हाईकोर्ट ने 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम नए सिरे से जारी करने का आदेश दिया है। सरकार भी इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं करेगी, लेकिन नई मेरिट लिस्ट से सामान्य और ओबीसी वर्ग के जो शिक्षक प्रभावित होंगे उनकी नौकरी नहीं जाएगी। सरकार मेरिट से बाहर होने वाले शिक्षकों को किसी न किसी रूप में शिक्षण कार्य में लगाने का रास्ता तलाश रही है। मामले में बढ़ती राजनीति को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद कमान संभाल ली है। मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए हैं कि किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होगा। सूत्रों के मुताबिक रविवार रात मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में तय हुआ कि नई मेरिट के कारण सामान्य और ओबीसी वर्ग के जो शिक्षक प्रभावित होंगे उनकी नौकरी नहीं जाएगी। सरकार का प्रयास है कि अब इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जाए ताकि विपक्ष के पास कोई मुद्दा न रहे। 31 मार्च तक काम कर सकेंगे प्रभावित शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग जल्द ही हाईकोर्ट के आदेश के तहत 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती की नई मेरिट तैयार करेगा। नई मेरिट शिक्षक भर्ती सेवा नियमावली 1981 और आरक्षण अधिनियम के नियमों के अनुसार ही जारी होगी। नई मेरिट बनने के बाद भी पुराने चयनित शिक्षकों पर असर नहीं पड़ेगा। वह 31 मार्च 2025 तक काम करते रहेंगे। यानी वर्तमान शैक्षिक सत्र में उनकी नौकरी पर कोई संकट नहीं होगा। …तो क्या रास्ता अपनाएगी सरकार उन्हें नौकरी में बनाए रखने के लिए विधिक, वित्तीय और प्रशासनिक परीक्षण के बाद प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। प्रस्ताव को कैबिनेट से भी मंजूर कराया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक सरकार की कोशिश है कि भर्ती से प्रभावित होने वाले शिक्षकों को पहले समायोजित करने का रास्ता निकाला जाए। इसके बाद ही नई मेरिट जारी की जाए। सरकार की सियासी मजबूरी 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है। एक तरफ विपक्ष सरकार को घेर कर ओबीसी व दलित युवाओं को साधने की कोशिश कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर सरकार के सहयोगी दल भी वोट बैंक की राजनीति के लिए विपक्ष के सुर में सुर मिला रहे हैं। अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल लगातार इस मुद्दे को लेकर हमलावर हैं। वह बार-बार बताने का प्रयास कर रही हैं कि ओबीसी आयोग ने भी भर्ती में आरक्षण नियमानुसार देने का फैसला सुनाया था। लेकिन सरकार ने उसे नहीं माना। जानकार मानते हैं कि नई मेरिट सूची से ओबीसी और दलित वर्ग के कई वंचित अभ्यर्थियों को चयन का मौका मिल जाएगा। ओबीसी और दलितों के बीच इसका फायदा लेने में भाजपा सरकार कितनी सफल होगी इसका तो पता नहीं है, लेकिन विपक्ष यह संकेत दे रहा है कि सरकार उसके दबाव में ही यह कर रही है। यदि विपक्ष का दबाव नहीं होता तो सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकती थी। सवर्ण वोट बैंक को नहीं खोना चाहती सरकार बेसिक शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नई मेरिट से सैकड़ों की संख्या में सामान्य वर्ग के शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटक जाएगी। इनमें ब्राह्मण, ठाकुर, वैश्य, कायस्थ और भूमिहार सहित अन्य जातियां शामिल हैं। इन जातियों को भाजपा का परंपरागत वोट बैंक माना जाता है। यदि इन जातियों के शिक्षकों की नौकरी पर संकट आया तो इससे भाजपा के वोट बैंक को बड़ा झटका लग सकता है। वोट बैंक नहीं खोना चाहती सरकार सरकार अपने वोट बैंक को खोना नहीं चाहती है। इसलिए बीच का रास्ता निकाल रही है कि नई मेरिट से ओबीसी और दलित वर्ग के अभ्यर्थी भी चयनित हो जाएं। वहीं इससे प्रभावित होने वाले वर्तमान में कार्यरत अगड़ी और पिछड़ी जाति के किसी शिक्षक की नौकरी भी किसी न किसी रूप में बनी रहे। नई भर्ती अब अटक सकती है बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 85 हजार से अधिक पद खाली हैं। 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती का विवाद चार साल से हाईकोर्ट में चल रहा है। इसी विवाद के चलते सरकार ने नई भर्ती नहीं निकाली। अब हाईकोर्ट ने नए सिरे से मेरिट लिस्ट जारी करने का आदेश दिया है। इस प्रक्रिया को पूरी करने के चक्कर में अब फिर नई भर्ती प्रक्रिया अटक सकती है। भर्ती को लेकर अफसर भी एकराय नहीं 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के परिणाम को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग में शुरू से ही अधिकारी दो फाड़ थे। आईएएस अफसरों का वर्ग मई 2020 में जारी परिणाम में निर्धारित कटऑफ और आरक्षण को सही ठहरा रहा था। वहीं, शिक्षा सेवा संवर्ग के अधिकारी अपने अनुभव के आधार पर उसका विरोध कर रहे थे। वर्तमान में विभाग के महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पहले भी विभागीय मंत्री को अवगत कराया था। ‘दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे सरकार’ भर्ती के दौरान बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी थे। द्विवेदी 2022 में विधानसभा चुनाव हार गए। जिस दौरान भर्ती हुई रेणुका कुमार बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव थीं। रेणुका कुमार अब आईएएस की सेवा से इस्तीफा दे चुकी हैं। विजय किरन आनंद स्कूल शिक्षा महानिदेशक थे। विजय किरन अभी प्रयागराज कुंभ मेला अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। विजय शंकर मिश्र बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यवाहक सचिव थे। पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश चौधरी ने मामले में दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सरकार को उन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, जिनके कारण ओबीसी के अभ्यर्थियों को इतना लंबा संघर्ष करना पड़ा। यदि अधिकारी शुरुआत से ही सही काम करते तो सरकार के लिए अब विकट स्थिति नहीं होती। ये भी पढ़ें… ‘69000 शिक्षक भर्ती का रिजल्ट फिर से जारी करें’:लखनऊ हाईकोर्ट का आदेश- 3 महीने में पालन करें; सरकार बोली- सत्र पूरा होने तक पढ़ाते रहेंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम नए सिरे से जारी करने का आदेश दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग को 3 महीने में नई चयन सूची जारी करनी होगी। हाईकोर्ट के इस आदेश से यूपी सरकार को बड़ा झटका लगा। नई चयन सूची बनने से बीते 4 साल से सेवाएं दे रहे हजारों टीचर नौकरी से बाहर हो जाएंगे। (पढ़ें पूरी खबर) 69 हजार शिक्षक भर्ती पर अखिलेश का केशव पर निशाना:कहा- दर्द देने वाले, दवा देने का दावा न करें; कृपा प्राप्त उपमुख्यमंत्री का बयान साजिशाना यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद सियासत तेज हो गई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नाम लिए बिना डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर निशाना साधा। कहा- युवाओं का दर्द देने वाले अब दवा देने का दावा नहीं करें। इसके तुरंत बाद केशव मौर्य ने भी अखिलेश पर पलटवार किया। उन्होंने कहा- सपा बहादुर अखिलेश यादव कांग्रेस के मोहरा है। उनका PDA बहुत बड़ा धोखा है। (पढ़ें पूरी खबर) हाईकोर्ट ने 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम नए सिरे से जारी करने का आदेश दिया है। सरकार भी इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं करेगी, लेकिन नई मेरिट लिस्ट से सामान्य और ओबीसी वर्ग के जो शिक्षक प्रभावित होंगे उनकी नौकरी नहीं जाएगी। सरकार मेरिट से बाहर होने वाले शिक्षकों को किसी न किसी रूप में शिक्षण कार्य में लगाने का रास्ता तलाश रही है। मामले में बढ़ती राजनीति को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद कमान संभाल ली है। मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए हैं कि किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होगा। सूत्रों के मुताबिक रविवार रात मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में तय हुआ कि नई मेरिट के कारण सामान्य और ओबीसी वर्ग के जो शिक्षक प्रभावित होंगे उनकी नौकरी नहीं जाएगी। सरकार का प्रयास है कि अब इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जाए ताकि विपक्ष के पास कोई मुद्दा न रहे। 31 मार्च तक काम कर सकेंगे प्रभावित शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग जल्द ही हाईकोर्ट के आदेश के तहत 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती की नई मेरिट तैयार करेगा। नई मेरिट शिक्षक भर्ती सेवा नियमावली 1981 और आरक्षण अधिनियम के नियमों के अनुसार ही जारी होगी। नई मेरिट बनने के बाद भी पुराने चयनित शिक्षकों पर असर नहीं पड़ेगा। वह 31 मार्च 2025 तक काम करते रहेंगे। यानी वर्तमान शैक्षिक सत्र में उनकी नौकरी पर कोई संकट नहीं होगा। …तो क्या रास्ता अपनाएगी सरकार उन्हें नौकरी में बनाए रखने के लिए विधिक, वित्तीय और प्रशासनिक परीक्षण के बाद प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। प्रस्ताव को कैबिनेट से भी मंजूर कराया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक सरकार की कोशिश है कि भर्ती से प्रभावित होने वाले शिक्षकों को पहले समायोजित करने का रास्ता निकाला जाए। इसके बाद ही नई मेरिट जारी की जाए। सरकार की सियासी मजबूरी 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है। एक तरफ विपक्ष सरकार को घेर कर ओबीसी व दलित युवाओं को साधने की कोशिश कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर सरकार के सहयोगी दल भी वोट बैंक की राजनीति के लिए विपक्ष के सुर में सुर मिला रहे हैं। अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल लगातार इस मुद्दे को लेकर हमलावर हैं। वह बार-बार बताने का प्रयास कर रही हैं कि ओबीसी आयोग ने भी भर्ती में आरक्षण नियमानुसार देने का फैसला सुनाया था। लेकिन सरकार ने उसे नहीं माना। जानकार मानते हैं कि नई मेरिट सूची से ओबीसी और दलित वर्ग के कई वंचित अभ्यर्थियों को चयन का मौका मिल जाएगा। ओबीसी और दलितों के बीच इसका फायदा लेने में भाजपा सरकार कितनी सफल होगी इसका तो पता नहीं है, लेकिन विपक्ष यह संकेत दे रहा है कि सरकार उसके दबाव में ही यह कर रही है। यदि विपक्ष का दबाव नहीं होता तो सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकती थी। सवर्ण वोट बैंक को नहीं खोना चाहती सरकार बेसिक शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नई मेरिट से सैकड़ों की संख्या में सामान्य वर्ग के शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटक जाएगी। इनमें ब्राह्मण, ठाकुर, वैश्य, कायस्थ और भूमिहार सहित अन्य जातियां शामिल हैं। इन जातियों को भाजपा का परंपरागत वोट बैंक माना जाता है। यदि इन जातियों के शिक्षकों की नौकरी पर संकट आया तो इससे भाजपा के वोट बैंक को बड़ा झटका लग सकता है। वोट बैंक नहीं खोना चाहती सरकार सरकार अपने वोट बैंक को खोना नहीं चाहती है। इसलिए बीच का रास्ता निकाल रही है कि नई मेरिट से ओबीसी और दलित वर्ग के अभ्यर्थी भी चयनित हो जाएं। वहीं इससे प्रभावित होने वाले वर्तमान में कार्यरत अगड़ी और पिछड़ी जाति के किसी शिक्षक की नौकरी भी किसी न किसी रूप में बनी रहे। नई भर्ती अब अटक सकती है बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 85 हजार से अधिक पद खाली हैं। 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती का विवाद चार साल से हाईकोर्ट में चल रहा है। इसी विवाद के चलते सरकार ने नई भर्ती नहीं निकाली। अब हाईकोर्ट ने नए सिरे से मेरिट लिस्ट जारी करने का आदेश दिया है। इस प्रक्रिया को पूरी करने के चक्कर में अब फिर नई भर्ती प्रक्रिया अटक सकती है। भर्ती को लेकर अफसर भी एकराय नहीं 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के परिणाम को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग में शुरू से ही अधिकारी दो फाड़ थे। आईएएस अफसरों का वर्ग मई 2020 में जारी परिणाम में निर्धारित कटऑफ और आरक्षण को सही ठहरा रहा था। वहीं, शिक्षा सेवा संवर्ग के अधिकारी अपने अनुभव के आधार पर उसका विरोध कर रहे थे। वर्तमान में विभाग के महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पहले भी विभागीय मंत्री को अवगत कराया था। ‘दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे सरकार’ भर्ती के दौरान बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी थे। द्विवेदी 2022 में विधानसभा चुनाव हार गए। जिस दौरान भर्ती हुई रेणुका कुमार बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव थीं। रेणुका कुमार अब आईएएस की सेवा से इस्तीफा दे चुकी हैं। विजय किरन आनंद स्कूल शिक्षा महानिदेशक थे। विजय किरन अभी प्रयागराज कुंभ मेला अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। विजय शंकर मिश्र बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यवाहक सचिव थे। पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश चौधरी ने मामले में दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सरकार को उन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, जिनके कारण ओबीसी के अभ्यर्थियों को इतना लंबा संघर्ष करना पड़ा। यदि अधिकारी शुरुआत से ही सही काम करते तो सरकार के लिए अब विकट स्थिति नहीं होती। ये भी पढ़ें… ‘69000 शिक्षक भर्ती का रिजल्ट फिर से जारी करें’:लखनऊ हाईकोर्ट का आदेश- 3 महीने में पालन