भास्कर न्यूज | अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने 2 पिस्तौल सहित कार सवार तस्कर को काबू किया है। आरोपी की पहचान तरनतारन के मुगलचक्क के रहने वाले वरिंदर सिंह (24) के रूप में हुई है। आरोपी अटारी और अजनाला के बार्डर इलाके से हथियार की खेप लेकर सप्लाई करता था। जो पिस्तौल की सप्लाई लेकर सुल्तानविंड की ओर आ रहा था। एसआई जगजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर चाटीविंड के पास नाकाबंदी करके आरोपी को काबू किया। आरोपी के खिलाफ पहले से कोई केस दर्ज नहीं है। भास्कर न्यूज | अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने 2 पिस्तौल सहित कार सवार तस्कर को काबू किया है। आरोपी की पहचान तरनतारन के मुगलचक्क के रहने वाले वरिंदर सिंह (24) के रूप में हुई है। आरोपी अटारी और अजनाला के बार्डर इलाके से हथियार की खेप लेकर सप्लाई करता था। जो पिस्तौल की सप्लाई लेकर सुल्तानविंड की ओर आ रहा था। एसआई जगजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर चाटीविंड के पास नाकाबंदी करके आरोपी को काबू किया। आरोपी के खिलाफ पहले से कोई केस दर्ज नहीं है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

जालंधर में किसानों को 1267 करोड़ का भुगतान हुआ:डीसी बोले- करीब 6 मीट्रिक टन धान की आवक हुई, एजेंसियों ने खरीदी 588235 मीट्रिक टन
जालंधर में किसानों को 1267 करोड़ का भुगतान हुआ:डीसी बोले- करीब 6 मीट्रिक टन धान की आवक हुई, एजेंसियों ने खरीदी 588235 मीट्रिक टन पंजाब के जालंधर में शनिवार तक किसानों से धान की खरीद के लिए करीब 1267 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। इस बारे में जानकारी जिले के डीसी हिमांशु अग्रवाल ने रविवार को साझा की। डीसी अग्रवाल ने धान खरीद का जायजा भी लिया। डीसी अग्रवाल ने बताया- शनिवार तक जिले की मंडियों में 594523 मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है। जिसमें से 588235 मीट्रिक टन फसल विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदी जा चुकी है। धान खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। फसल खरीद के साथ-साथ लिफ्टिंग में भी तेजी लाई गई है और अब तक 214104 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। DC धान खरीद और उसका उठान एक साथ करने को कहा डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मंडियों में धान की निर्बाध खरीद, समय पर भुगतान और एक साथ उठान के संबंध में जारी निर्देशों का पालन करते हुए संबंधित अधिकारी लगातार खरीद प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं। खरीद के बाद धान का उठान एक साथ सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में फसल के उठान में और अधिक तेजी लाई जाएगी। उन्होंने किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने की पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई। उपायुक्त ने खरीद व्यवस्था से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को खरीद, उठान, भुगतान के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा ताकि धान खरीद सीजन को सुचारू रूप से चलाया जा सके।

जालंधर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेता:बोले- शेलर खाली करवाए राज्य सरकार, पराली न जलाने से पंजाब की जमीन बंजर हो रही
जालंधर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेता:बोले- शेलर खाली करवाए राज्य सरकार, पराली न जलाने से पंजाब की जमीन बंजर हो रही जालंधर में आज भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने राज्य की आम आदमी पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किसान नेताओं ने कहा कि, पिछले साल की तरह धान प्रबंधन को लेकर सरकार काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि, पिछले साल धान के सीजन में किसानों का काफी नुकसान हुआ है। साथ ही साथ किसानों ने पराली सहित अन्य मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरा। किसानों ने कहा कि फिलहाल तो हमारी लड़ाई केंद्र के साथ है। अगर राज्य सरकार इसमें भी हमें परेशान करती है तो हम पंजाब सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खेलते में कोई समय नहीं लगाएंगे। किसान नेता बोले- सरकार इस साल धान की खरीद अच्छे से करे चंडीगढ़ में किसानों की मीटिंग के दौरान पंजाब सरकार ने आसपास सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। भारतीय किसान यूनियन के जालंधर जिला प्रधान कुलविंदर सिंह ने कहा कि, पिछले साल सरकार ने धान की लूट की और धान को अच्छे से स्टोर नहीं कर पाई। हमारी मांग है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर शेलर खाली करवाएं। जिससे आने वाले समय में किसानों को धान स्टोर करने में कोई दिक्कत न हो। ऐसे क्योंकि पिछले साल किसानों को सरकार की वजह से काफी नुकसान हुआ है। किसान नेता ने आगे कहा- इस सीजन भी किसानों को लूटने की तैयारी में है, हम इसने नहीं होने देंखे। किसान नेता बोले- पराली प्रबंधन को लेकर सरकार ने नहीं की मदद किसान नेता ने कहा कि, पराली प्रबंधन को लेकर भी सरकार ने कोई मदद नहीं की। सरकार से कहा गया था कि किसानों को सबसिटी दी जाए, मगर कुछ नहीं दिया गया। किसान नेताओं ने कहा- पराली अगर किसान नहीं जलाता तो किसानों की जमीन पांच से 6 साल में बंजर हो जाती है। ऐसे में सरकार को इसका भी हल निकालना चाहिए। सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए, वरना हम जमीन बंजर होने से नहीं बचा पाएंगे। किसान नेताओं ने आगे कहा कि, पराली जलाने को लेकर किसानों पर कई मामले दर्ज किए गए। ऐसा कर पंजाब सरकार सिर्फ किसानों के साथ धक्का कर रही है। ऐसे में वो किसान परेशान होता है, जोकि पहले से ही कर्ज में डूबा हुआ है। सरकार को इस पर ठोस फैसला लेना चाहिए। जिससे किसानों को इंसाफ मिल सके।

