश्वनी अरोड़ा, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन हरजोत सिंह, जिला हेरिटेज सोसायटी के सचिव प्रो. राज कुमार शर्मा, सुच्चा सिंह मुल्तानी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। विजयी टैंक स्थापित करने संबंधी गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने बताया कि यह ऐतिहासिक टी-55 टैंक दूसरे विश्व युद्ध के बाद रूस द्वारा बनाया गया था। इस युद्धक टैंक को 1966 में भारत की सशस्त्र इकाइयों में शामिल किया गया था। दिन-रात लड़ने की ताकत रखने वाले इस टैंक ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान नैनोकोट, बसंतर और गरीबपुर की लड़ाई में पाकिस्तान को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपनी खूबियों के कारण टी-55 टैंक 2011 तक भारतीय सेना में सेवारत रहा। जिला हेरिटेज सोसायटी करेगी देखभाल उन्होंने कहा कि केंद्रीय सशस्त्र बल वाहन डिपो, पुणे ने इस टैंक को जीत के प्रतीक के रूप में सम्मान के साथ गुरदासपुर को ‘युद्ध ट्रॉफी’ के रूप में भेंट किया है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सारंगल इस स्मारक की देखभाल जिला हेरिटेज सोसायटी गुरदासपुर द्वारा की जाएगी। विजय चिन्ह का प्रतीक यह टैंक युवाओं को अपने देश के वीर जवानों के बलिदान का स्मरण करवाएगए और युवा इससे प्रेरणा लेंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन अपने देश के शहीदों को श्रद्धांजलि प्रदान करता है। चेयरमैन रमन बहल ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह भारतीय सेना का विजयी टैंक है। गुरदासपुर के महत्वपूर्ण चौक पर स्थापित होने से जहां गुरदासपुर का गौरव बढ़ा है, वहीं यह हमारे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा कि कैसे हमारे वीर जवानों ने दुश्मनों को परास्त किया।

फाजिल्का में डेंगू को लेकर अलर्ट:सरकारी अस्पताल में 10 बैड का डेंगू वार्ड स्थापित, सिविल सर्जन ने किया दौरा
फाजिल्का में डेंगू को लेकर अलर्ट:सरकारी अस्पताल में 10 बैड का डेंगू वार्ड स्थापित, सिविल सर्जन ने किया दौरा फाजिल्का में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट नजर आ रहा है l फाजिल्का के जिला सरकारी अस्पताल में अब डेंगू वार्ड स्थापित कर दिया गया है l जहां पर 10 बैड का डेंगू वार्ड बनाया गया है l हालांकि हालातों का जायजा लेने के लिए फाजिल्का के कार्यकारी सिविल सर्जन डॉक्टर एरिक ने मौके का दौरा किया l फाजिल्का के कार्यकारी सिविल सर्जन डॉक्टर एरिक ने बताया कि मौसम ने बदलाव होने के चलते डेंगू का सीजन शुरू हो गया है l और इन दिनों में डेंगू के केस आने की संभावना होती है l यही वजह है कि अब स्वास्थ्य विभाग पहले से ही अलर्ट हो गया है l जिसके चलते जहां उनके द्वारा इलाके के लोगों को डेंगू से बचने के लिए सावधानियां बरतने की अपील की जा रही है l वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी के तौर पर फाजिल्का के सरकारी जिला अस्पताल में 10 बेड का डेंगू वार्ड स्थापित कर दिया है l उन्होंने बताया कि उन्होंने जहां डेंगू वार्ड का दौरा किया वहीं स्थानीय लैब का दौरा भी किया गया है l जहां डेंगू को लेकर टेस्ट किया जा रहे हैं l उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह फ्रिज की ट्रे व अन्य जगह साफ पानी जमा न होने दे l और सावधानियां बरतें ताकि डेंगू से बचा जा सके l