करें; सरकार बोली- सत्र पूरा होने तक पढ़ाते रहेंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम नए सिरे से जारी करने का आदेश दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग को 3 महीने में नई चयन सूची जारी करनी होगी। हाईकोर्ट के इस आदेश से यूपी सरकार को बड़ा झटका लगा। नई चयन सूची बनने से बीते 4 साल से सेवाएं दे रहे हजारों टीचर नौकरी से बाहर हो जाएंगे। (पढ़ें पूरी खबर) 69 हजार शिक्षक भर्ती पर अखिलेश का केशव पर निशाना:कहा- दर्द देने वाले, दवा देने का दावा न करें; कृपा प्राप्त उपमुख्यमंत्री का बयान साजिशाना यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद सियासत तेज हो गई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नाम लिए बिना डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर निशाना साधा। कहा- युवाओं का दर्द देने वाले अब दवा देने का दावा नहीं करें। इसके तुरंत बाद केशव मौर्य ने भी अखिलेश पर पलटवार किया। उन्होंने कहा- सपा बहादुर अखिलेश यादव कांग्रेस के मोहरा है। उनका PDA बहुत बड़ा धोखा है। (पढ़ें पूरी खबर) उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
हांसी में दो बाइकों की टक्कर:पुलिस कर्मचारी, 8 माह की गर्भवती व पति घायल; डॉक्टरों ने किया महिला का अल्ट्रासाउंड
हांसी में दो बाइकों की टक्कर:पुलिस कर्मचारी, 8 माह की गर्भवती व पति घायल; डॉक्टरों ने किया महिला का अल्ट्रासाउंड हरियाणा के हिसार के हांसी शहर में जींद चुंगी पर दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में गर्भवती महिला, पुलिस कर्मचारी सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जहां डिस्चार्ज कर दिया गया, वहीं पुलिस कर्मी को हिसार रेफर किया गया है। जानकारी अनुसार हांसी में शुक्रवार को जींद चुंगी पर दो बाइक एक दूसरे से टकरा गई। एक बाइक पर शेखपुरा पुलिस चौकी में तैनात एसपीओ वीरेंद्र सिंह सवार था और दूसरी बाइक पर गगन खेड़ी निवासी सोनू व उसकी पत्नी मुस्कान सवार थी। मुस्कान आठ महीने की गर्भवती है। जींद चुंगी पर दोनों बाइक आपस में टकरा गई। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। तभी वहां मौजूद लोगों ने डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही कुछ समय बाद डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। तब तक मोनू अपनी गर्भवती पत्नी को वाहन का प्रबंध करके हांसी के नागरिक अस्पताल में ले आया और इलाज शुरू करवाया। कुछ देर बाद डायल 112 घायल वीरेंद्र सिंह को नागरिक अस्पताल में लेकर आई। डॉक्टरों ने तीनों का इलाज शुरू किया।
मोनू ने बताया कि डॉक्टरों ने आते ही उनकी पत्नी का अल्ट्रासाउंड करवाया। रिपोर्ट सामान्य आने पर डिस्चार्ज कर दिया। वहीं पुलिस कर्मचारी को हिसार रेफर कर दिया। डायल 112 पर तैनात एसपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 38 मिनट पर इस हादसे की सूचना मिली थी। सूचना मिलते वे मौके पर पहुंच गए। मौके पर उन्हें घायल एसपीओ वीरेंद्र सिंह मिले वे उन्हें लेकर तुरंत हांसी नागरिक अस्पताल में आए और इलाज शुरू करवाया।
रोहिंग्या हटाओ देश बचाओ आंदोलन को लेकर जनआक्रोश रैली आज:गुलाब बाड़ी से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा हिंदू संगठन करेंगे पैदल मार्च
रोहिंग्या हटाओ देश बचाओ आंदोलन को लेकर जनआक्रोश रैली आज:गुलाब बाड़ी से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा हिंदू संगठन करेंगे पैदल मार्च हिंदू वादी संगठनों द्वारा रोहिंग्या हटाओ देश बचाओ आंदोलन को लेकर 1 सितंबर रविवार को में हिंदू जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया है। इसमें गुलाब बाड़ी से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा तक पैदल मार्च होगा।मार्च की समाप्ति पर एक सभा होगी।इस पूरे कायक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।कार्यक्रम में करीब 500 लोगों के शामिल होने का दावा किया गया है। सरकार से मांग है कि वह हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाए-यश पाठक मित्र मंच की युवा शाखा के प्रमुख यश पाठक ने बताया कि सुबह 11 बजे रैली निकलेगी।यह रैली बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न को लेकर शांति पूर्ण रैली का आयोजन किया गया है।उन्होंने कहा कि बांग्लादेश ही नहीं पाकिस्तान,अफगानिस्तान सहित जम्मू- कश्मीर में हिंदुओं का उत्पीड़न जग जग जाहिर है।