मेरठ में मामा की बारात में आई 3 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। हत्यारे ने बारात से किडनैप कर श्मशान में चाकू से गोदकर मासूम को मार डाला। बारात में काफी देर तक बच्ची नहीं दिखी तो पिता और अन्य लोगों ने आस-पास तलाश की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मंगलवार तड़के 3 बजे मासूम का शव श्मशान में मिला। बच्ची के शरीर पर कपड़े नहीं थे। हत्यारे ने सिर के बाल नोचे। ऐसे में रेप की भी आशंका जताई जा रही है। SSP, थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। घटना भावनपुर के दतावली गांव की है। गाजियाबाद का परिवार मेरठ साले के यहां आया था
गाजियाबाद के साहनी चुंगी निवासी युवक अपनी बेटी के साथ साले की शादी में लोहियानगर के फतेउल्लापुर में आए थे। साले की बारात सोमवार को भावनपुर थाने के दतावली पहुंची थी। बारात में पिता के साथ उसकी 3 साल की बेटी भी आई थी। बच्ची के पिता शादी समारोह में व्यस्त थे। काफी देर तक बेटी नहीं दिखी तो बाराती और घराती समेत गांव वालों ने साथ मिलकर बच्ची की खोज शुरू की। मंगलवार तड़के 3 बजे गांव के बाहर श्मशान पर बच्ची का शव मिला। घुड़चढ़ी के समय फूल तोड़ने का विवाद हुआ था
SP देहात कमलेश बहादुर ने बताया- बच्ची की हत्या के मामले में अभी तक वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में सामने आया कि घुड़चढ़ी के समय बग्गी से फूल तोड़ने को लेकर पड़ोसी से विवाद हुआ था। इस एंगल पर भी पुलिस पूछताछ कर रही है। 3 संदिग्ध हिरासत में लिए
SSP विपिन ताडा ने कहा- 3 युवकों पर बच्ची के परिजनों ने अपहरण और हत्या का शक जताया है। तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। खबर अपडेट की जा रही है… मेरठ में मामा की बारात में आई 3 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। हत्यारे ने बारात से किडनैप कर श्मशान में चाकू से गोदकर मासूम को मार डाला। बारात में काफी देर तक बच्ची नहीं दिखी तो पिता और अन्य लोगों ने आस-पास तलाश की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मंगलवार तड़के 3 बजे मासूम का शव श्मशान में मिला। बच्ची के शरीर पर कपड़े नहीं थे। हत्यारे ने सिर के बाल नोचे। ऐसे में रेप की भी आशंका जताई जा रही है। SSP, थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। घटना भावनपुर के दतावली गांव की है। गाजियाबाद का परिवार मेरठ साले के यहां आया था
गाजियाबाद के साहनी चुंगी निवासी युवक अपनी बेटी के साथ साले की शादी में लोहियानगर के फतेउल्लापुर में आए थे। साले की बारात सोमवार को भावनपुर थाने के दतावली पहुंची थी। बारात में पिता के साथ उसकी 3 साल की बेटी भी आई थी। बच्ची के पिता शादी समारोह में व्यस्त थे। काफी देर तक बेटी नहीं दिखी तो बाराती और घराती समेत गांव वालों ने साथ मिलकर बच्ची की खोज शुरू की। मंगलवार तड़के 3 बजे गांव के बाहर श्मशान पर बच्ची का शव मिला। घुड़चढ़ी के समय फूल तोड़ने का विवाद हुआ था
SP देहात कमलेश बहादुर ने बताया- बच्ची की हत्या के मामले में अभी तक वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में सामने आया कि घुड़चढ़ी के समय बग्गी से फूल तोड़ने को लेकर पड़ोसी से विवाद हुआ था। इस एंगल पर भी पुलिस पूछताछ कर रही है। 3 संदिग्ध हिरासत में लिए
SSP विपिन ताडा ने कहा- 3 युवकों पर बच्ची के परिजनों ने अपहरण और हत्या का शक जताया है। तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। खबर अपडेट की जा रही है… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर