<p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjay Nishad News:</strong> यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने पुलिसवालों को लेकर दिए अपने विवादित बयान पर सफाई दी है. मंत्री ने कहा कि उनके बयान को गलत तरह से पेश किया गया है. योगी सरकार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से मेंटेन हैं. जबकि समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में तो आए दिन दंगे होते रहते थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल संजय निषाद ने सुल्तानपुर में अपनी पार्टी के कार्यक्रम में पुलिसवालों को लेकर विवादित बयान दिया था उन्होंने कहा कि वो यहां तक ऐसे ही नहीं पहुंचे हैं. सात दारोगा का हाथ-पैर तुड़वाकर और उनको गड्ढे में फेंकवाकर यहां तक पहुंचे हैं. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद इसे लेकर सियासी बवाल छिड़ गया था. विपक्षी दलों ने इसे लेकर मंत्री को निशाने पर लिया, जिसके बाद अब संजय निषाद ने अपने बयान पर सफ़ाई दी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संजय निषाद ने दी बयान पर सफाई</strong><br />संजय निषाद ने कहा कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया. लोग सच्चाई में नहीं जानते हैं रि कब किस परिपेक्ष में कौन सी बात कही गई, यह समझना चाहिए. जब रक्षक भक्षक बन जाएगा तो लोगों को आत्मरक्षा में कदम उठाने पड़ते हैं. यह भी कहा कि उन्होंने जो बयान दिया वह आत्मरक्षा की बातें थी हमारे लोगों पर गोरखपुर में रेलवे के आंदोलन के दौरान यूपी पुलिस ने गोली चलाई थी, फर्जी मुकदमे दर्ज किए थे जो गलत था उनका बयान इसी परिपेक्ष में था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>[yt]https://www.youtube.com/watch?v=4xOT-Df5tW4[/yt]</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जो गलत है उसे पकड़ा जाए न्यायालय तय करेगा की कौन गलत है या नहीं है. पढ़ने वाले बच्चों को फंसा कर उनका करियर खराब किया जाता है उनके कहने का आशय था कि रक्षक ही भक्षक बन जाता है तो आत्मरक्षा में ऐसे कदम उठाने पड़ते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>समाजवादी पार्टी पर किया पलटवार</strong><br />संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के अपराधी कुछ लोग तो ऊपर चले गए, कुछ जेल चले गए और बाकी जो बचे थे वह प्रदेश छोड़कर चले गए. सपा की सरकार में आए दिन दंगा फसाद होते थे. हिंदू मुसलमान दंगे होते थे महीने महीने दुकान बंद रहती थी. गरीब खाने के लिए मरता था लेकिन आज योगी जी की सरकार में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन है. लेकिन आज कुछ ऐसे अधिकारी हैं जो माहौल खराब करते हैं वह विपक्ष को बोलने का मौका देते हैं. बाकी सब ठीक चल रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/meerut-saurabh-rajput-murder-case-related-muskan-dance-new-video-viral-watch-2908244″>मेरठ सौरभ हत्याकांड: कातिल मुस्कान का नया वीडियो आया सामने, इस शख्स के साथ पार्टी में जमकर कर रही हैं डांस</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjay Nishad News:</strong> यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने पुलिसवालों को लेकर दिए अपने विवादित बयान पर सफाई दी है. मंत्री ने कहा कि उनके बयान को गलत तरह से पेश किया गया है. योगी सरकार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से मेंटेन हैं. जबकि समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में तो आए दिन दंगे होते रहते थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल संजय निषाद ने सुल्तानपुर में अपनी पार्टी के कार्यक्रम में पुलिसवालों को लेकर विवादित बयान दिया था उन्होंने कहा कि वो यहां तक ऐसे ही नहीं पहुंचे हैं. सात दारोगा का हाथ-पैर तुड़वाकर और उनको गड्ढे में फेंकवाकर यहां तक पहुंचे हैं. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद इसे लेकर सियासी बवाल छिड़ गया था. विपक्षी दलों ने इसे लेकर मंत्री को निशाने पर लिया, जिसके बाद अब संजय निषाद ने अपने बयान पर सफ़ाई दी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संजय निषाद ने दी बयान पर सफाई</strong><br />संजय निषाद ने कहा कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया. लोग सच्चाई में नहीं जानते हैं रि कब किस परिपेक्ष में कौन सी बात कही गई, यह समझना चाहिए. जब रक्षक भक्षक बन जाएगा तो लोगों को आत्मरक्षा में कदम उठाने पड़ते हैं. यह भी कहा कि उन्होंने जो बयान दिया वह आत्मरक्षा की बातें थी हमारे लोगों पर गोरखपुर में रेलवे के आंदोलन के दौरान यूपी पुलिस ने गोली चलाई थी, फर्जी मुकदमे दर्ज किए थे जो गलत था उनका बयान इसी परिपेक्ष में था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>[yt]https://www.youtube.com/watch?v=4xOT-Df5tW4[/yt]</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जो गलत है उसे पकड़ा जाए न्यायालय तय करेगा की कौन गलत है या नहीं है. पढ़ने वाले बच्चों को फंसा कर उनका करियर खराब किया जाता है उनके कहने का आशय था कि रक्षक ही भक्षक बन जाता है तो आत्मरक्षा में ऐसे कदम उठाने पड़ते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>समाजवादी पार्टी पर किया पलटवार</strong><br />संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के अपराधी कुछ लोग तो ऊपर चले गए, कुछ जेल चले गए और बाकी जो बचे थे वह प्रदेश छोड़कर चले गए. सपा की सरकार में आए दिन दंगा फसाद होते थे. हिंदू मुसलमान दंगे होते थे महीने महीने दुकान बंद रहती थी. गरीब खाने के लिए मरता था लेकिन आज योगी जी की सरकार में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन है. लेकिन आज कुछ ऐसे अधिकारी हैं जो माहौल खराब करते हैं वह विपक्ष को बोलने का मौका देते हैं. बाकी सब ठीक चल रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/meerut-saurabh-rajput-murder-case-related-muskan-dance-new-video-viral-watch-2908244″>मेरठ सौरभ हत्याकांड: कातिल मुस्कान का नया वीडियो आया सामने, इस शख्स के साथ पार्टी में जमकर कर रही हैं डांस</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड महेंद्र भट्ट पर हरक सिंह रावत का तीखा हमला, कहा- ‘बंदर के सिर पर टोपी रख दो तो वो नाचने लगता है’
7 दारोगाओं के हाथ पैर तोड़ने वाले बयान पर संजय निषाद ने दी सफाई, बताया- क्यों कही ये बात?