अब हिंदुओं का उत्पीड़न किसी भी दशा में होने नहीं दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि हमारी भारत सरकार से मांग है कि वह हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाए। सीएम योगी के बयान कि हिंदू बंटेगा तो कटेगा का जोरदार समर्थन-शरद पाठक बाबा मित्र मंत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पाठक बाबा ने कहा कि खालिदा जिया ने कहा है कि बांग्लादेश हिंदू राष्ट्र है।हिंदू या तो धर्म परिवर्तन कर लें।या यहां से चले जाएं।उनके इस बयान का हम सब जोरदार विरोध करते हैं।वहां पहले 23 प्रतिशत हिंदू थे आज 5 प्रतिशत बच कर रह गए हैं।उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से हम बाँगलादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग करते हैं। शरद पाठक बाबा ने सीएम योगी के बयान कि हिंदू बंटेगा तो कटेगा का जोरदार समर्थन किया।उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने एक वाक्य में सब कुछ कह दिया है।अभी भी हिंदू एकजुट हो जाएं नहीं तो उनका भविष्य ठीक नहीं रहेगा।बाबा ने कहा कि अयोध्या के बाद हिंदू जन आक्रोश रैली जहां-जहां जरूरत होगी।पूरे देश में निकाली जाएगी। बताते चले कि धर्म सेना,हिंदू महासभा आदि संगठन मित्र मंच के साथ इस आंदोलन को कर रहे हैं।इसके लिए मित्र मंच के प्रमुख शरद पाठक बाबा के आवास पर दो बार बैठक भी हो गई हैं। हिंदू महासभा के प्रवक्ता मनीष पांडेय ने सभी हिंदू संगठनों से इस रैली में शामिल होने की बात कही है।
New Year 2025 पर यूपी में न करें ये काम नहीं तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा, पुलिस ने जारी किए निर्देश
New Year 2025 पर यूपी में न करें ये काम नहीं तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा, पुलिस ने जारी किए निर्देश <p style=”text-align: justify;”><strong>Happy New Year 2025: </strong>नए साल को लेकर हर तरफ तैयारियां जोरों से चल रही है. 31 दिसंबर की रात नए साल की पूर्व संध्या पर तरह-तरह का आयोजन पूरे देश भर में होने वाले हैं . इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में आयोजनों के दौरान और आयोजनों में नशा कर हंगामा करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आने वाली है. उत्तर प्रदेश के सभी संवेदनशील स्थान इसको लेकर चिन्हित कर लिए गए हैं. वहीं यहां पर डिप्टी एसपी और एसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहने वाली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नए साल को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नर, आईजी, डीआईजी और कप्तानों को निर्देश जारी किया है. निर्देश में कहा गया है कि सभी जिलों में जहां-जहां भी नए साल के आयोजन हो रहे हो चाहे वह होटल हों,क्लब हों या मनोरंजन गृह हों उन भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं. वही शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं . इसके साथ ही पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में 31 दिसंबर को फ्लैग मार्च भी निकाले जाने का निर्देश दिए गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीजीपी ने अपने आदेश में महिलाओं की सुरक्षा को भी ध्यान रखने की बात कही है जिसमें पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके साथ ही यूपी 112 के पुलिसकर्मियों को भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मंदिरों की होगी ड्रोन से निगरानी <br /></strong>डीजीपी ने धार्मिक स्थलों पर भी अतिरिक्त सुरक्षा लगाने के निर्देश दिए हैं और कहा गया है कि नए साल पर धार्मिक स्थानों पर भी काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं ऐसी स्थिति में इन जगहों पर ट्रैफिक व्यवस्था के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए और प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों पर ड्रोन से भी निगरानी कराई जाए. इसके साथ ही इन जगहों के सीसीटीवी कैमरे चेक कर लिए जाएं कि सब चालू हालत में रहे .इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखने के निर्देश के साथ आपत्तिजनक पोस्ट और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जगह-जगह पर होगी चेकिंग<br /></strong>31 की रात जगह-जगह पर चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं . वहीं सड़कों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाला के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं जगह-जगह पर ब्रेथ एनालाइसर से चेकिंग के लिए कहा गया है और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई है.</p>