बठिंडा में महिला ने की कंडक्टर से गाली गलौच:बेटे के पुलिस में होने की दी धमकी, थाने पहुंची बस, बिगड़ी तबीयत अमृतसर से सिरसा जा रही पंजाब रोडवेज की बस के कंडक्टर को धमकी देने वाली औरत और उसके पुलिस कर्मचारी बेटे के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गोनियाना मंडी से एक महिला ने बस में चढ़ने लगी तो ड्राइवर ने अचानक से बस को आगे बढ़ा दिया। जिससे महिला नाराज हो गई। पुलिस को दी अपनी शिकायत में पंजाब रोडवेज के कंडक्टर गुरजंट सिंह ने बताया कि वह बस लेकर अमृतसर से हरियाणा के सिरसा जा रहा था। जब उनकी बस गोनियाना मंडी पहुंची और बह बस में टिकट काट रहा था तो एक महिला शिंदरपाल कौर ने उसके साथ गाली गलौच करना शुरू कर दी। धमकी देने लगी कि, उसका लड़का पंजाब पुलिस में है और उसके खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवा सकती है। यात्रियों ने किया समझाने का प्रयास इस दौरान बस में सवार अन्य सवारियों ने महिला को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद बस चालक बस को लेकर थाने पहुंच गया। इस दौरान बस कंडक्टर गुरजंट सिंह की तबीयत खराब हो गई, जिसे इलाज के लिया सरकारी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में दाखिल कंडक्टर गुरजंट सिंह को शिंदरपाल कौर के पुलिस कर्मचारी बेटे गुरसेहज सिंह द्वारा धमकियां दी गई। पुलिस ने गुरजंट सिंह की शिकायत पर शिंदरपाल कौर और पुलिस कर्मचारी गुरसेहज सिंह के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, दूसरी ओर जब पुलिस का अधिकारी मामले की जांच करने के लिए पहुंचे तो पुलिस कर्मचारी गुरसेहज सिंह और उसकी माता शिंदेरपाल कौर द्वारा एएसआई जगरूप सिंह से बदतमीजी की। पुलिस द्वारा मां बेटे के खिलाफ कानूनी कारवाई की गई है।
Related Posts
पुलिस के मुखबिर संदीप शर्मा को मिली बेल
पुलिस के मुखबिर संदीप शर्मा को मिली बेल भास्कर न्यूज | जालंधर सांसद अमृतपाल सिंह के बड़े भाई हरप्रीत सिंह हैप्पी और उसके साथी लवप्रीत सिंह से 4 ग्राम आइस बरामदगी के केस में नामजद किए गए पुलिस मुखबिर संदीप शर्मा वासी वीनस वैली एक्सटेंशन को एडिशनल सेशन जज की कोर्ट से मंगलवार को बेल मिल गई। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने जांच के दौरान सहयोग नहीं किया है और न ही बताया कि वह आइस कहां से लेता था। इसलिए बेल न न दी जाए। दूसरी ओर बचाव पक्ष के एडवोकेट विनय शर्मा ने कहा कि उनके क्लांइट को झूठे के केस में फंसाया गया है। उससे कोई बरामदगी नहीं हुई है। इसलिए उसे बेल दी जाए। बचाव पक्ष की दलील से सहमत होते हुए संदीप को बेल दे दी गई। बता दें कि 11 जुलाई की शाम फिल्लौर में सड़क किनारे खड़ी क्रेटा कार से हैप्पी और लवप्रीत को गिरफ्तार कर उनसे 4 ग्राम आइस, दो लाइटर, 3 मोबाइल फोन और दो जले हुए 20-20 रुपए के नोट मिले थे। दोनों कार में आइस का नशा करते थे। दोनों के डोप टेस्ट कराए गए तो पॉजिटिव आए। पुलिस ने आइस बेचने वाले आरोपी संदीप अरोड़ा वासी ईटा नगर (लुधियाना) और अरोड़ा के फोटोग्राफर दोस्त मनीष कुमार मरवाहा वासी न्यू आत्म नगर (लुधियाना) को गिरफ्तार लिया था। हैप्पी व लवप्रीत को बेल मिल चुकी है। जांच में यह बात आई थी कि हैप्पी ने पहली आइस की डीलिंग लवली से की थी। लवली का असली नाम संदीप शर्मा है और वह पुलिस का मुखबिर है। पुलिस ने संदीप को केस में नामजद कर लिया था। हैप्पी और उसके साथी लवप्रीत पहले ही बेल हो चुकी है।
Mood of The Nation 2024: बिहार में आज हो जाए लोकसभा चुनाव तो किसे मिलेंगी कितनी सीटें? हैरान कर देंगे आंकड़े
