ब्रह्मा की प्रथम तपोस्थली यानी प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला लग चुका है। यहां आस्था के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। गुफाओं, कंदराओं और सामान्य दिनों में नहीं दिखने वाले सैकड़ों नागा संन्यासी 12 साल बाद कुंभ नगर पहुंचे हैं। अपने करतबों और हठयोग से इस महाकुंभ की शोभा बढ़ा रहे हैं। संडे बिग स्टोरी में कुंभ नगर में पहुंचे ऐसे ही 10 अजब बाबाओं की गजब कहानियां …. ———————————– ये खबर भी पढ़ें… योगी बोले- महाकुंभ में मुसलमान आएं, लेकिन शर्त है…:किसी ने गड़बड़ी की तो डेंटिंग-पेंटिंग करेंगे; इतिहास उठाकर देखिए ‘बंटे तो कटे थे’ प्रयागराज महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री को लेकर सीएम योगी ने कहा- जिस किसी को भी भारत की सनातन परंपरा में विश्वास है, वह यहां आएं, उनका स्वागत है, लेकिन गलत मानसिकता के साथ जो लोग आएंगे, भूमि पर कब्जा करने आएंगे उनको डेंटिंग-पेंटिंग का सामना करना पड़ सकता है। योगी ने यह बातें एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही। पढ़ें पूरी खबर ब्रह्मा की प्रथम तपोस्थली यानी प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला लग चुका है। यहां आस्था के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। गुफाओं, कंदराओं और सामान्य दिनों में नहीं दिखने वाले सैकड़ों नागा संन्यासी 12 साल बाद कुंभ नगर पहुंचे हैं। अपने करतबों और हठयोग से इस महाकुंभ की शोभा बढ़ा रहे हैं। संडे बिग स्टोरी में कुंभ नगर में पहुंचे ऐसे ही 10 अजब बाबाओं की गजब कहानियां …. ———————————– ये खबर भी पढ़ें… योगी बोले- महाकुंभ में मुसलमान आएं, लेकिन शर्त है…:किसी ने गड़बड़ी की तो डेंटिंग-पेंटिंग करेंगे; इतिहास उठाकर देखिए ‘बंटे तो कटे थे’ प्रयागराज महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री को लेकर सीएम योगी ने कहा- जिस किसी को भी भारत की सनातन परंपरा में विश्वास है, वह यहां आएं, उनका स्वागत है, लेकिन गलत मानसिकता के साथ जो लोग आएंगे, भूमि पर कब्जा करने आएंगे उनको डेंटिंग-पेंटिंग का सामना करना पड़ सकता है। योगी ने यह बातें एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
40 साल से सिर्फ चाय पर जिंदा बाबा:कोई 14 साल से एक पैर पर खड़ा; महाकुंभ में 10 अजब बाबाओं की गजब कहानियां