पटियाला में चोरी कर बनाई आलीशान कोठी:पुलिस ने गिरोह समेत पकड़ा, 6 महीने में 100 वारदात, स्विफट कार से लाता था माल
पटियाला में चोरी कर बनाई आलीशान कोठी:पुलिस ने गिरोह समेत पकड़ा, 6 महीने में 100 वारदात, स्विफट कार से लाता था माल राज्य के अलग-अलग जिलों में रात के समय दुकानों के शटर तोड़कर 100 चोरियां कर आलीशान कोठी तैयार करवा रहा एक आरोपी को गिरोह के तीन अन्य सदस्यों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पटियाला में एक महीने से चोरियां करने के बाद यह गिरोह संगरूर निकल गया था, लेकिन वहां पर संगरूर पुलिस ने इन चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गिरोह का हेड रवि फिरोजपुर के अजीत नगर का रहने वाला है। उसने कालोनी के रहने वाले जगसीर सिंह जग्गा, मनी और कर्मवीर राम उर्फ सोनू को गिरोह में शामिल करने के बाद छह महीने में 100 वारदातें कर डाली। चोरी करने के बाद आरोपी रवि अन्य मेंबरों को छह से सात हजार रुपए कैश देता था और दावा करता था कि इन लोगों को घर बनवाकर देगा। स्विफ्ट कार में करते थे वारदातें रवि कुमार के पास स्विफट कार थी, जिसे चोरी में इस्तेमाल किया जाता था। दुकानों के ताले तोड़ने के बाद यहां से उतना ही सामान चोरी करते थे, जितना स्विफ्ट कार में रख सके। एसएसपी संगरूर सरताज सिंह चहल और उनकी टीम ने इस गिरोह से दो स्विफ्ट कार, 70 किलो भारतीय सिक्के, चोरी में यूज होने वाले औजार, नकली नंबर प्लेट्स रिकवर किए हैं। रवि इन चोरी के पैसों से जेल में बंद अपने भाई राजू उर्फ जोनी के नाम पर गोविंद एनक्लेव में आलीशान कोठी तैयार करवा रहा था। आरोपी कर्मवीर 37 साल का पांचवी फेल, जगसीर सिंह 42 साल का अनपढ़ और मनी 25 साल का अनपढ़ है। जिन्होंने पैसों के लालच में रवि का साथ देना शुरू कर दिया था। प्रॉपर्टी सीज के लिए डीसी फिरोजपुर को लेटर लिखा डीआईजी ने कहा कि फिरोजपुर में आरोपी रवि की पत्नी व रवि के नाम पर दो बैंक खाते में मिले हैं। रवि के खातों में दो लाख रुपए थे और सभी बैंक खाते फ्रीज करवा दिए हैं। रवि व उसके भाई के नाम पर बन रही प्रापर्टी को केस के साथ अटैच करने के लिए डीसी फिरोजपुर को लेटर लिखा गया है। इन जिलों में वारदातें की हैआरोपियों ने संगरूर, पटियाला, बठिंडा, बरनाला, मलेरकोटला, खन्ना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, नवां शहर, होशियारपुर,कपूरथला,जालंधर में 100 दुकानों में चोरी की वारदात की है। आरोपी रवि के खिलाफ 17 केस, करमवीर के खिलाफ 14, जगसीर के खिलाफ 4 केस दर्ज होने का रिकार्ड मिला है जबकि कर्मवीर आठ केसों में भगौड़ा करार है।