Mood of The Nation 2024: बिहार में आज हो जाए लोकसभा चुनाव तो किसे मिलेंगी कितनी सीटें? हैरान कर देंगे आंकड़े <p style=”text-align: justify;”><strong>Mood Of The Nation Latest Survey:</strong> बिहार की राजनीति में 2024 में हुए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले बड़ा फेरबदल देखने को मिला था. इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) का साथ छोड़कर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एनडीए में आ गए थे. नीतीश कुमार के एनडीए में आने से इस गठबंधन को एक बड़ा फायदा हुआ था. यूं कहें कि इस बार की एनडीए की सरकार के महत्वपूर्ण घटक दल के तौर पर जेडीयू है. तो सवाल है कि क्या ये फायदा आगे बरकरार है? क्या एनडीए को जिस तरीके से 2024 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में सीटें आईं क्या अभी भी आएंगी? इंडिया टुडे सी वोटर का लेटेस्ट सर्वे आ गया है. जानिए ये क्या कहता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सबसे पहले जान लीजिए 2024 में क्या रहा परिणाम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मूड ऑफ द नेशन ये कहता है कि 2024 के परिणाम पर अगर आप एक बार नजर डालें तो एनडीए को 30 सीटों पर जीत मिली है. वहीं इंडिया गठबंधन को नौ सीट और एक सीट पर निर्दलीय पप्पू यादव जो पूर्णिया से जीते थे. पार्टी के अनुसार सीटों पर अगर नजर डालें तो बीजेपी को 12, जेडीयू-एलजेपी को 17, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को एक, कांग्रेस को तीन और आरजेडी एवं लेफ्ट ने छह सीट पर जीत हासिल की, लेकिन अब ये आंकड़े बदल रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अभी हुए चुनाव तो एनडीए को होगा अधिक फायदा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इंडिया टुडे सी वोटर के सर्वे के अनुसार अगर अभी चुनाव होते हैं तो एनडीए को 35 सीटें और इंडिया गठबंधन को पांच सीटें आएंगी. इसे अगर पार्टी के अनुसार देखें तो यह कहता है कि बीजेपी को 15, जेडीयू-एलजेपी को 20, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को जीरो, कांग्रेस को एक और आरजेडी एवं लेफ्ट को चार सीटें मिलती दिख रही हैं. ऐसे में यह आंकड़ा हैरान करने वाला है. इन आंकड़ों को देखें तो कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट को नुकसान हो रहा है तो वहीं जीतन राम मांझी को भी एक सीट का नुकसान हो रहा है. एनडीए को फायदा होता दिख रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>करीब एक साल के बाद बिहार में है विधानसभा चुनाव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि मूड ऑफ द नेशन का सर्वे इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि करीब एक साल के बाद बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. अगर एनडीए की तरफ रुझान जा रहा है तो सवाल है कि क्या इसका फायदा बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी मिलेगा? मूड ऑफ द नेशन यह भी कहता है कि बिहार में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. इसलिए विधानसभा के चुनाव में यह बड़ा मुद्दा हो सकता है. हालांकि देखना होगा कि जब विधानसभा का चुनाव होता है तो उसके आंकड़े क्या होंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-salary-stopped-of-headmasters-and-headmaster-incharge-of-1610-schools-in-aurangabad-ann-2767013″>Bihar Education Department: बिहार में 1610 विद्यालयों के हेडमास्टर एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों का वेतन बंद, ये है वजह</a></strong></p>